Top 7 TV Gossips: तो इसलिए मुनव्वर ने चोरी-छुपे किया निकाह, धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल के तलाक पर लगी मुहर

Top 7 TV Gossips 20 March, 2025: टीवी का गलियारा रोज की तरह आज भी बड़ी खबरों से भरा हुआ है। मुनव्वर फारूकी ने हाल ही में मेहजबीन कोटवाला संग चोरी-छुपे निकाह करने का कारण बताया। वहीं युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का तलाक फाइनल हो गया है।

20 मार्च से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें
01 / 08

20 मार्च से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें

Top 7 TV Gossips 20 March, 2025: टीवी का गलियारा रोज की तरह आज भी बड़ी खबरों से भरा हुआ है। मुनव्वर फारूकी से लेकर 'झलक दिखला जा 11' फेम धनश्री वर्मा जैसे कई सितारे आज चर्चा में बने हुए हैं। जहां धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल का तलाक फाइनल हो गया है। वहीं दूसरी ओर मुनव्वर फारूकी ने मेहजबीन कोटवाला संग चोरी-छुपे शादी करने का कारण बताया है। इससे इतर सुप्रिया शुक्ला ने हर्षद चोपड़ा का समर्थन किया है। इसी तरह की कई बड़ी खबरें लेकर आज हम आपके पास आए हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन खबरों पर-

हर्षद चोपड़ा के सपोर्ट में आईं सुप्रिया शुक्ला
02 / 08

हर्षद चोपड़ा के सपोर्ट में आईं सुप्रिया शुक्ला

राजन शाही ने अपने इंटरव्यू में हर्षद चोपड़ा को 'ओवर पैशनेट' बताया था। लेकिन इस मामले पर अब सुप्रिया ने उनका समर्थन किया है। सुप्रिया शुक्ला ने हर्षद चोपड़ा को लेकर कहा, "वो उसका तरीका है, हर एक का अलग तरीका होता है। मुझे लगता है कि ये अच्छा है, वो थोड़ा पैशनेट है, लेकिन मुझे पसंद है वो।"

उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे दिग्विजय राठी
03 / 08

उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे दिग्विजय राठी

दिग्विजय सिंह राठी ने हाल ही में अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह महाकालेश्वर मंदिर में नजर आए। फोटो में दिग्विजय राठी के माथे पर तिलक नजर आया। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए दिग्विजय ने लिखा, "जय श्री महाकाल।"

समय रैना और रणवीर अल्लाहबादिया के सपोर्ट में आए एजाज खान
04 / 08

समय रैना और रणवीर अल्लाहबादिया के सपोर्ट में आए एजाज खान

एजाज खान ने हाल ही में समय रैना और रणवीर अल्लाहबादिया के 'द इंडियाज गॉट लेटेंट' के विवाद पर चुप्पी तोड़ी है। उनका कहना है कि इस मामले को इतना हाईलाइट कर दिया कि बहुत से मुद्दे दब गए। एजाज खान ने कहा, "उस वक्त बहुत सारी चीजें हिंदुस्तान में हो रही थीं, जिनको दबाने के लिए ये सब चलाना जरूरी था।"

तो इस वजह से मुनव्वर फारूकी और मेहजबीन कोटवाला ने चोरी-छुपे की थी शादी
05 / 08

तो इस वजह से मुनव्वर फारूकी और मेहजबीन कोटवाला ने चोरी-छुपे की थी शादी

मुनव्वर फारूकी ने मुफ्ती अनस सैय्यद संग बातचीत के दौरान इस बात का खुलासा किया कि उन्होंने मेहजबीन कोटवाला संग चोरी-छुपे शादी क्यों की थी। मुनव्वर फारूकीने कहा, "मैं बहुत डरता हूं अब। हम दोनों को किसी की नजर लग गई तो? मुझे डर लगता है नजर से, उतना शायद मौत से भी नहीं लगता। तो मैं लोगों की नजर से अपनी चीजें दूर रखने की कोशिश करता हूं।"

तीन हफ्तों में ही बंद होने की कगार पर आया साजन जी घर आए
06 / 08

तीन हफ्तों में ही बंद होने की कगार पर आया 'साजन जी घर आए'

रश्मि शर्मा के एक और शो 'साजन जी घर आए' पर तलवार लटकती हुई नजर आ रही है। खबरों की मानें तो शो जल्द ही बंद होने वाला है, जबकि इसे शुरू हुए केवल 3 ही सप्ताह हुए हैं।

जीटीवी पर दस्तक देगा शादी मुबारक फेरे और फन अनलिमिटेड
07 / 08

जीटीवी पर दस्तक देगा 'शादी मुबारक: फेरे और फन अनलिमिटेड'

जीटीवी पर जल्द ही 'शादी मुबारक: फेरे और फन अनलिमिटेड' दस्तक देने वाला है। बताया जा रहा है कि शो 22 मार्च से शुरू हो जाएगा। इस शो में पांच पॉपुलर इंफ्लुएंसर कपल की शादीशुदा जिंदगी और परिवार से जुड़ी चीजें देखने को मिलेंगी। खबरों की मानें तो इसे अंकिता लोखंडे और विक्की जैन होस्ट कर सकते हैं।

धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल का हुआ तलाक
08 / 08

धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल का हुआ तलाक

'झलक दिखला जा 11' फेम धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल अब आधिकारिक रूप से अलग हो चुके हैं। युजवेंद्र चहल के वकील नितिन कुमार गुप्ता ने मीडिया संग बातचीत में बताया कि कोर्ट ने धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल के तलाक पर मुहर लगा दी है। दोनों की शादी आधिकारिक रूप से खत्म हो चुकी है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited