Top 7 TV Gossips: पति के डिनर डेट प्रपोजल को रुपाली गांगुली ने दिखाया ठेंगा? चुम संग शादी पर बोले करण
Top 7 TV Gossips 24 January 2025: टीवी की दुनिया हमेशा की तरह आज भी बड़ी खबरों से भरी हुई है। जहां एक तरफ रुपाली गांगुली ने अपने पति अश्विन के वर्मा के डिनर डेट प्रपोजल पर रिएक्शन दिया है। वहीं दूसरी ओर चुम दरांग संग शादी की बात पर करण वीर मेहरा ने चुप्पी तोड़ी है।
24 जनवरी से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें
Top 7 TV Gossips 24 January 2025: टीवी का गलियारा हमेशा ही बड़ी खबरों से भरा रहता है। आए दिन इसके स्टार्स और शोज चर्चा में आ जाते हैं। जहां एक तरफ रुपाली गांगुली ने पति के डिनर डेट प्रपोजल पर मजेदार रिएक्शन दिया है। वहीं दूसरी ओर चुम दरांग संग शादी के सवाल पर करण वीर मेहरा ने चुप्पी तोड़ी है। इससे इतर 'लाफ्टर शेफ 2' के सेट पर समर्थ जुरेल का हाथ जल गया। इसी तरह की कई बड़ी खबरें लेकर आज हम आपके पास आए हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन खबरों पर-
'लाफ्टर शेफ' के सेट पर जल गया समर्थ जुरेल का हाथ
'लाफ्टर शेफ' के सेट पर समर्थ जुरेल के साथ हादसा हो गया। कुकिंग के वक्त समर्थ जुरेल का हाथ जल गया, जिसे लेकर उनके फैंस परेशान हो गए। लेकिन पैपराजियों के पूछने पर समर्थ ने बताया कि अभी वह ठीक हैं।
'गुम है किसी के प्यार में' में इस किरदार में दिखेंगे परम सिंह
'गुम है किसी के प्यार में' में परम सिंह बतौर लीड एक्टर नजर आएंगे। उन्हें लेकर खबर आई है कि वह शो में गायनेकोलॉजिस्ट की भूमिका अदा करेंगे। बता दें कि उनसे पहले धीरज धूपर का नाम शो के लिए सामने आया था।
एल्विश यादव और मीडिया के बीच नहीं हुई सुलह
'बिग बॉस 18' में एल्विश यादव और मीडिया के बीच बहस हो गई थी, जिससे मीडिया ने एल्विश को बॉयकॉट करने का फैसला किया था। वहीं अब खुद एल्विश यादव भी 'लाफ्टर शेफ 2' की प्रेस मीट से दूर रहे।
'गुम है किसी के प्यार में' के लिए रेखा ने शुरू की शूटिंग
'गुम है किसी के प्यार में' में जल्द ही लीप आने वाला है, जिसके लिए मेकर्स जोरों-शोरों पर तैयारी कर रहे हैं। वहीं रेखा एक बार फिर से 'गुम है किसी के प्यार में' के प्रोमो वीडियो में नजर आने वाली हैं। शो से जुड़े सूत्रों का कहना है कि रेखा ने प्रोमो की फिल्मिंग शुरू कर दी है।
रुपाली गांगुली ने ठुकराई पति की डिनर डेट रिक्वेस्ट?
रुपाली गांगुली ने हाल ही में आस्क मी एनिथिंग सेशन शुरू किया, जिसमें उनके फैंस से लेकर को-स्टार्स तक ने उनसे खूब सवाल किये। वहीं उनके पति अश्विन के वर्मा ने उनसे डिनर डेट के लिए वक्त मांगा। इसपर पहले तो रुपाली गांगुली ने कहा कि मैं अंजान लोगों के साथ डेट पर नहीं जाती। लेकिन एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, "हां हां बिल्कुल कहीं भी चलूंगी।"
गुरुचरण के पिता ने दी उनके स्वास्थ्य की जानकारी
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम गुरुचरण सिंह कुछ वक्त पहले अस्पताल में भर्ती थे। हालांकि 13 लाख रुपये की डील हाथ लगने के बाद गुरुचण सिंह ने अपना व्रत तोड़ने का फैसला किया। वहीं अब उनके पिता ने इस बारे में बात करते हुए कहा, "वाहेगुरु की कृपा से वो पहले से बहुत ठीक हो चुका है। हाल ही में उन्हें कमजोरी की वजह से अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था, जिसने उसे गंभीर हाल में पहुंचा दिया था। वो हमारे परिवार के लिए बहुत मुश्किल दौर था।"
चुम दरांग संग शादी पर बोले करण वीर मेहरा
करण वीर मेहरा से सवाल किया गया कि चुम और आप शादी कब कर रहे हो? इसपर करण वीर मेहरा ने तुरंत जवाब दिया, "ये आप मुझे पूछकर बताओ भैय्या। अपना पता नहीं नंबर लगना है या नहीं जिंदगी में। पंडित जी भी मना करके गए हैं।"
ज्यादा प्यार की हकदार हैं ये 5 जगहें, टूरिस्ट का कम जाता है ध्यान
Inauspicious Idols for house temple: इन मूर्तियों को घर में रखना हो सकता है अशुभ, वास्तु शास्त्र में वर्णित है ये मान्यता
Rangoli for Republic Day 2025 Simple, Easy Photo Download: चूड़ी-कांटे से बन जाएगी गणतंत्र दिवस की शानदार रंगोली, देखें सिंपल, ईजी लेटेस्ट Republic Day 2025 रंगोली डिजाइन फोटो
मंदिर से लेकर बीच तक, बाली में है पर्यटन स्थलों की भरमार, जानकर फटाफट बना लो घूमने का प्लान
नानी डिम्पल का हाथ पकड़े Skyforce देखने आई रजेश खन्ना की नातिन, बुलबुल सी लड़की को मुड़-मुड़कर देख रहे थे लोग
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited