Top 7 TV Gossips: प्रणाली राठौड़ स्टारर 'दुर्गा' पर चली चैनल की कैंची, BB 18 का हिस्सा बनेंगी रुबीना दिलैक

Top 7 TV Gossips 25 December, 2024: टीवी का गलियारा आज भी कई बड़ी खबरों से भरा हुआ है। जहां एक तरफ प्रणाली राठौड़ और आशय मिश्रा स्टारर 'दुर्गा' पर ताला लगने वाला है। वहीं दूसरी ओर 'बिग बॉस 18' में रुबीना दिलैक की एंट्री होने वाली है।

25 दिसंबर से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें
01 / 08

25 दिसंबर से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें

Top 7 TV Gossips 25 December, 2024: टीवी की दुनिया आज भी कई बड़ी खबरों से भरी पड़ी है। एक तरफ जहां प्रणाली राठौड़ और आशय मिश्रा स्टारर 'दुर्गा' पर जल्द ही कैंची चलने वाली है। वहीं दूसरी ओर रुबीना दिलैक और राहुल वैद्य जल्द ही 'बिग बॉस 18' में कदम रख सकते हैं। इससे इतर एक्ट्रेस जया भट्टाचार्ज ने एक ऐसे पपी की जान बचाई, जिसका कई बार रेप किया गया। इसी तरह की कई बड़ी खबरें लेकर आज हम आपके पास आए हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन खबरों पर-और पढ़ें

रेप किये गए पपी की मसीहा बनीं जया भट्टाचार्य
02 / 08

रेप किये गए पपी की मसीहा बनीं जया भट्टाचार्य

जया भट्टाचार्ज ने मुंबई के नएगांव से ऐसे पपी की जान बचाई, जिसे कई बार रेप किया गया था। जया भट्टाचार्य ने बताया कि उन्होंने आरोपी के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई, लेकिन पुलिस ने बाद में उसे छोड़ दिया।

ब्रिटिश एयरवेज पर भड़कीं जैस्मिन भसीन
03 / 08

ब्रिटिश एयरवेज पर भड़कीं जैस्मिन भसीन

जैस्मिन भसीन ने ब्रिटिश एयरवेज पर अपनी भड़ास निकाली है। उन्होंने कहा, "अगर ब्रिटिश एयरवेज में बिजनेस क्लास यात्रियों के साथ ऐसा सुलूक होता है तो भगवान जाने कि ये लोग इकोनॉमी यात्रियों के साथ कैसा व्यवहार करते होंगे।"

अनुपमा से रिप्लेस किये जाने पर अलीशा परवीन ने निकाला दिल का गुबार
04 / 08

अनुपमा से रिप्लेस किये जाने पर अलीशा परवीन ने निकाला दिल का गुबार

अलीशा परवीन ने 'अनुपमा' से रिप्लेस किये जाने पर पोस्ट शेयर की। उन्होंने दिल का हाल बयां करते हुए लिखा, "मैंने नहीं छोड़ा, मुझे हटाया गया। ये मेरे लिए बहुत मुश्किल था। जब आप किसी किरदार को अपनी पूरी ताकत, प्यार, खुशी और सबकुछ दे दो और आपको बगैर बताए रिप्लेस कर दिया जाए तो इससे दिल टूट जाता है।"

प्रिंस नरुला संग अनबन की खबरों के बीच घूमने निकलीं युविका चौधरी
05 / 08

प्रिंस नरुला संग अनबन की खबरों के बीच घूमने निकलीं युविका चौधरी

प्रिंस नरुला संग अनबन की खबरों के बीच युविका चौधरी क्रिसमस सेलिब्रेट करने निकलीं। उनके साथ-साथ उनका पूरा परिवार भी नजर आया। युविका चौधरी अपनी नन्ही सी जान इकलीन को भी साथ लेकर गई थीं।

बिग बॉस 18 में फिर कदम रखेंगे रुबीना दिलैक और राहुल वैद्य
06 / 08

'बिग बॉस 18' में फिर कदम रखेंगे रुबीना दिलैक और राहुल वैद्य

'बिग बॉस 18' को लेकर खबर है कि रुबीना दिलैक और राहुल वैद्य वीकेंड का वार पर एंट्री मारेंगे। बताया जा रहा है कि वह 'लाफ्टर शेफ 2' के प्रमोशन के लिए शो का हिस्सा बनेंगे।

दुर्गा पर चलाई मेकर्स ने कैंची
07 / 08

दुर्गा पर चलाई मेकर्स ने कैंची

प्रणाली राठौड़ और आशय मिश्रा स्टारर 'दुर्गा' बंद होने के कगार पर पहुंच चुका है। खबरों की मानें तो 5 जनवरी को दुर्गा का आखिरी एपिसोड रिलीज होगा। बता दें कि शो की टीआरपी बढ़ने का नाम नहीं ले रही थी।

top 7 tv gossips 409
08 / 08

top 7 tv gossips (409)

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited