Top 7 TV Gossips: प्रणाली राठौड़ स्टारर 'दुर्गा' पर चली चैनल की कैंची, BB 18 का हिस्सा बनेंगी रुबीना दिलैक

Top 7 TV Gossips 25 December, 2024: टीवी का गलियारा आज भी कई बड़ी खबरों से भरा हुआ है। जहां एक तरफ प्रणाली राठौड़ और आशय मिश्रा स्टारर 'दुर्गा' पर ताला लगने वाला है। वहीं दूसरी ओर 'बिग बॉस 18' में रुबीना दिलैक की एंट्री होने वाली है।

01 / 08
Share

25 दिसंबर से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें

Top 7 TV Gossips 25 December, 2024: टीवी की दुनिया आज भी कई बड़ी खबरों से भरी पड़ी है। एक तरफ जहां प्रणाली राठौड़ और आशय मिश्रा स्टारर 'दुर्गा' पर जल्द ही कैंची चलने वाली है। वहीं दूसरी ओर रुबीना दिलैक और राहुल वैद्य जल्द ही 'बिग बॉस 18' में कदम रख सकते हैं। इससे इतर एक्ट्रेस जया भट्टाचार्ज ने एक ऐसे पपी की जान बचाई, जिसका कई बार रेप किया गया। इसी तरह की कई बड़ी खबरें लेकर आज हम आपके पास आए हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन खबरों पर-

02 / 08
Share

रेप किये गए पपी की मसीहा बनीं जया भट्टाचार्य

जया भट्टाचार्ज ने मुंबई के नएगांव से ऐसे पपी की जान बचाई, जिसे कई बार रेप किया गया था। जया भट्टाचार्य ने बताया कि उन्होंने आरोपी के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई, लेकिन पुलिस ने बाद में उसे छोड़ दिया।

03 / 08
Share

ब्रिटिश एयरवेज पर भड़कीं जैस्मिन भसीन

जैस्मिन भसीन ने ब्रिटिश एयरवेज पर अपनी भड़ास निकाली है। उन्होंने कहा, "अगर ब्रिटिश एयरवेज में बिजनेस क्लास यात्रियों के साथ ऐसा सुलूक होता है तो भगवान जाने कि ये लोग इकोनॉमी यात्रियों के साथ कैसा व्यवहार करते होंगे।"

04 / 08
Share

अनुपमा से रिप्लेस किये जाने पर अलीशा परवीन ने निकाला दिल का गुबार

अलीशा परवीन ने 'अनुपमा' से रिप्लेस किये जाने पर पोस्ट शेयर की। उन्होंने दिल का हाल बयां करते हुए लिखा, "मैंने नहीं छोड़ा, मुझे हटाया गया। ये मेरे लिए बहुत मुश्किल था। जब आप किसी किरदार को अपनी पूरी ताकत, प्यार, खुशी और सबकुछ दे दो और आपको बगैर बताए रिप्लेस कर दिया जाए तो इससे दिल टूट जाता है।"

05 / 08
Share

प्रिंस नरुला संग अनबन की खबरों के बीच घूमने निकलीं युविका चौधरी

प्रिंस नरुला संग अनबन की खबरों के बीच युविका चौधरी क्रिसमस सेलिब्रेट करने निकलीं। उनके साथ-साथ उनका पूरा परिवार भी नजर आया। युविका चौधरी अपनी नन्ही सी जान इकलीन को भी साथ लेकर गई थीं।

06 / 08
Share

'बिग बॉस 18' में फिर कदम रखेंगे रुबीना दिलैक और राहुल वैद्य

'बिग बॉस 18' को लेकर खबर है कि रुबीना दिलैक और राहुल वैद्य वीकेंड का वार पर एंट्री मारेंगे। बताया जा रहा है कि वह 'लाफ्टर शेफ 2' के प्रमोशन के लिए शो का हिस्सा बनेंगे।

07 / 08
Share

दुर्गा पर चलाई मेकर्स ने कैंची

प्रणाली राठौड़ और आशय मिश्रा स्टारर 'दुर्गा' बंद होने के कगार पर पहुंच चुका है। खबरों की मानें तो 5 जनवरी को दुर्गा का आखिरी एपिसोड रिलीज होगा। बता दें कि शो की टीआरपी बढ़ने का नाम नहीं ले रही थी।

08 / 08
Share

अनुपमा का नया पोस्टर हुआ रिलीज

'अनुपमा' में एक्ट्रेस अद्रिजा रॉय ने राही बनकर एंट्री कर ली है। हाल ही में शो का नया पोस्टर भी रिलीज हुआ है, जिसमें रुपाली गांगुली के साथ अद्रिजा रॉय बतौर राही नजर आईं।