Top 7 TV Gossips: नए शो की शूटिंग शुरू करेंगे प्रियंका और अंकित, फराह खान के खिलाफ दर्ज हुई FIR

Top 7 TV Gossips 22 February, 2025: टीवी का गलियारा रोज की तरह आज भी कई बड़ी खबरों से भरा हुआ है। जहां एक तरफ प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता नए शो की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। वहीं दूसरी ओर फराह खान के खिलाफ FIR दर्ज हो गई है।

22 फरवरी से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें
01 / 08

22 फरवरी से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें

Top 7 TV Gossips 22 February, 2025: टीवी का गलियारा हमेशा की तरह आज भी कई बड़ी खबरों से भरा हुआ है। फराह खान से लेकर प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता तक चर्चा में आ गए हैं। जहां प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता जल्द ही नए शो की शूटिंग शुरू करने वाले हैं तो वहीं दूसरी ओर फराह खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है। इसी तरह की कई बड़ी खबरें लेकर आज हम आपके पास आए हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन खबरों पर-

पति संग घूमने निकलीं दिव्यांका त्रिपाठी
02 / 08

पति संग घूमने निकलीं दिव्यांका त्रिपाठी

दिव्यांका त्रिपाठी ने हाल ही में अपनी कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिसमें वह विवेक दहिया के साथ याला नेशनल पार्क में नजर आईं। फोटोज को शेयर करते हुए दिव्यांका त्रिपाठी ने लिखा, "हकूनामटाटा! यानी कोई चिंता नहीं। केवल विस्मय जो आपको सिर्फ याला नेशनल पार्क में मिल सकती है।"

मायरा मिश्रा ने बॉयफ्रेंड संग रचाई शादी
03 / 08

मायरा मिश्रा ने बॉयफ्रेंड संग रचाई शादी

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस मायरा मिश्रा शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। उन्होंने बॉयफ्रेंड राजुल यादव संग सात फेरे लिए हैं। मायरा मिश्रा और राजुल यादव की शादी में परिवार और खास दोस्त शामिल हुए।

रोशनी वालिया के साथ हुआ दर्दनाक हादसा
04 / 08

रोशनी वालिया के साथ हुआ दर्दनाक हादसा

रोशनी वालिया के साथ हाल ही में चौंकाने वाला हादसा हो गया है। उन्होंने अपनी थाई की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसमें उनके पैर पर बड़ा सा निशान नजर आया। रोशनी वालिया ने इस घटना के बारे में बताते हुए लिखा, "मैं इस वक्त बहुत दर्द में हूं। मुझे मालूम है कि बहुत से लोग पूछ रहे हैं कि ये निशान कैसे पड़ा। मेरी ड्रेस टायर और बाइक की चेन में फंस गई थी और मेरे पैर में तब तक फंसी रही, जब तक फट नहीं गई। ये बहुत ही डरावना अनुभव था।"

महाकुंभ पहुंचीं दलजीत कौर
05 / 08

महाकुंभ पहुंचीं दलजीत कौर

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस दलजीत कौर हाल ही में 'महाकुंभ' का हिस्सा बनने प्रयागराज पहुंची हैं। उन्होंने इससे जुड़ा वीडियो भी शेयर किया है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, "हां बहुत लोग थे, लेकिन अगर स्मार्ट तरीके से प्लान करो तो ट्राफिक को बीट कर सकते हो। बहुत कृपा रही और बहुत ही आसानी से पूरा ट्रिप हुआ।"

करण वीर मेहरा को मिली खतरों के खिलाड़ी 14 से जीती हुई कार
06 / 08

करण वीर मेहरा को मिली 'खतरों के खिलाड़ी 14' से जीती हुई कार

करण वीर मेहरा को हाल ही में 'खतरों के खिलाड़ी 14' से जीती हुई कार मिल गई है। एक्टर का एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पंडित जी पूजा करते दिखाई दिये। इस वीडियो में करण ने कहा, "जो लोग फ्री की कह रहे हैं, फ्री की नहीं है ये। मेहनत की है बहुत।"

जल्द ही नए शो में नजर आएंगे प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता
07 / 08

जल्द ही नए शो में नजर आएंगे प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता

अंकित गुप्ता और प्रियंका चाहर चौधरी जल्द ही फिर एक साथ शो में नजर आने वाले हैं। हालांकि उनका ये शो टीवी पर नहीं बल्कि यू-ट्यूब पर रिलीज होगा, जिसका नाम है, "तेरे हो जाएं हम।"

फराह खान के ऊपर गिरी कानूनी गाज
08 / 08

फराह खान के ऊपर गिरी कानूनी गाज

फराह खान इन दिनों 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' में नजर आ रही हैं। लेकिन वहां उन्होंने विवादित बयान दिया, जिसमें उन्होंने कहा "होली छपरियों का पसंदीदा त्यौहार है।" इस बात को लेकर फराह खान के खिलाफ हिंदुस्तानी भाऊ ने शिकायत दर्ज कराई है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited