Top 7 TV Gossips: करण को सपोर्ट करने के चक्कर में इस स्टार को मिली धमकी, TV के 'बालवीर' की हुई सगाई

Top 7 TV Gossips 21 January 2025: टीवी का गलियारा रोज की तरह आज भी बड़ी खबरों से भरा हुआ है। जहां एक तरफ 'बिग बॉस 18' में करण वीर मेहरा को सपोर्ट करने के लिए संदीप सिकंद ट्रोल हो गए। वहीं दूसरी ओर 'बालवीर' फेम देव जोशी की सगाई हो गई है।

01 / 08
Share

21 जनवरी से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें

Top 7 TV Gossips 21 January 2025: टीवी की दुनिया हमेशा ही बड़ी खबरों से भरी रहती है। आए दिन टीवी का कोई न कोई स्टार सुर्खियों में आ जाता है। आज का हाल भी कुछ ऐसा ही नजर आ रहा है। एक तरफ 'बिग बॉस 18' में करण वीर मेहरा को सपोर्ट करने के लिए संदीप सिकंदर को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दूसरी ओर 'बालवीर' फेम देव जोशी सगाई के बंधन में बंध चुके हैं। इससे इतर अर्जुन बिजलानी ने धूमधाम से अपने बेटे का बर्थडे मनाया है।

02 / 08
Share

'कैसे मुझे तुम मिल गए' में हुई नई एंट्री

जीटीवी के चर्चित शो 'कैसे मुझे तुम मिल गए' में एक्टर पुल्कित बांगिया की एंट्री हुई है। नए ट्विस्ट और टर्न्स के साथ वह अमृता और विराट की कहानी को नया रुख देते दिखाई देंगे।

03 / 08
Share

सुरभि चंदना ने व्हाइट मोनोकिनी में पूल में लगाई डुबकी

सुरभि चंदना ने हाल ही में केरल ट्रिप से जुड़ी तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह व्हाइट मोनोकिनी पहन पूल में डुबकी लगाती नजर आईं। सुरभि चंदना की ये फोटो देखते ही देखते सुर्खियों में आ गई है।

04 / 08
Share

अर्जुन बिजलानी ने धूमधाम से मनाया बेटे का जन्मदिन

अर्जुन बिजलानी ने धूमधड़ाके से अपने बेटे आयान का जन्मदिन मनाया। उन्होंने लंबी-चौड़ी पोस्ट शेयर कर बेटे को जन्मदिन की बधाइयां दीं। फोटोज में अर्जुन बिजलानी, नेहा स्वामी और आयान के चेहरे पर मुस्कान देखने लायक रही।

05 / 08
Share

'बालवीर' फेम देव जोशी की हुई सगाई

'बालवीर' फेम देव जोशी सगाई के बंधन में बंध गए हैं। उन्होंने अपनी मंगेतर आरती के साथ तस्वीर भी शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वायरल हो गई।

06 / 08
Share

करण वीर मेहरा का सपोर्ट करने पर संदीप सिकंद को किया ट्रोल

'बिग बॉस 18' में करण वीर मेहरा का सपोर्ट करने के लिए संदीप सिकंद को खूब ट्रोल किया जा रहा है। हाल ही में उन्होंने पोस्ट शेयर कर इस बात को जाहिर किया है। संदीप सिकंद ने पोस्ट में लिखा, "मेरा इंस्टाग्राम पूरी तरह से गाली, मौत की धमकियों और गलत कमेंट्स से भर गया है। लेकिन मैं जरा भी भाव नहीं देता। तथ्य तो यही है कि सबसे लायक इंसान जीत गया। पेड मीडिया, चैनल की प्राथमिकता, जो भी कहना है कहो लेकिन ये सब साबित करता है कि आप लोग कितने बड़े लूजर हैं। भौंकते रहो।"

07 / 08
Share

गुरुचरण सिंह की मुसीबत का हुआ हल

'तारक मेहता का उल्चा चश्मा' फेम गुरुचरण सिंह के ऊपर लाखों रुपये का कर्ज था। वहीं उनके पास पैसे नहीं थे, जिससे वह कर्ज चुका सकें। लेकिन अब उनकी दोस्त भक्ति सोनी ने उनकी परेशानी दूर कर दी। भक्ति ने इस बारे में बताया, "मैंने गुरुचरण सिंह के लिए एक डील क्रैक की, जिसकी कीमत 13 लाख रुपये है। इसके बाद उन्होंने अपना व्रत तोड़ा। वो जल्द ही मुंबई आएंगे और शूटिंग करेंगे।"

08 / 08
Share

'बिग बॉस 18' मेकर्स पर भड़के अभिषेक मल्हान

'बिग बॉस 18' में रजत दलाल की हार पर अभिषेक मल्हान ने पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी। उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह कहते दिखे, "इस्तेमाल करेंगे बिग बॉस, जब तक उन्हें कंटेंट नहीं मिलता और टीआरपी नहीं मिलती। जैसे ही मेकर्स को वो सब मिल जाएगा, बिग बॉस कहेंगे कि रजत घर से बाहर जाओ। मुझे लगता है कि यही होने वाला है।"