Top 7 TV Gossips: शिवांगी-हर्षद के नए शो में हुई GHKKPM एक्टर की एंट्री, 2022 में अलग हुए थे धनश्री और युजवेंद्र
Top 7 TV Gossips 21 March, 2025: टीवी के गलियारे से आज कई बड़ी खबरें सुनने को मिल रही हैं। जहां एक तरफ शिवांगी जोशी और हर्षद चोपड़ा के 'बड़े अच्छे लगते हैं नया सीजन' में नए कलाकार की एंट्री हुई है। वहीं युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा को लेकर खबर है कि दोनों 2022 में ही अलग हो गए थे।

21 मार्च से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें
Top 7 TV Gossips 21 March, 2025: टीवी का गलियारा रोज की तरह आज भी कई बड़ी खबरों से भरा हुआ है। धनश्री वर्मा से लेकर रुपाली गांगुली और शहीर शेख जैसे कई सितारे आज चर्चा में हैं। जहां एक तरफ शिवांगी जोशी और हर्षद चोपड़ा स्टारर 'बड़े अच्छे लगते हैं नया सीजन' में 'गुम है किसी के प्यार में' फेम यश पंडित की एंट्री हुई है। वहीं दूसरी ओर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा को लेकर खबर है कि वे 2022 में ही अलग हो गए थे। इसी तरह की कई बड़ी खबरें लेकर आज हम आपके पास आए हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन खबरों पर-

2022 में ही अलग हो गए थे धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का तलाक भले ही कल हुआ है। लेकिन हाल ही में उनकी तलाक की याचिका से खुलासा हुआ है कि वे जून 2022 में ही अलग हो गए थे। हालांकि 2024 में 'झलक दिखला जा 11' में दोनों को साथ देखा गया था, लेकिन अब माना जा रहा है कि दोनों ने शो में केवल दिखावा किया था।

'महाभारत' स्टार्स के साथ तिरुपति मंदिर पहुंचे शहीर शेख
शहीर शेख ने "महाभारत' में अर्जुन का किरदार निभाया था और उनके इस शो को खूब पसंद भी किया गया था। वहीं हाल ही में शहीर शेख शो के कलाकारों के साथ तिरुपति मंदिर पहुंचे हैं, जिससे जुड़ी उनकी फोटोज खूब वायरल हो रही हैं।

गिप्पी ग्रेवाल संग हिना खान ने किया डिनर
हिना खान हाल ही में उमराह करके भारत लौटी हैं। वहीं बीती रात उन्होंने गिप्पी ग्रेवाल और उनके परिवार के साथ डिनर किया। इससे जुड़ी फोटोज भी हिना खान ने शेयर की हैं, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, "बीती रात, अपने दूसरे परिवार से मिली, जो हमेशा मेरे साथ रहे। गिप्पी आप एक अच्छे इंसान हैं, जिसका दिल सुनहरा है। जब से आपको मेरी बीमारी के बारे में पता चला, आपने मुझसे मेरा हाल पूछना कभी नहीं छोड़ा।"

मॉरिशस में एंजॉय करती दिखीं अंकिता लोखंडे
अंकिता लोखंडे ने हाल ही में अपनी तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह यॉट पर चिल करती नजर आईं। अंकिता लोखंडे की ये फोटोज मॉरिशस से जुड़ी है, जिसमें उनकी अदाएं देखने लायक रहीं।

शगुन पांडे संग मुख्य भूमिका निभाएगी ये हसीना
शगुन पांडे जल्द ही जीटीवी के नए शो 'सरु' में नजर आने वाले हैं जो कि राजस्थान पर आधारित टीवी शो होगा। इस सीरियल में एक्ट्रेस मोहक माटकर की एंट्री हुई है, जो शगुन पांडे संग मुख्य भूमिका अदा करेंगी।

'बड़े अच्छे लगते हैं नया सीजन' में हुई इस टीवी एक्टर की एंट्री
हर्षद चोपड़ा और शिवांगी जोशी स्टारर 'बड़े अच्छे लगते हैं नया सीजन' छोटे पर्दे पर दस्तक देने के लिए तैयार है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शो में यश पंडित की एंट्री हुई है, जो 'बड़े अच्छे लगते हैं' में अहम भूमिका अदा करती नजर आएंगे।

पर्पल ड्रेस में अप्सरा सी खूबसूरत लगीं रुपाली गांगुली
रुपाली गांगुली ने हाल ही में अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह पर्पल कलर की ड्रेस में नजर आईं। इस ड्रेस में रुपाली गांगुली का लुक तारीफ के लायक लगा। फोटोज देख फैंस उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे हैं।

THROWBACK: हनीमून को अधूरा छोड़ घर वापस क्यों आ गए थे अजय देवगन!! शादी के बाद भी इस हसीना के लिए डोला था मन

उम्र से पहले ही बूढ़ा बनाने में योगदान देती हैं आपकी ये आदतें, भरी जवानी में लटकने लगता है चेहरा, आज से ही लें बदल

Travel Tips: कुतुब मीनार से लेकर हवा महल तक, 5 दिनों में ऐसे करें इन अजूबों के दीदार

शरीर की गर्मी को मात देने का रामबाण नुस्खा है ये सफेद चीज, जोड़ों और घुटनों की बढ़ाती है ग्रीस, शरीर को बनाती फौलाद

IIT इंजीनियर 16वीं रैंक लाकर बनी IAS, टीना डाबी की तरह झेला तलाक का दर्द

8K-गेमिंग टीवी से लेकर मेक इन इंडिया इनोवेशन तक, SPPL सीईओ अवनीत सिंह मारवाह ने बताए इंडस्ट्री के नए ट्रेंड्स

SRH Vs RR Toss LIVE Updates: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स ने जीता टॉस, लिया यह फैसला

Aaj ka Rashifal 24 March 2025: चंद्रमा के गोचर से होंगी ये राशियां प्रभावित, जानिए किसे मिलेगा भाग्य का साथ और किसे रहना होगा सावधान

RPF Constable Answer Key 2025: कल जारी होगी आरपीएफ कांस्टेबल आंसर-की, यह रहा डाउनलोड करने का तरीका

Goa Tourism: खूबसूरती और आश्चर्य से भरे इस अनोखे द्वीप की करें यात्रा, शांत माहौल में बिताएं 2 पल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited