Top 7 TV Gossips: मुनव्वर-एल्विश ने साथ में किया रोमांटिक डांस, कैंसर में भी हिना खान की नजाकत ने जीता दिल

Top 7 TV Gossips 2 November 2024: टीवी से आज कई बड़ी खबरें सुनने को मिल रही हैं। जहां एक तरफ रुपाली गांगुली ने प्रेग्नेंसी के बाद की तकलीफें साझा की हैं। वहीं दूसरी ओर मुनव्वर फारूकी ने एल्विश यादव के साथ रोमांटिक डांस किया। दोनों 'केसरिया' पर डांस करते नजर आए।

2 नवंबर से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें
01 / 08

2 नवंबर से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें

Top 7 TV Gossips 2 November 2024: टीवी का गलियारा आज भी कई बड़ी खबरों से भरा पड़ा है। आए दिन टीवी स्टार्स और इसके सीरियल सुर्खियों में बने रहते हैं। आज का हाल भी कुछ ऐसा ही नजर आ रहा है। जहां एक तरफ मुनव्वर फारूकी और एल्विश यादव साथ में रोमांटिक डांस करते नजर आए। वहीं दूसरी ओर हिना खान ने अपनी नजाकत से दिल जीत लिया है। इससे इतर रुपाली गांगुली ने प्रेग्नेंसी के बाद झेलने वाली तकलीफों को जाहिर किया है। तो चलिए एक नजर डालते हैं टीवी से जुड़ी 7 बड़ी खबरों पर-और पढ़ें

फौजी 2 का ट्रेलर हुआ रिलीज
02 / 08

'फौजी 2' का ट्रेलर हुआ रिलीज

विक्की जैन द्वारा को-प्रोड्यूस किये जा रहे 'फौजी 2' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। संदीप सिंह ने ट्रेलर को खास शाहरुख खान के जन्मदिन पर रिलीज किया है, जिसने देखते ही देखते सबका ध्यान खींच लिया। बता दें कि 'फौजी 2' 18 नवंबर को टीवी पर दस्तक देगा।

नायरा बनर्जी ने की श्रुतिका अर्जुन की तारीफ
03 / 08

नायरा बनर्जी ने की श्रुतिका अर्जुन की तारीफ

'बिग बॉस 18' से आईं नायरा बनर्जी ने श्रुतिका अर्जुन की तारीफों के पुल बांध दिये हैं। उन्होंने ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने श्रुतिका अर्जुन को लेकर लिखा, "कल का एपिसोड देखा और कहना पड़ेगा कि श्रुतिका अर्जुन आगे तक जाएंगी। इन्होंने शो पर कब्जा कर लिया। इनपर हमें गर्व है। इन्होंने सम्मान के महत्व को बखूबी बताया और ये किसी किसी के लिए नहीं होना चाहिए। किसी ने कहा था और इसने कर दिखाया।"और पढ़ें

मुनव्वर फारूकी और एल्विश यादव ने किया रोमांटिक डांस
04 / 08

मुनव्वर फारूकी और एल्विश यादव ने किया रोमांटिक डांस

मुनव्वर फारूकी और एल्विश यादव का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों रणबीर कपूर के 'केसरिया' पर डांस करते नजर आए। दोनों की केमिस्ट्री देख फैंस भी खूब तारीफ कर रहे हैं।

एनर्जी ड्रिंक की कंपनी पर फूटा कुशाल टंडन का गुस्सा
05 / 08

एनर्जी ड्रिंक की कंपनी पर फूटा कुशाल टंडन का गुस्सा

कुशाल टंडन ने एनर्जी ड्रिंक का ब्रांड एंडोर्समेंट किया था, जिसके लिए उन्हें अभी तक पैसे नहीं मिले हैं। इसपर नाराजगी जाहिर करते हुए कुशाल ने कहा, "मुझे पिछले दो महीनों से मेरी पेमेंट नहीं मिली है। जो चेक तुमने मुझे दिया था, वो भी बाउंस हो गया है और किसी भी कलाकार को उनकी पेमेंट नहीं मिली।" कुशाल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में कंपनी को भी टैग किया।और पढ़ें

लहंगे में प्यारी लगीं ऐश्वर्या शर्मा
06 / 08

लहंगे में प्यारी लगीं ऐश्वर्या शर्मा

ऐश्वर्या शर्मा ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह गोल्डन कलर के लहंगे में नजर आईं। इन तस्वीरों में ऐश्वर्या शर्मा का बेहद ग्लैमरस अंदाज देखने को मिला।

हिना खान की नजाकत पर फिसला दिल
07 / 08

हिना खान की नजाकत पर फिसला दिल

हिना खान ने अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह दुल्हन की तरह तैयार नजर आईं। इस वीडियो में हिना खान ने बड़ी सी मुस्कान के साथ पोज दिया, साथ ही अपनी एक्साइटमेंट भी जाहिर की।

मां बनने के बाद रुपाली गांगुली ने झेली थीं तकलीफें
08 / 08

मां बनने के बाद रुपाली गांगुली ने झेली थीं तकलीफें

रुपाली गांगुली ने बताया था कि प्रेग्नेंसी के बाद उन्हें काफी परेशानी झेलनी पड़ी थीं। खासतौर पर उनका वजन काफी बढ़ गया था। एक्ट्रेस ने कहा, "मेरी वेस्टलाइन 24-25 से सीधा 40 पहुंच गई थी। आप अपने आप को शीशे में देखना बंद कर दोगे।"

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited