Top 7 TV Gossips: सना खान ने रखा अपने बेटे का खूबसूरत नाम, GHKKPM में होगी सलमान खान के को-स्टार की एंट्री

Top 7 TV Gossips 25 January, 2025: टीवी की दुनिया आज भी कई बड़ी खबरों से भरी हुई है। जहां एक तरफ 'गुम है किसी के प्यार में' में सलमान खान के को-स्टार की एंट्री की बात सामने आ रही है। वहीं दूसरी ओर सना खान ने अपने बेटे का नामकरण किया है।

25 जनवरी से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें
01 / 08

25 जनवरी से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें

Top 7 TV Gossips 25 January, 2025: टीवी का गलियारा हमेशा ही बड़ी खबरों से भरा रहता है। आए दिन छोटे पर्दे के सितारे या शोज चर्चा में बने रहते हैं। आज का हाल भी कुछ ऐसा ही नजर आ रहा है। जहां एक तरफ सना खान और मुफ्ती अनस सैय्यद ने अपने बेटे का प्यारा सा नाम रखा है। वहीं दूसरी ओर 'गुम है किसी के प्यार में' में सलमान खान के को-स्टार महेश ठाकुर की एंट्री होने वाली है। तो चलिए एक नजर डालते हैं 'गुम है किसी के प्यार में' में आने वाले महाट्विस्ट पर-और पढ़ें

भारती सिंह ने प्रियंका चोपड़ा की मम्मी से की ये मांग
02 / 08

भारती सिंह ने प्रियंका चोपड़ा की मम्मी से की ये मांग

'लाफ्टर शेफ 2' के सेट पर प्रियंका चोपड़ा की मम्मी को देखकर भारती सिंह ने उनसे बड़ी डिमांड कर दी। भारती सिंह ने मधू चोपड़ा से कहा, "मैम जब भी मैं एलए जाऊं तो आप अपने दामाद निक जोनस के कॉन्सर्ट में हमें आगे वाली सीट दिला देना।" इसपर मधू चोपड़ा ने जवाब दिया, "जरूर, मेरे साथ ही लेकर जाएंगे।"

करण वीर मेहरा ने कशिश कपूर पर कसा तंज
03 / 08

करण वीर मेहरा ने कशिश कपूर पर कसा तंज

करण वीर मेहरा ने कशिश पर तजं कसा है। उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में कशिश के लिए कहा, "उसे नहीं पता कि खुद को कैसे संभालना है। सलमान खान से तमीज से बात नहीं कर पाई, उसको मैं क्या ही बोलूंगा।"

सना खान और अनस सैय्यद ने बेटे का रखा ये नाम
04 / 08

सना खान और अनस सैय्यद ने बेटे का रखा ये नाम

सना खान और अनस सैय्यद इसी साल एक और बेटे के मम्मी पापा बने। खास बात तो यह है कि अब उन्होंने अपने बेटे के नाम का भी खुलासा कर दिया है। सना खान और अनस ने अपने बेटे का नाम सैय्यद हसन जमील रखा।

गुम है किसी के प्यार में में होगी महेश ठाकुर की एंट्री
05 / 08

'गुम है किसी के प्यार में' में होगी महेश ठाकुर की एंट्री

'गुम है किसी के प्यार में' में लीप आने वाला है, जिसके बाद मेकर्स नई कास्ट के साथ कहानी की शुरुआत करेंगे। खबरों की मानें तो 'गुम है किसी के प्यार में' में जल्द ही महेश ठाकुर की एंट्री होगी, जो शो में लीड एक्ट्रेस के पिता का रोल अदा करेंगे।

सलमान खान के लिए ईशा सिंह ने शेयर की पोस्ट
06 / 08

सलमान खान के लिए ईशा सिंह ने शेयर की पोस्ट

ईशा सिंह ने सलमान खान की खातिर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की है। ईशा सिंह ने सलमान खान संग तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, "सुनहरे दिल वाले इंसान के साथ स्टेज शेयर करना। सलमान सर, इतनी देखभाल और इतने प्यार के लिए जब मैं अपने परिवार से दूर थी, उस चीज के लिए आपका शुक्रिया। और पापा को गले लगाकर मेरे दिल में मची उथल-पुथल भी शांत हो गई।"और पढ़ें

शिल्पा शिरोडकर ने महेश बाबू और नम्रता शिरोडकर की बेटी संग बनाया वीडियो
07 / 08

शिल्पा शिरोडकर ने महेश बाबू और नम्रता शिरोडकर की बेटी संग बनाया वीडियो

शिल्पा शिरोडकर ने हाल ही में एक रील वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने नम्रता शिरोडकर और महेश बाबू की बेटी यानी अपनी भांजी सितारा घट्टामनेनी पर जमकर प्यार लुटाया। इस दौरान शिल्पा शिरोडकर ने अपनी भांजी को गले भी लगाया। दोनों के चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान दिखाई दी।

वर्क आउट के दौरान छवि मित्तल को लगी चोट
08 / 08

वर्क आउट के दौरान छवि मित्तल को लगी चोट

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस छवि मित्तल को एक बार फिर से फ्रैक्चर हो गया है। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट शेयर कर बताया कि पैर में उन्हें फ्रैक्चर हो गया है और इस बार गलती से दरवाजे में ठोकर लगने से उनकी पैर की उंगली की हड्डी टूट गई।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited