Top 7 TV Gossips: जन्नत जुबैर ने इस मामले में दी शाहरुख खान को मात, करण की जीत से चिढ़े विवियन डीसेना?

Top 7 TV Gossips 22 January 2025: टीवी की दुनिया से रोज की तरह आज भी कई बड़ी खबरें सुनने को मिल रही हैं। जहां एक तरफ जन्नत जुबैर ने शाहरुख खान को इंस्टाग्राम फॉलोअर्स के मामले में मात दे दी। वहीं विवियन डीसेना को लोग ट्रोल कर रहे हैं कि वह करण वीर मेहरा की जीत से चिढ़ गए हैं।

01 / 08
Share

22 जनवरी से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें

Top 7 TV Gossips 22 January 2025: टीवी का गलियारा रोजाना की तरह आज भी भरा हुआ है। आए दिन टीवी से बड़ी-बड़ी खबरें देखने और सुनने को मिल रही हैं। जहां एक तरफ 23 साल की जन्नत जुबैर ने इंस्टाग्राम फॉलोअर्स के मामले में शाहरुख खान को मात दे दी है। वहीं दूसरी ओर विवियन डीसेना अपनी सक्सेस पार्टी और केक को लेकर बुरी तरह ट्रोल हो गए हैं। लोग ये तक आरोप लगा रहे हैं कि विवियन डीसेना, करण वीर मेहरा की जीत से चिढ़ गए हैं। कुछ इसी तरह की टीवी की खबरें लेकर आज हम आपके पास आए हैं।

02 / 08
Share

एल्विश यादव के मामले पर मुनव्वर फारूकी ने लिया मीडिया को आड़े हाथों

एल्विश यादव ने मीडिया को 'पेड' बताया था। इसपर मीडिया ने मुनव्वर फारूकी से सवाल किया। वहीं मुनव्वर फारूकी ने जवाब में कहा, "उसके बाद जब बिग बॉस के सेट पर फिनाले में वो गया तो सारी मीडिया उसका फोटो खींच ही रही थी ना। तो आप लोग उससे असल में नाराज हो भी या नहीं।"

03 / 08
Share

शाहरुख खान को पछाड़कर आगे निकलीं जन्नत जुबैर

जन्नत जुबैर ने इंस्टाग्राम फॉलोअर्स के मामले में शाहरुख खान को पीछे छोड़ दिया है। जहां इंस्टाग्राम पर उनके 49.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं तो वहीं शाहरुख खान के 47.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

04 / 08
Share

'दीवानियत' बंद होते ही विज्येंद्र कुमेरिया के हाथ लगा नया शो

'जागृति' के लिए पहले अधिक मेहता का नाम सामने आया था। लेकिन अब खबर आ रही है कि विज्येंद्र कुमेरिया, रचना मिस्त्री के साथ शो में लीड रोल अदा कर सकते हैं।

05 / 08
Share

अस्पताल से घर लौट आईं अर्जुन बिजलानी की मम्मी

अर्जुन बिजलानी की मम्मी की तबीयत पहले से काफी बेहतर हो गई है। वो अपने घर भी लौट आई हैं। अर्जुन बिजलानी ने इस बात पर खुशी जाहिर करते हुए लिखा, "ये आयान का बर्थडे है और इस खास दिन पर अपनी मम्मी को घर में देख मुझे बहुत अच्छा महसूस हो रहा है।"

06 / 08
Share

केक के चक्कर में बुरी तरह ट्रोल हुए विवियन डीसेना

विवियन डीसेना ने 'बिग बॉस 18' कंटेस्टेंट्स के साथ अपनी सक्सेस पार्टी की। लेकिन उनके केक पर लिखा नजर आया, "राजा ट्रॉफी जीतते हैं और लेजेंड दिल जीतते हैं।" इस केक के लिए विवियन बुरी तरह ट्रोल हो गए। एक यूजर ने लिखा, "जलन खत्म नहीं हुई है।" दूसरे यूजर ने लिखा, "भाई बिग बॉस खत्म हो गया, बाहर निकलो उससे।"

07 / 08
Share

चुम दरांग ने विवियन डीसेना की सक्सेस पार्टी पर तोड़ी चुप्पी

चुम दरांग से पैपराजी ने पूछा कि आप विवियन डीसेना की सक्सेस पार्टी में नजर नहीं आईं। इसपर चुम दरांग ने कहा, "बुलाया नहीं गया तो कहां से दिखूंगी। उनकी मर्जी है, हमारी अलग-अलग टीम थी।"

08 / 08
Share

3 महीने की बेटी को घर छोड़कर कोल्ड प्ले के कॉन्सर्ट में पहुंचीं दृष्टि धामी

दृष्टि धामी हाल ही में अपनी सहेलियों के साथ कोल्ड प्ले के कॉन्सर्ट में पहुंचीं। इससे जुड़ी तस्वीरें भी उन्होंने शेयर की हैं। हालांकि एक यूजर ने फोटोज पर कमेंट करते हुए लिखा, "घर पर तीन महीने की बेटी होने के बाद भी तुमने कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट में जाना मैनेज कैसे किया।"