होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

Top 7 TV Gossips: तलाक पर सवाल सुन असहज हुईं धनश्री वर्मा, पैपराजी की शादी में रुपाली गांगुली बनीं मेहमान

Top 7 TV Gossips 22 March, 2025: टीवी की दुनिया रोज की तरह आज भी बड़ी खबरों से भरी हुई है। जहां एक तरफ धनश्री वर्मा तलाक के बारे में सवाल पूछे जाने पर असहज हो गईं। वहीं दूसरी ओर रुपाली गांगुली पैपराजी की शादी में उसे सरप्राइज देने पहुंचीं।

22 मार्च से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें 22 मार्च से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें
01 / 08
Share

22 मार्च से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें

Top 7 TV Gossips 22 March, 2025: टीवी का गलियारा रोज की तरह आज भी बड़ी खबरों से भरा हुआ है। धनश्री वर्मा से लेकर रुपाली गांगुली जैसे कई सितारे आज चर्चा में बने हुए हैं। जहां एक तरफ धनश्री वर्मा, युजवेंद्र चहल संग तलाक के बारे में पूछे जाने पर असहज हो गईं। वहीं दूसरी ओर रुपाली गांगुली मेहमान बनकर एक पैपराजी की शादी में पहुंचीं और कपल को सरप्राइज तक दिया। इसी तरह की कई बड़ी खबरें लेकर आज हम आपके पास आए हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन खबरों पर-

रुबीना दिलैक को हिटलर बोलते थे लोग रुबीना दिलैक को हिटलर बोलते थे लोग
02 / 08
Share

रुबीना दिलैक को हिटलर बोलते थे लोग

रुबीना दिलैक ने हाल ही में भारती सिंह और हर्ष लिम्बाच्या के पॉडकास्ट में बताया कि उनके दोस्त और उनके आसपास के लोग घमंडी समझते थे, साथ ही उन्हें हिटलर तक कहते थे। रुबीना ने बताया कि मैं खुद से किसी से बातें करना शुरू नहीं कर सकती। जब तक मेरी किसी से वाइब मैच नहीं हो जाती, मैं किसी से बातें नहीं कर सकती।

03 / 08
Share

'तेरे हो जाएं हम' से अंकित के अचानक निकलने पर रवि-सरगुन हुए नाराज!

अंकित गुप्ता ने अचानक ही रवि दुबे-सरगुन मेहता का 'तेरे हो जाएं हम' से किनारा कर लिया है। इसपर शो से जुड़े सूत्रों ने कहा, "उन्हें अंकित का टैलेंट और अंदाज पता है। वो एक्टर से नाराज तो नहीं हैं, लेकिन इस फैसले से हैरान जरूर हैं। हालांकि वो उसके फैसले का सम्मान करते हैं और आगे जरूर साथ में काम करेंगे।"

04 / 08
Share

सारा अरफीन खान और अरफीन खान की इफ्तार पार्टी में लगा सितारों का मेला

सारा अरफीन खान और अरफीन खान ने बीती रात इफ्तार पार्टी का आयोजन किया था, जिसमें 'बिग बॉस 18' के कई सितारों ने भी शिरकत की। विवियन डीसेना से लेकर ईशा सिंह तक सारा और अरफीन के साथ नजर आए।

05 / 08
Share

पैपराजी की शादी में मेहमान बनकर पहुंचीं रुपाली गांगुली

रुपाली गांगुली ने अपनी एक्टिंग और अंदाज से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। हाल ही में वह इंस्टैंट बॉलीवुड के पैपराजी अंकित की शादी में कपल को सरप्राइज देने पहुंच गईं। उन्हें वहां देख कपल के चेहरे पर अलग ही खुशी नजर आई।

06 / 08
Share

अवनीत कौर के साथ होली पर हुई थी बदतमीजी

अवनीत कौर ने हाल ही में दिये इंटरव्यू में बताया कि होली के दौरान उनके साथ एक लड़के ने बदतमीजी की थी। अवनीत ने कहा, "होली पर मैंने एक लड़के से कहा कि वो मुझे गुब्बारे न मारे। लेकिन इसके बाद भी उसने मेरे बम पर वो गुब्बारा मारा।"

07 / 08
Share

सोनी टीवी के अपकमिंग शो में हितेश भारद्वाज के साथ नजर आएगी ये हसीना

हितेश भारद्वाज के हाथ हाल ही में सोनी टीवी का अपकमिंग शो लगा है, हालांकि इसका नाम तय नहीं हुआ है। वहीं इस शो में एक्ट्रेस राची शर्मा उनके साथ मुख्य भूमिका अदा कर सकती हैं।

08 / 08
Share

तलाक के बारे में पूछे जाने पर असहज हुईं धनश्री वर्मा

धनश्री वर्मा 'देखा जी देखा मैंने' गाने के प्रमोशन के दौरान पैपराजियों से बातचीत करती नजर आईं। इसी बीच पैपराजी ने उनसे तलाक के बारे में सवाल किया, जिसपर एक्ट्रेस असहज हो गईं। उन्होंने कहा, "पहले गाना देखो।"

लेटेस्ट न्यूज