Top 7 TV Gossips: 'झनक' से कटेगा 'अर्शी' का पत्ता, BB 18 से निकलते ही दिग्विजय राठी ने लिया सन्यास!

Top 7 TV Gossips 24 December, 2024: टीवी का गलियारा रोज की तरह आज भी बड़ी खबरों से भरा हुआ है। जहां एक तरफ 'झनक' में चांदनी शर्मा के किरदार की मौत होने की खबर आ रही है तो वहीं 'बिग बॉस 18' से आने के बाद दिग्विजय राठी ने सोशल मीडिया से ब्रेक ले लिया है।

01 / 08
Share

24 दिसंबर से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें

Top 7 TV Gossips 24 December, 2024: टीवी स्टार्स हों या फिर इससे जुड़े शो, किसी न किसी वजह से ये हमेशा ही चर्चा में बने रहते हैं। आज का हाल भी कुछ ऐसा ही नजर आ रहा है। दरअसल, टीवी के गलियारे से कई बड़ी खबरें सुनने को मिल रही हैं। जहां एक तरफ खबर आ रही है कि 'झनक' से चांदनी शर्मा का पत्ता कट सकता है। वहीं दूसरी ओर 'बिग बॉस 18' से जुड़ी सारी पोस्ट दिग्विजय सिंह राठी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से डिलीट कर दी है। तो चलिए एक नजर डालते हैं टीवी से जुड़ी आज की बड़ी खबरों पर-

02 / 08
Share

ड्रीमियाता के नए प्रोजेक्ट का हिस्सा बनेंगी मनीषा रानी

मनीषा रानी जल्द ही ड्रीमियाता ड्रामा के नए शो में नजर आने वाली हैं। मनीषा रानी के नए शो से जुड़ा पोस्टर भी रिलीज हो चुका है, जिसका नाम है 'हाले दिल।' मनीषा रानी की इस नई उपलब्धि पर फैंस उन्हें खूब बधाइयां दे रहे हैं।

03 / 08
Share

मुनव्वर फारूकी ने एपी ढिल्लों पर ली चुटकी

एपी ढिल्लों ने कुछ दिनों पहले ये दावा किया था कि दिलजीत दोसांझ ने उन्हें इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर दिया है। वहीं अब वह करण औजला के कॉन्सर्ट में एपी ढिल्लों उनके साथ नजर आए। ऐसे में मुनव्वर फारूकी ने दोनों की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, "अब करण औजला ब्लॉक।"

04 / 08
Share

मरून साड़ी में बेहद खूबसूरत लगीं दिव्यांका त्रिपाठी

दिव्यांका त्रिपाठी ने हाल ही में अपनी एक फोटो शेयर की, जिसमें वह मरून साड़ी पहनकर पोज देती नजर आईं। दिव्यांका त्रिपाठी ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा, "पेश कर रही हूं रेड वेलवेट केक।"

05 / 08
Share

सायंतनी घोष ने तुनिषा शर्मा को पुण्यतिथि पर किया याद

सायंतनी घोष ने तुनिषा शर्मा को याद करते हुए इंस्टाग्राम एकाउंट पर स्टोरी शेयर की। सायंतनी घोष ने तुनिषा शंग तस्वीरें साझा की थीं, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, "तुम्हें याद कर रही हूं तुनिषा। जहां भी हो, उम्मीद करती हूं कि तुम्हें शांति मिले।"

06 / 08
Share

'बिग बॉस 18' से बाहर आते ही ईडन रोज ने अविनाश-ईशा के रिश्ते पर किया कमेंट

'बिग बॉस 18' से आने के बाद ईडन रोज ने लेटेस्ट इंटरव्यू में अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह के रिश्ते पर चुप्पी तोड़ी। ईडन रोज ने कहा, "मेरा पांच साल से बेस्ट फ्रेंड है, और मैं उसके साथ कभी भी ऐसे नहीं हुई। मैं उसके साथ कभी कोजी नहीं हुई। तो जाहिर है कि वो लोग दोस्त से ज्यादा हैं। बिना कहे पूरा देश देख सकता है कि वो लोग दोस्त से ऊपर हैं। मुझे लगता है कि अविनाश की तरफ से ज्यादा लवी डवी है।"

07 / 08
Share

'झनक' से कटेगा चांदनी शर्मा का पत्ता

'झनक' को लेकर खबर आ रही है कि 5 साल के लीप के बाद शो में अर्शी के किरदार की मृत्यु हो जाएगी। इस मामले पर रिएक्शन देते हुए चांदनी शर्मा ने कहा, "मुझे इस बारे में कुछ नहीं पता। मैंने भी मीडिया से इस बारे में सुना है।"

08 / 08
Share

दिग्विजय राठी ने 'बिग बॉस 18' से जुड़े पोस्ट डिलीट कर लिया सन्यास

'बिग बॉस 18' से निकलने के बाद दिग्विजय सिंह राठी ने शो से जुड़ी सभी पोस्ट अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से डिलीट कर दी है। यहां तक कि दिग्विजय राठी ने अपना वीडियो शेयर कर इंस्टाग्राम पर ये तक लिखा, "आप लोगों से जल्द ही मिलते हैं।" उनकी पोस्ट को देख अनुमान लगाया जा रहा है कि दिग्विजय राठी सोशल मीडिया से सन्यास ले रहे हैं।