Top 7 TV Gossips: 'झनक' से कटेगा 'अर्शी' का पत्ता, BB 18 से निकलते ही दिग्विजय राठी ने लिया सन्यास!
Top 7 TV Gossips 24 December, 2024: टीवी का गलियारा रोज की तरह आज भी बड़ी खबरों से भरा हुआ है। जहां एक तरफ 'झनक' में चांदनी शर्मा के किरदार की मौत होने की खबर आ रही है तो वहीं 'बिग बॉस 18' से आने के बाद दिग्विजय राठी ने सोशल मीडिया से ब्रेक ले लिया है।
24 दिसंबर से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें
Top 7 TV Gossips 24 December, 2024: टीवी स्टार्स हों या फिर इससे जुड़े शो, किसी न किसी वजह से ये हमेशा ही चर्चा में बने रहते हैं। आज का हाल भी कुछ ऐसा ही नजर आ रहा है। दरअसल, टीवी के गलियारे से कई बड़ी खबरें सुनने को मिल रही हैं। जहां एक तरफ खबर आ रही है कि 'झनक' से चांदनी शर्मा का पत्ता कट सकता है। वहीं दूसरी ओर 'बिग बॉस 18' से जुड़ी सारी पोस्ट दिग्विजय सिंह राठी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से डिलीट कर दी है। तो चलिए एक नजर डालते हैं टीवी से जुड़ी आज की बड़ी खबरों पर-
ड्रीमियाता के नए प्रोजेक्ट का हिस्सा बनेंगी मनीषा रानी
मनीषा रानी जल्द ही ड्रीमियाता ड्रामा के नए शो में नजर आने वाली हैं। मनीषा रानी के नए शो से जुड़ा पोस्टर भी रिलीज हो चुका है, जिसका नाम है 'हाले दिल।' मनीषा रानी की इस नई उपलब्धि पर फैंस उन्हें खूब बधाइयां दे रहे हैं।
मुनव्वर फारूकी ने एपी ढिल्लों पर ली चुटकी
एपी ढिल्लों ने कुछ दिनों पहले ये दावा किया था कि दिलजीत दोसांझ ने उन्हें इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर दिया है। वहीं अब वह करण औजला के कॉन्सर्ट में एपी ढिल्लों उनके साथ नजर आए। ऐसे में मुनव्वर फारूकी ने दोनों की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, "अब करण औजला ब्लॉक।"
मरून साड़ी में बेहद खूबसूरत लगीं दिव्यांका त्रिपाठी
दिव्यांका त्रिपाठी ने हाल ही में अपनी एक फोटो शेयर की, जिसमें वह मरून साड़ी पहनकर पोज देती नजर आईं। दिव्यांका त्रिपाठी ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा, "पेश कर रही हूं रेड वेलवेट केक।"
सायंतनी घोष ने तुनिषा शर्मा को पुण्यतिथि पर किया याद
सायंतनी घोष ने तुनिषा शर्मा को याद करते हुए इंस्टाग्राम एकाउंट पर स्टोरी शेयर की। सायंतनी घोष ने तुनिषा शंग तस्वीरें साझा की थीं, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, "तुम्हें याद कर रही हूं तुनिषा। जहां भी हो, उम्मीद करती हूं कि तुम्हें शांति मिले।"
'बिग बॉस 18' से बाहर आते ही ईडन रोज ने अविनाश-ईशा के रिश्ते पर किया कमेंट
'बिग बॉस 18' से आने के बाद ईडन रोज ने लेटेस्ट इंटरव्यू में अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह के रिश्ते पर चुप्पी तोड़ी। ईडन रोज ने कहा, "मेरा पांच साल से बेस्ट फ्रेंड है, और मैं उसके साथ कभी भी ऐसे नहीं हुई। मैं उसके साथ कभी कोजी नहीं हुई। तो जाहिर है कि वो लोग दोस्त से ज्यादा हैं। बिना कहे पूरा देश देख सकता है कि वो लोग दोस्त से ऊपर हैं। मुझे लगता है कि अविनाश की तरफ से ज्यादा लवी डवी है।"
'झनक' से कटेगा चांदनी शर्मा का पत्ता
'झनक' को लेकर खबर आ रही है कि 5 साल के लीप के बाद शो में अर्शी के किरदार की मृत्यु हो जाएगी। इस मामले पर रिएक्शन देते हुए चांदनी शर्मा ने कहा, "मुझे इस बारे में कुछ नहीं पता। मैंने भी मीडिया से इस बारे में सुना है।"
दिग्विजय राठी ने 'बिग बॉस 18' से जुड़े पोस्ट डिलीट कर लिया सन्यास
'बिग बॉस 18' से निकलने के बाद दिग्विजय सिंह राठी ने शो से जुड़ी सभी पोस्ट अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से डिलीट कर दी है। यहां तक कि दिग्विजय राठी ने अपना वीडियो शेयर कर इंस्टाग्राम पर ये तक लिखा, "आप लोगों से जल्द ही मिलते हैं।" उनकी पोस्ट को देख अनुमान लगाया जा रहा है कि दिग्विजय राठी सोशल मीडिया से सन्यास ले रहे हैं।
Fashion Fight: चटक चमकीली ड्रेस में गुड़िया बनी फिरती रहीं ईशा-जान्हवी.. एक ही प्रोग्राम में पहने सेम सेम कपड़े, देखें किसको देख घायल हुए फैंस
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में कैसे पहुंचेगी टीम इंडिया,जानें पूरा फॉर्मेंट
ऑफरोडिंग क्वीन है ये कावासाकी बाइक, पहाड़ों पर चलेगी चीते सी
Digital Highway: यूपी में इन शहरों के बीच मजा लें 'पहले डिजिटल हाइवे' का, भूल नहीं पायेंगे सफर
पति अमिताभ से ऐसे घर साफ करवाती हैं जया बच्चन, नौकर चाकर से भरे बंगले के मालिक को भी करना पड़ता है ये काम
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited