Top 7 TV Gossips: अविनाश संग नाम जुड़ने पर भड़कीं ईशा की मम्मी, 'झनक' में हुई इस हैंडसम हंक की एंट्री

Top 7 TV Gossips 2 January, 2025: टीवी का गलियारा रोज की तरह आज भी बड़ी खबरों से भरा हुआ है। जहां एक तरफ ईशा सिंह की मम्मी ने बेटी का नाम अविनाश मिश्रा और शालीन भनोट संग जुड़ने पर नाराजगी जाहिर की। वहीं 'झनक' में कुणाल वर्मा की एंट्री हुई है।

2 जनवरी से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें
01 / 08

2 जनवरी से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें

Top 7 TV Gossips 2 January, 2025: टीवी की दुनिया से हमेशा ही बड़ी खबरें सुनाई देती हैं। आज भी टीवी का गलियारा पूरी तरह से बड़ी खबरों से भरा हुआ है। जहां एक तरफ ईशा सिंह की मम्मी ने उनकी बेटी का नाम शालीन भनोट और अविनाश मिश्रा से जुड़ने पर नाराजगी जाहिर की है। वहीं दूसरी ओर 'झनक' में नई एंट्री होने वाली है, जो कहानी का रुख बदल सकती है। इसके अलावा 'बिग बॉस 18' में दो सुपरस्टार्स एंट्री करते दिखाई देंगे। इसी तरह की कई बड़ी खबरें लेकर आज हम आपके पास आए हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन सितारों पर-और पढ़ें

पायल रोहतगी ने लगाया राहुल महाजन पर आरोप
02 / 08

पायल रोहतगी ने लगाया राहुल महाजन पर आरोप

पायल रोहतगी ने हाल ही में राहुल महाजन पर मारपीट का आरोप लगाया है। पायल रोहतगी ने बताया कि डेटिंग के दौरान राहुल ने दो बार उनके ऊपर हाथ उठाया था। एक्ट्रेस ने इस बारे में कहा, "उन्होंने दो मार मुझपर हाथ उठाया। एक बार तो उन्होंने मेरा सिर दरवाजे पर मार दिया था। जब राहुल गुस्से में होते हैं तो वो अपना आपा खो देते हैं।"और पढ़ें

ब्लू साड़ी में अविका गौर ने दिखाई खूबसूरती
03 / 08

ब्लू साड़ी में अविका गौर ने दिखाई खूबसूरती

'बालिका वधू' से सबके दिलों पर राज करने वाली अविका गौर दिन पर दिन और खूबसूरत होती जा रही हैं। हाल ही में उनकी कुछ फोटोज सामने आई हैं, जिसमें वह ब्लू साड़ी में हद से ज्यादा खूबसूरत लगीं।

TMKOC में दयाबेन की वापसी पर बोले असित मोदी
04 / 08

TMKOC में दयाबेन की वापसी पर बोले असित मोदी

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में बीते काफी वक्त से दयाबेन की वापसी नहीं हुई है। इसपर अब असित मोदी ने कहा, "दयाबेन को वापिस लाना जरूरी है, मुझे भी उनकी याद आती है। कई बार चीजें ऐसी हो जाती हैं कि उसमें देरी हो जाती है। 2024 में चुनाव थे, आईपीएल था, वर्ल्ड कप के मैच थे और बारिश का मौसम था।" हालांकि असित मोदी ने ये साफ कर दिया कि दिशा वकानी शो में अभी वापसी नहीं कर सकती हैं।और पढ़ें

अविनाश मिश्रा और शालीन भनोट संग ईशा सिंह का नाम जुड़ने पर बोलीं एक्ट्रेस की मम्मी
05 / 08

अविनाश मिश्रा और शालीन भनोट संग ईशा सिंह का नाम जुड़ने पर बोलीं एक्ट्रेस की मम्मी

'बिग बॉस 18' में ईशा सिंह का नाम अविनाश मिश्रा के साथ तो जुड़ ही रहा है। साथ ही शालीन भनोट का नाम भी एक्ट्रेस संग जोड़ा गया। इसपर चुप्पी तोड़ते हुए ईशा सिंह की मम्मी ने कहा, "मुझे ये पसंद नहीं आया। ऐसा लग रहा था कि वो जबरदस्ती ये कर रहे हैं। अगर वो कह रही है कि उनके बीच कुछ नहीं है और वो सिर्फ दोस्त हैं तब भी उसपर दबाव बनाया जा रहा है।"और पढ़ें

झनक में हुई इस हैंडसम हंक की एंट्री
06 / 08

'झनक' में हुई इस हैंडसम हंक की एंट्री

'झनक' को टीआरपी में टॉप पर ले जाने के लिए मेकर्स जद्दोजहद कर रहे हैं। शो में लीप तो आ चुका है, साथ ही अब एक नए एक्टर की एंट्री भी होने वाली है। वो एक्टर कोई और नहीं बल्कि कुणाल वर्मा हैं, जो झनक के पति के रूप में नजर आएंगे।

मनी लॉन्ड्रिंग केस पर पूजा बनर्जी ने तोड़ी चुप्पी
07 / 08

मनी लॉन्ड्रिंग केस पर पूजा बनर्जी ने तोड़ी चुप्पी

पूजा बनर्जी का नाम मनी लॉन्ड्रिंग केस में सामने आया था। लेकिन अब उन्होंने पोस्ट शेयर कर मामले पर चुप्पी तोड़ी है। पूजा बनर्जी ने कहा, "मनी लॉन्ड्रिंग केस में मुझपर झूठा इल्जाम लगाया गया। मेरी तस्वीर और नाम के साथ सभी मीडिया पेज पर वो न्यूज वायरल हुई।" पूजा बनर्जी ने बताया कि वो साउथ अफ्रीका में थीं, जिसकी वजह से मामले पर बात नहीं कर पाईं। पूजा का कहना है कि उन्होंने कुछ मीडिया पर्सन से बात करने की कोशिश की, लेकिन कुछ लोगों ने उनकी बात तक नहीं सुनी। पूजा बनर्जी का कहना है कि इस फेक खबर से उनके परिवार को भी चोट पहुंची है।और पढ़ें

बिग बॉस 18 का हिस्सा बनेंगे राम चरण और कियारा आडवाणी
08 / 08

'बिग बॉस 18' का हिस्सा बनेंगे राम चरण और कियारा आडवाणी

'बिग बॉस 18' को लेकर खबर आ रही है कि एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और राम चरण शो में अपनी मूवी 'गेम चेंजर' के प्रमोशन के लिए नजर आ सकते हैं। उनके अलावा सोनू सूद का नाम भी सामने आ रहा है, जो वीकेंड का वार पर 'बिग बॉस 18' की शोभा बढ़ाएंगे।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited