Top 7 TV Gossips: मुदस्सर-रिया के घर आई नन्ही परी, लीप के कारण GHKKPM से खत्म होगा सवि-रजत का किस्सा

Top 7 TV Gossips 23 December, 2024: टीवी का गलियारा रोज की तरह आज भी बड़ी खबरों से भरा पड़ा है। जहां एक तरफ 'डांस इंडिया डांस 4' के जज मुदस्सर खान और रिया कशिनचंदानी को ऊपरवाले ने बेटी से नवाजा है तो वहीं दूसरी ओर 'गुम है किसी के प्यार में' में फिर से जनरेशन लीप आ सकता है।

01 / 08
Share

23 दिसंबर से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें

Top 7 TV Gossips 23 December, 2024: टीवी की दुनिया हमेशा ही बड़ी-बड़ी खबरों से भरी रहती है। कुछ खबरें लोगों को हैरान कर देती हैं तो कुछ खबरें चेहरे पर मुस्कान लेकर आ जाती हैं। आज सुनााई दे रही खबरें भी कुछ इसी तरह की हैं। जहां एक तरफ मुदस्सर खान और रिया किशनचंदानी के घर नन्ही परी ने जन्म लिया है। वहीं दूसरी ओर 'गुम है किसी के प्यार में' में फिर से जनरेशन लीप आ सकता है और इस बार मेकर्स सवि और रजत का किस्सा भई खत्म कर सकते हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं टीवी से जुड़ी इन 7 बड़ी खबरों पर-

02 / 08
Share

राहुल वैद्य को विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर किया ब्लॉक

'बिग बॉस 14' फेम राहुल वैद्य ने बताया कि विराट कोहली ने उन्हें इंस्टाग्राम पर ब्लॉक किया हुा है। राहुल वैद्य का कहना है कि मुझे अभी तक समझ नहीं आया कि ऐसा क्यों किया हुआ है।

03 / 08
Share

नन्ही परी लीला पर प्यार लुटाती दिखीं दृष्टि धामी

दृष्टि धामी ने हाल ही में अपनी नन्ही परी के साथ वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह उसे गोद में लेकर खिलाती नजर आईं। दृष्टि धामी का ये वीडियो देख सुरभि ज्योति, रुबीना दिलैक, युविका चौधरी और कई टीवी सितारों ने कमेंट किया है।

04 / 08
Share

एल्विश यादव ने की रजत दलाल के लिए वोट अपील

'बिग बॉस ओटीटी 2' विजेता एल्विश यादव ने पैपराजियों संग बातचीत के दौरान रजत दलाल को अपना सपोर्ट दिया। उन्होंने पैपराजियों से कहा कि रजत दलाल के लिए वोट करो।

05 / 08
Share

'मंगल लक्ष्मी' में होगी नई एंट्री

दीपिका सिंह स्टारर 'मंगल लक्ष्मी' में जल्द ही नई एंट्री होने वाली है। खबरों की मानें तो एक्टर सरवर आहूजा शो में कदम रखते नजर आएंगे। हालांकि उनके किरदार का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है।

06 / 08
Share

पशुपतिनाथ मंदिर दर्शन के लिए पहुंचीं निया शर्मा

निया शर्मा ने हाल ही में कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। एक्ट्रेस दर्शन के लिए पशुपतिनाथ मंदिर पहुंची हैं। फोटो में एक्ट्रेस हाथ में फूल और गले में रुद्राक्ष की माला पहने नजर आईं।

07 / 08
Share

'डांस इंडिया डांस' जज मुदस्सर खान और रिया किशनचंदानी के घर आई नन्ही परी

'डांस इंडिया डांस' के जज रह चुके मुदस्सर खान और रिया किशनचंदानी के घर नन्ही परी ने जन्म लिया है। इस बात की जानकारी खुद मुदस्सर खान और रिया ने सोशल मीडिया पर दी है।

08 / 08
Share

'गुम है किसी के प्यार में' से एक साथ कटेगा सितारों का पत्ता

'गुम है किसी के प्यार में' को लेकर खबर आ रही है कि शो में जल्द ही जनरेशन लीप आने वाला है। इस लीप के कारण शो में मौजूद सभी सितारों को बाहर का रास्ता देखना होगा। वहीं शो में नई कास्ट की एंट्री होगी।