Top 7 TV Gossips: तलाक पर सवाल सुन असहज हुईं धनश्री वर्मा, पैपराजी की शादी में रुपाली गांगुली बनीं मेहमान

Top 7 TV Gossips 22 March, 2025: टीवी की दुनिया रोज की तरह आज भी बड़ी खबरों से भरी हुई है। जहां एक तरफ धनश्री वर्मा तलाक के बारे में सवाल पूछे जाने पर असहज हो गईं। वहीं दूसरी ओर रुपाली गांगुली पैपराजी की शादी में उसे सरप्राइज देने पहुंचीं।

22 मार्च से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें
01 / 08

22 मार्च से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें

Top 7 TV Gossips 22 March, 2025: टीवी का गलियारा रोज की तरह आज भी बड़ी खबरों से भरा हुआ है। धनश्री वर्मा से लेकर रुपाली गांगुली जैसे कई सितारे आज चर्चा में बने हुए हैं। जहां एक तरफ धनश्री वर्मा, युजवेंद्र चहल संग तलाक के बारे में पूछे जाने पर असहज हो गईं। वहीं दूसरी ओर रुपाली गांगुली मेहमान बनकर एक पैपराजी की शादी में पहुंचीं और कपल को सरप्राइज तक दिया। इसी तरह की कई बड़ी खबरें लेकर आज हम आपके पास आए हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन खबरों पर-

रुबीना दिलैक को हिटलर बोलते थे लोग
02 / 08

रुबीना दिलैक को हिटलर बोलते थे लोग

रुबीना दिलैक ने हाल ही में भारती सिंह और हर्ष लिम्बाच्या के पॉडकास्ट में बताया कि उनके दोस्त और उनके आसपास के लोग घमंडी समझते थे, साथ ही उन्हें हिटलर तक कहते थे। रुबीना ने बताया कि मैं खुद से किसी से बातें करना शुरू नहीं कर सकती। जब तक मेरी किसी से वाइब मैच नहीं हो जाती, मैं किसी से बातें नहीं कर सकती।

तेरे हो जाएं हम से अंकित के अचानक निकलने पर रवि-सरगुन हुए नाराज
03 / 08

'तेरे हो जाएं हम' से अंकित के अचानक निकलने पर रवि-सरगुन हुए नाराज!

अंकित गुप्ता ने अचानक ही रवि दुबे-सरगुन मेहता का 'तेरे हो जाएं हम' से किनारा कर लिया है। इसपर शो से जुड़े सूत्रों ने कहा, "उन्हें अंकित का टैलेंट और अंदाज पता है। वो एक्टर से नाराज तो नहीं हैं, लेकिन इस फैसले से हैरान जरूर हैं। हालांकि वो उसके फैसले का सम्मान करते हैं और आगे जरूर साथ में काम करेंगे।"

सारा अरफीन खान और अरफीन खान की इफ्तार पार्टी में लगा सितारों का मेला
04 / 08

सारा अरफीन खान और अरफीन खान की इफ्तार पार्टी में लगा सितारों का मेला

सारा अरफीन खान और अरफीन खान ने बीती रात इफ्तार पार्टी का आयोजन किया था, जिसमें 'बिग बॉस 18' के कई सितारों ने भी शिरकत की। विवियन डीसेना से लेकर ईशा सिंह तक सारा और अरफीन के साथ नजर आए।

पैपराजी की शादी में मेहमान बनकर पहुंचीं रुपाली गांगुली
05 / 08

पैपराजी की शादी में मेहमान बनकर पहुंचीं रुपाली गांगुली

रुपाली गांगुली ने अपनी एक्टिंग और अंदाज से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। हाल ही में वह इंस्टैंट बॉलीवुड के पैपराजी अंकित की शादी में कपल को सरप्राइज देने पहुंच गईं। उन्हें वहां देख कपल के चेहरे पर अलग ही खुशी नजर आई।

अवनीत कौर के साथ होली पर हुई थी बदतमीजी
06 / 08

अवनीत कौर के साथ होली पर हुई थी बदतमीजी

अवनीत कौर ने हाल ही में दिये इंटरव्यू में बताया कि होली के दौरान उनके साथ एक लड़के ने बदतमीजी की थी। अवनीत ने कहा, "होली पर मैंने एक लड़के से कहा कि वो मुझे गुब्बारे न मारे। लेकिन इसके बाद भी उसने मेरे बम पर वो गुब्बारा मारा।"

सोनी टीवी के अपकमिंग शो में हितेश भारद्वाज के साथ नजर आएगी ये हसीना
07 / 08

सोनी टीवी के अपकमिंग शो में हितेश भारद्वाज के साथ नजर आएगी ये हसीना

हितेश भारद्वाज के हाथ हाल ही में सोनी टीवी का अपकमिंग शो लगा है, हालांकि इसका नाम तय नहीं हुआ है। वहीं इस शो में एक्ट्रेस राची शर्मा उनके साथ मुख्य भूमिका अदा कर सकती हैं।

तलाक के बारे में पूछे जाने पर असहज हुईं धनश्री वर्मा
08 / 08

तलाक के बारे में पूछे जाने पर असहज हुईं धनश्री वर्मा

धनश्री वर्मा 'देखा जी देखा मैंने' गाने के प्रमोशन के दौरान पैपराजियों से बातचीत करती नजर आईं। इसी बीच पैपराजी ने उनसे तलाक के बारे में सवाल किया, जिसपर एक्ट्रेस असहज हो गईं। उन्होंने कहा, "पहले गाना देखो।"

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited