Top 7 TV Gossips: पर्दे पर आलिया भट्ट की मां बनने से अंकिता लोखंडे ने किया इंकार, फिर ट्रोल हुईं दीपिका कक्कड़

Top 7 TV Gossips 19 March, 2025: टीवी से आज भी कई बड़ी खबरें सुनने को मिल रही हैं। जहां अंकिता लोखंडे ने पर्दे पर आलिया भट्ट की मां बनने से साफ इंकार कर दिया है। वहीं दीपिका कक्कड़ ट्रोल्स के हत्थे चढ़ी हैं।

19 मार्च से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें
01 / 08

19 मार्च से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें

Top 7 TV Gossips 19 March, 2025: टीवी का गलियारा रोज की तरह आज भी बड़ी खबरों से भरा हुआ है। अंकिता लोखंडे से लेकर दीपिका कक्कड़ जैसे कई सितारे सुर्खियां बटोर रहे हैं। 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' छोड़ते हुए दीपिका कक्कड़ भावुक हो गईं, लेकिन उन्हें रोता देख लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। दूसरी ओर अंकिता लोखंडे ने पर्दे पर आलिया भट्ट की मां बनने से साफ इंकार कर दिया है। इसी तरह की कई बड़ी खबरें लेकर आज हम आपके पास आए हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन खबरों पर-

ब्रेकअप रूमर्स के बीच अविनाश मिश्रा ने कहा फैंस का शुक्रिया
02 / 08

ब्रेकअप रूमर्स के बीच अविनाश मिश्रा ने कहा फैंस का शुक्रिया

अविनाश मिश्रा हाल ही में भाविका शर्मा के कारण चर्चा में आ गए हैं। दरअसल, एक्ट्रेस ने अचानक ने उन्हें अनफॉलो कर दिया, साथ ही सोशल मीडिया पर क्रिप्टिक पोस्ट भी शेयर की। लेकिन अविनाश मिश्रा के फैंस इस दौरान उनका सहारा बने। ऐसे में अविनाश ने अपने फैंस का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा, "सभी अविनाशियन्स को, हर नकारात्मकता की ओर आप लोगों का कभी न हारने वाला जज्बा और तेवर देखकर मैं खुश हूं।"

अंकिता लोखंडे ने आलिया भट्ट की मां का रोल निभाने से किया इंकार
03 / 08

अंकिता लोखंडे ने आलिया भट्ट की मां का रोल निभाने से किया इंकार

एल्विश यादव ने अपने शो में अंकिता लोखंडे से पूछा कि विकिपीडिया आपकी उम्र 40 बताता है तो आप आलिया भट्ट की मां का रोल निभाओगे। इसपर एक्ट्रेस ने कहा कि मैं 'पवित्र रिश्ता' में बहुत बड़े-बड़े बच्चों की मां बन चुकी हूं। लेकिन अंकिता ने आलिया भट्ट की मां बनने से इंकार कर दिया। एक्ट्रेस ने कहा कि मैं आलिया भट्ट की मां बिल्कुल भी नहीं लगती।

फिर ट्रोल्स के हत्थे चढ़ीं दीपिका कक्कड़
04 / 08

फिर ट्रोल्स के हत्थे चढ़ीं दीपिका कक्कड़

दीपिका कक्कड़ ने 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' को अलविदा कह दिया है। उन्होंने हाथ में लगी चोट के कारण 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' को बीच में ही अलविदा कह दिया। शो से जाते-जाते एक्ट्रेस भावुक हो गईं। लेकिन ट्रोल्स ने उन्हें आड़े हाथों लेने में कोई कसर नहीं छोड़ी। एक यूजर ने लिखा, "घर जाकर कैसे ठीक हो गई ये?" दूसरे यूजर ने लिखा, "घर में तो रोज खाना बना रही है अच्छे थे।" तीसरे यूजर ने लिखा, "पूरा सीरियल बनाकर रखा है।"

खतरों के खिलाड़ी 15 में नजर आएंगी एरिका फर्नांडिस
05 / 08

'खतरों के खिलाड़ी 15' में नजर आएंगी एरिका फर्नांडिस

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस को हाल ही में 'खतरों के खिलाड़ी 15' के लिए अप्रोच किया गया है। हालांकि एक्ट्रेस शो का हिस्सा बनेंगी या नहीं, इस बात पर अभी तक कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं हुई है।

टीवी पर वापसी करेंगी उर्वशी ढोलकिया
06 / 08

टीवी पर वापसी करेंगी उर्वशी ढोलकिया

टीवी की कोमोलिका यानी उर्वशी ढोलकिया छोटे पर्दे पर वापसी के लिए तैयार हैं। बताया जा रहा है कि उर्वशी ढोलकिया 'पुष्पा इंपॉसिबल' में बतौर देवी सिंह शेखावत नजर आएंगी। इस बारे में एक्ट्रेस ने कहा, "पुष्पा इम्पॉसिबल' में वापसी बिल्कुल घर वापसी की तरह लग रही है। देवी हमेशा से मजबूत, स्वतंत्र महिला रही है, जिसने सच का साथ दिया है। वो पुष्पा का समर्थन करने के लिए वापिस लौट आई है।"

बेटी अपने साथ काम पर लेकर आती हैं शिल्पा सकलानी
07 / 08

बेटी अपने साथ काम पर लेकर आती हैं शिल्पा सकलानी

शिल्पा सकलानी इन दिनों 'परिणीति' में नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने टेली टॉक संग बातचीत में बताया कि उन्होंने और अपूर्व अग्निहोत्री ने नियम बनाया है कि जब तक उनकी बेटी 4 साल की नहीं हो जाती, कोई भी उसे अकेला नहीं छोड़ेगा। शिल्पा ने बताया कि 'परिणीति' में कदम रखने से पहले मेकर्स के सामने उन्होंने शर्त रखी थी कि उनकी बेटी शो पर रोज उनके साथ आएगी।

शब्बीर आहलुवालिया ने फैमिलीपंती से पीछे खींचे कदम
08 / 08

शब्बीर आहलुवालिया ने 'फैमिलीपंती' से पीछे खींचे कदम

शब्बीर आहलुवालिया जल्द ही 'फैमिलीपंती' में नजर आने वाले थे। लेकिन खबर आ रही है कि शो को कुछ वक्त के लिए टाल दिया गया है। वहीं एक्टर ने भी इस शो से हाथ पीछे खींचने का फैसला किया है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited