Top 7 TV Gossips: 'शिव शक्ति' फेम योगेश महाजन का हुआ निधन, BB 18 में करण की जीत पर विवियन ने कही बड़ी बात

Top 7 TV Gossips 20 January, 2025: टीवी का गलियारा रोजाना ही बड़ी खबरों से भरा रहता है। आज का हाल भी कुछ ऐसा ही नजर आ रहा है। जहां एक तरफ 'शिव शक्ति: तप त्याग तांडव' फेम योगेश महाजन का निधन हो गया है। वहीं विवियन डीसेना ने करण वीर मेहरा की जीत पर चुप्पी तोड़ी है।

20 जनवरी से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें
01 / 08

20 जनवरी से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें

Top 7 TV Gossips 20 January, 2025: टीवी की दुनिया में आए दिन ऐसा कुछ न कुछ होता है, जो लोगों को हैरान कर देता है। आज भी टीवी से कई बड़ी खबरें सुनने को मिल रही हैं। जहां एक तरफ 'शिव शक्ति: तप त्याग तांडव' फेम योगेश महाजन का निधन हो गया है। वहीं दूसरी ओर 'बिग बॉस 18' में करण वीर मेहरा की जीत पर विवियन डीसेना ने चुप्पी तोड़ी है। इससे इतर जैस्मिन भसीन और अली गोनी को हाल ही में लीलावति अस्पताल के बाहर स्पॉट किया गया है। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन खबरों पर-और पढ़ें

जैस्मिन भसीन के साथ लीलावति अस्पताल पहुंचे अली गोनी
02 / 08

जैस्मिन भसीन के साथ लीलावति अस्पताल पहुंचे अली गोनी

अली गोनी और जैस्मिन भसीन को हाल ही में लीलावति अस्पताल के बाहर स्पॉट किया गया। उन्हें अस्पताल के बाहर देख फैंस की चिंता बढ़ गई है। उन्हें लेकर फैंस दुआ कर रहे हैं कि अली गोनी और जैस्मिन भसीन के परिवार में सब ठीक हो।

शिव शक्ति तप त्याग तांडव एक्टर योगेश महाजन का हुआ निधन
03 / 08

'शिव शक्ति: तप त्याग तांडव' एक्टर योगेश महाजन का हुआ निधन

'शिव शक्ति: तप त्याग तांडव' फेम योगेश महाजन का निधन हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल का दौरा पड़ने से योगेश महाजन की मौत हुई है। वह अपने फ्लैट पर बेसुध पाए गए थे। वहीं आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

करण वीर मेहरा की जीत पर शहनाज गिल और गौतम गुलाटी ने किया ट्वीट
04 / 08

करण वीर मेहरा की जीत पर शहनाज गिल और गौतम गुलाटी ने किया ट्वीट

'बिग बॉस 18' में करण वीर मेहरा ने जीत दर्ज की। इसपर गौतम गुलाटी ने ट्वीट कर उन्हें बधाइयां दीं और लिखा, "बोला था ना करण वीर मेहरा, बहुत बहुत बधाई हो। और दोस्तों वो जीता है तो प्लीज कोई नकारात्मक चीजें नहीं। वरना मैं दोबारा ट्वीट डिलीट कर दूंगा।" वहीं शहनाज गिल ने लिखा, "जीत तुम्हें सूट करती है। बधाई हो करण वीर मेहरा।"और पढ़ें

ग्रीन गाउन में प्यारी लगीं देवोलीना भट्टाचार्जी
05 / 08

ग्रीन गाउन में प्यारी लगीं देवोलीना भट्टाचार्जी

देवोलीना भट्टाचार्जी ने हाल ही में कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह ग्रीन गाउन में नजर आईं। फोटोज में देवोलीना भट्टाचार्जी का लुक बेहद क्यूट लगा। उनकी ये फोटो देखते ही देखते वायरल हो गईं।

नेहा स्वामी ने अर्जुन बिजलानी पर लुटाया प्यार
06 / 08

नेहा स्वामी ने अर्जुन बिजलानी पर लुटाया प्यार

नेहा स्वामी ने हाल ही में कुछ तस्वीरें शेयर कर अर्जुन बिजलानी पर प्यार लुटाया। नेहा ने अर्जुन बिजलानी के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, "मेरे प्यारे पति के लिए। जिंदगी के लिए मैं आपके पैशन को खूब सराहती हूं और जिस तरह आप सभी चुनौतियों का सामना करते हैं, ये चीज मुझे गर्व से भर देती है। मुझे आपको अपना प्यार कहने में अच्छा महसूस होता है।"और पढ़ें

दिव्या अग्रवाल ने ससुराल में निभायी हल्दी कुमकुम की रस्म
07 / 08

दिव्या अग्रवाल ने ससुराल में निभायी हल्दी कुमकुम की रस्म

दिव्या अग्रवाल ने शादी के बाद पहली बार ससुराल में हल्दी-कुमकुम की रस्म अदा की। उन्होंने इससे जुड़ी तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिसमें वह मराठी अवतार में नजर आईं। दिव्या अग्रवाल ने फोटोज पोस्ट करते हुए लिखा, "बायको का पहला हल्दी कुमकुम। मेरा दिल प्यार से भर आया है। जिंदगी में मौजूद सभी की मैं आभारी हूं।" और पढ़ें

बिग बॉस 18 में करण वीर मेहरा की जीत पर बोले विवियन डीसेना
08 / 08

'बिग बॉस 18' में करण वीर मेहरा की जीत पर बोले विवियन डीसेना

'बिग बॉस 18' में करण वीर मेहरा ने सलमान खान के शो में जीत दर्ज की। इसपर रिएक्शन देते हुए विवियन डीसेना ने कहा, "उसके नसीब में ट्रॉफी थी वो ले गया, मेरे नसीब में लोगों का प्यार लिखा हुआ था।"

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited