Top 7 TV Gossips: विवियन डीसेना की सक्सेस पार्टी पर करण ने मारा ताना, आग से खेलती नजर आईं निया शर्मा

Top 7 TV Gossips 23 January, 2025: टीवी की दुनिया हमेशा ही बड़ी खबरों से भरी रहती है। निया शर्मा हाल ही में आग से खेलती नजर आईं। तो वहीं करण वीर मेहरा ने विवियन डीसेना की पार्टी पर तंज कसा है।

01 / 08
Share

23 जनवरी से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें

Top 7 TV Gossips 23 January, 2025: टीवी का गलियारा हमेशा ही बड़ी खबरों से भरा रहता है। आए दिन छोटे पर्दे से जुड़ी बड़ी-बड़ी खबरें देखने और सुनने को मिलती हैं। जहां एक तरफ विवियन डीसेना की सक्सेस पार्टी को लेकर करण वीर मेहरा ने तंज कसा है। वहीं दूसरी ओर निया शर्मा ने अपना डेयरडेविल अंदाज दिखाया है। इससे इतर 'सुमन इंदौरी' में जल्द ही अंगद हसीजा की एंट्री हो सकती है। तो चलिए एक नजर डालते हैं टीवी से जुड़ी आज की 7 बड़ी खबरों पर-

02 / 08
Share

तो इसलिए हिना खान ने कैंसर पर नहीं बहाया आंसू

हिना खान ब्रेस्ट कैंसर की शिकार हो गई थीं। उन्हें स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर था। लेकिन हिना खान ने इस दौरान अपना जज्बा कम नहीं होने दिया। एक्ट्रेस ने कहा, "बहुत मुश्किल दौर था। अभी भी है। अगर मैं रोऊंगी तो क्या मेरी परेशानी हल हो जाएगी? ताकत रखने के अलावा यहां कोई दूसरा रास्ता नहीं है।"

03 / 08
Share

शान मिश्रा ने 'जय मां लक्ष्मी' के प्रोड्यूसर के खिलाफ दर्ज की शिकायत

टीवी एक्टर शान मिश्रा ने 'जय मां लक्ष्मी' प्रोड्यूसर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। शान मिश्रा का कहना है कि प्रोड्यूसर और उनकी पत्नी ने सेट पर उनके साथ बदतमीजी की और उनपर हमला भी किया।

04 / 08
Share

'सुमन इंदौरी' में हुई नई एंट्री

'सुमन इंदौरी' को लेकर खबर आ रही है कि इसमें जल्द ही 'बिदाई' फेम अंगद हसीजा की एंट्री होने वाली है। शो में वह पैरेलल लीड की भूमिका अदा करेंगे, जो आगे चलकर सुमन की मदद करेंगे।

05 / 08
Share

परिवार संग वक्त बिताती दिखीं चुम दरांग

चुम दरांग ने 'बिग बॉस 18' के बाद अपने परिवार के साथ वक्त बिताया। चुम दरांग ने परिवार के साथ फोटोज भी शेयर की हैं, जिसमें वह मम्मी और पापा के साथ नजर आईं।

06 / 08
Share

आग से खेलती दिखीं निया शर्मा

निया शर्मा ने अपनी कुछ तस्वीरें और वीडियोज शेयर किये हैं, जिसमें वह आग से खेलती नजर आईं। हैरत की बात तो यह है कि दहकती आग के आगे निया शर्मा जरा भी नहीं डरीं। उन्होंने हर एक स्टंट बेहद हिम्मत के साथ किया।

07 / 08
Share

करण वीर मेहरा को भी नहीं मिली थी सक्सेस पार्टी की दावत

'बिग बॉस 18' के बाद नौरान अली ने विवियन डीसेना के लिए सक्सेस पार्टी का आयोजन किया था, जिसमें कई एक्स कंटेस्टेंट्स भी नजर आए। लेकिन करण वीर मेहरा पार्टी से गायब दिखे। वहीं जब उनसे इसका कारण पूछा गया तो करण ने बताया कि उन्हें बुलाया नहीं गया था। करण ने कहा कि जब वो पार्टी रखेंगे तो सबको बुलाएंगे, क्योंकि उनका दिल बहुत बड़ा है।

08 / 08
Share

सीए के चक्कर में 12 लाख रुपये का दिव्यांका त्रिपाठी को लगा था चूना

टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में बताया कि उन्हें एक सीए ने उनके साथ 12 लाख रुपये की ठगी की थी। दिव्यांका त्रिपाठी ने बताया कि उस सीए ने उन लोगों का भरोसा जीत लिया था। लेकिन निवेश के नाम पर उसने तीन चेक साइन कराए, जिससे उसने ठगी को अंजाम दिया।