Top 7 TV Gossips: विवियन डीसेना की सक्सेस पार्टी पर करण ने मारा ताना, आग से खेलती नजर आईं निया शर्मा

Top 7 TV Gossips 23 January, 2025: टीवी की दुनिया हमेशा ही बड़ी खबरों से भरी रहती है। निया शर्मा हाल ही में आग से खेलती नजर आईं। तो वहीं करण वीर मेहरा ने विवियन डीसेना की पार्टी पर तंज कसा है।

23 जनवरी से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें
01 / 08

23 जनवरी से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें

Top 7 TV Gossips 23 January, 2025: टीवी का गलियारा हमेशा ही बड़ी खबरों से भरा रहता है। आए दिन छोटे पर्दे से जुड़ी बड़ी-बड़ी खबरें देखने और सुनने को मिलती हैं। जहां एक तरफ विवियन डीसेना की सक्सेस पार्टी को लेकर करण वीर मेहरा ने तंज कसा है। वहीं दूसरी ओर निया शर्मा ने अपना डेयरडेविल अंदाज दिखाया है। इससे इतर 'सुमन इंदौरी' में जल्द ही अंगद हसीजा की एंट्री हो सकती है। तो चलिए एक नजर डालते हैं टीवी से जुड़ी आज की 7 बड़ी खबरों पर-और पढ़ें

तो इसलिए हिना खान ने कैंसर पर नहीं बहाया आंसू
02 / 08

तो इसलिए हिना खान ने कैंसर पर नहीं बहाया आंसू

हिना खान ब्रेस्ट कैंसर की शिकार हो गई थीं। उन्हें स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर था। लेकिन हिना खान ने इस दौरान अपना जज्बा कम नहीं होने दिया। एक्ट्रेस ने कहा, "बहुत मुश्किल दौर था। अभी भी है। अगर मैं रोऊंगी तो क्या मेरी परेशानी हल हो जाएगी? ताकत रखने के अलावा यहां कोई दूसरा रास्ता नहीं है।"

शान मिश्रा ने जय मां लक्ष्मी के प्रोड्यूसर के खिलाफ दर्ज की शिकायत
03 / 08

शान मिश्रा ने 'जय मां लक्ष्मी' के प्रोड्यूसर के खिलाफ दर्ज की शिकायत

टीवी एक्टर शान मिश्रा ने 'जय मां लक्ष्मी' प्रोड्यूसर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। शान मिश्रा का कहना है कि प्रोड्यूसर और उनकी पत्नी ने सेट पर उनके साथ बदतमीजी की और उनपर हमला भी किया।

सुमन इंदौरी में हुई नई एंट्री
04 / 08

'सुमन इंदौरी' में हुई नई एंट्री

'सुमन इंदौरी' को लेकर खबर आ रही है कि इसमें जल्द ही 'बिदाई' फेम अंगद हसीजा की एंट्री होने वाली है। शो में वह पैरेलल लीड की भूमिका अदा करेंगे, जो आगे चलकर सुमन की मदद करेंगे।

परिवार संग वक्त बिताती दिखीं चुम दरांग
05 / 08

परिवार संग वक्त बिताती दिखीं चुम दरांग

चुम दरांग ने 'बिग बॉस 18' के बाद अपने परिवार के साथ वक्त बिताया। चुम दरांग ने परिवार के साथ फोटोज भी शेयर की हैं, जिसमें वह मम्मी और पापा के साथ नजर आईं।

आग से खेलती दिखीं निया शर्मा
06 / 08

आग से खेलती दिखीं निया शर्मा

निया शर्मा ने अपनी कुछ तस्वीरें और वीडियोज शेयर किये हैं, जिसमें वह आग से खेलती नजर आईं। हैरत की बात तो यह है कि दहकती आग के आगे निया शर्मा जरा भी नहीं डरीं। उन्होंने हर एक स्टंट बेहद हिम्मत के साथ किया।

करण वीर मेहरा को भी नहीं मिली थी सक्सेस पार्टी की दावत
07 / 08

करण वीर मेहरा को भी नहीं मिली थी सक्सेस पार्टी की दावत

'बिग बॉस 18' के बाद नौरान अली ने विवियन डीसेना के लिए सक्सेस पार्टी का आयोजन किया था, जिसमें कई एक्स कंटेस्टेंट्स भी नजर आए। लेकिन करण वीर मेहरा पार्टी से गायब दिखे। वहीं जब उनसे इसका कारण पूछा गया तो करण ने बताया कि उन्हें बुलाया नहीं गया था। करण ने कहा कि जब वो पार्टी रखेंगे तो सबको बुलाएंगे, क्योंकि उनका दिल बहुत बड़ा है।और पढ़ें

सीए के चक्कर में 12 लाख रुपये का दिव्यांका त्रिपाठी को लगा था चूना
08 / 08

सीए के चक्कर में 12 लाख रुपये का दिव्यांका त्रिपाठी को लगा था चूना

टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में बताया कि उन्हें एक सीए ने उनके साथ 12 लाख रुपये की ठगी की थी। दिव्यांका त्रिपाठी ने बताया कि उस सीए ने उन लोगों का भरोसा जीत लिया था। लेकिन निवेश के नाम पर उसने तीन चेक साइन कराए, जिससे उसने ठगी को अंजाम दिया।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited