Top 7 TV Gossips: 70 साल के गोविंद नामदेव पर आया 30 वर्षीय शिवांगी का दिल? BB 18 से कटा दिग्विजय का पत्ता

Top 7 TV Gossips 20 December 2024: टीवी का गलियारा रोज की तरह आज भी कई बड़ी खबरों से भरा पड़ा है। जहां एक तरफ शिवांगी वर्मा की गोविंद नामदेव के साथ फोटो वायरल हो रही है, जिसे लेकर उनकी डेटिंग की अटकलें लग रही हैं। वहीं 'बिग बॉस 18' से दिग्विजय सिंह राठी का पत्ता कट चुका है।

01 / 08
Share

20 दिसंबर से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें

Top 7 TV Gossips 20 December 2024: टीवी की दुनिया रोज की तरह आज भी कई बड़ी खबरों से भरी हुई है। जहां एक तरफ एक्ट्रेस शिवांगी वर्मा को लेकर अटकलें लग रही हैं कि वह गोविंद नामदेव को डेट कर रही हैं। वहीं दूसरी ओर 'बिग बॉस 18' से दिग्विजय सिंह राठी का पत्ता कट चुका है। इससे इतर शिवांगी जोशी अबू धाबी में एंजॉय करती नजर आ रही हैं। इसी तरह की कई बड़ी खबरें लेकर आज हम आपके पास आए हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन खबरों पर-और पढ़ें

02 / 08
Share

तलाक की खबरों के बीच प्रिंस-युविका ने मनाया बेटी का जन्मदिन

प्रिंस नरुला और युविका चौधरी की लाडली दो महीने की पूरी हो गई है। दोनों ने अपने बीच की अनबन भूलकर बेटी का दो महीने का जन्मदिन मनाया। प्रिंस नरुला और युविका चौधरी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी शेयर की, लेकिन दोनों ही पोस्ट में वे एक साथ नजर नहीं आए।और पढ़ें

03 / 08
Share

'बिग बॉस 18' से कटा दिग्विजय सिंह राठी का पत्ता

'बिग बॉस 18' से दिग्विजय सिंह राठी का पत्ता कट गया है। श्रुतिका अर्जुन ने उन्हें 1 से 13 तक की रैंकिंग में 11वें नंबर पर रखा। वहीं बॉटम 6 में मौजूद लोगों में से सबसे ज्यादा लोगों ने दिग्विजय राठी को निकालने के लिए वोट दिये। दिग्विजय राठी के एविक्शन पर दर्शकों ने आपत्ति जाहिर की है।और पढ़ें

04 / 08
Share

सेलिब्रिटी मास्टरशेफ को लेकर तेजस्वी प्रकाश ने तोड़ी चुप्पी

तेजस्वी प्रकाश जल्द ही 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में नजर आने वाली हैं। हाल ही में उन्होंने शो पर चुप्पी तोड़ी और कहा, "रियलिटी टीवी शो ने मुझे निडर बनाया, लेकिन नेशनल टीवी पर कुकिंग करना अलग ही स्तर की बात है। मुझे लगता है कि खाना प्यार की एक भाषा है और मैंने तय किया है इसमें दिल से काम करने का, जिससे मैं दर्शकों को इंप्रेस कर सकूं। उम्मीद करती हूं कि ये सफलता की रेसिपी होगी।"और पढ़ें

05 / 08
Share

70 वर्षीय गोविंद नामदेव को डेट कर रही हैं शिवांगी वर्मा?

एक्ट्रेस शिवांगी वर्मा ने हाल ही में गोविंद नामदेव के साथ फोटो शेयर की और लिखा, "प्यार कोई उम्र और सीमा नहीं देखता।" इस पोस्ट के बाद अटकलें लगने लगीं कि दोनों एक-दूजे को डेट कर रहे हैं। हालांकि गोविंद नामदेव ने बताया कि वे एक मूवी में काम कर रहे हैं, जिसमें दोनों को रोमांटिक रूप से साथ दिखाया गया है। और पढ़ें

06 / 08
Share

मोनोकिनी पहन आशा नेगी ने समंदर में लगाया गोता

आशा नेगी भी सुरभि ज्योति के साथ इन दिनों मालदीव में मौजूद हैं। हाल ही में उन्होंने एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह मोनोकिनी पहन पूल में एंजॉय करती नजर आीं। आशा नेगी की इन फोटोज पर फैंस भी प्यार लुटा रहे हैं।और पढ़ें

07 / 08
Share

top 7 tv gossips (368)

08 / 08
Share

top 7 tv gossips (369)