Top 7 TV Gossips: करण वीर मेहरा ने रिश्वत के दम पर जीती BB 18 की ट्रॉफी? प्यार की तलाश में हैं नताशा स्टानकोविक
Top 7 TV Gossips 25 March, 2025: टीवी का गलियारा रोज की तरह आज भी बड़ी खबरों से भरा हुआ है। जहां एक तरफ एल्विश यादव ने एक बार फिर से करण वीर मेहरा की 'बिग बॉस 18' की जीत पर तंज कसा है। वहीं नताशा स्टानकोविक ने प्यार की नई तलाश पर चुप्पी तोड़ी है।

25 मार्च से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें
Top 7 TV Gossips 25 March, 2025: टीवी की दुनिया रोज की तरह आज भी बड़ी खबरों से भरी हुई है। नताशा स्टानकोविक से लेकर करण वीर मेहरा जैसे कई टीवी सितारे आज चर्चा में आ गए हैं। जहां एल्विश यादव ने करण वीर मेहरा के 'बिग बॉस 18' की ट्रॉफी जीतने पर तंज कसा है। वहीं दूसरी ओर नताशा स्टानकोविक ने प्यार को फिर से मौका देने पर चुप्पी तोड़ी है। इसी तरह की कई बड़ी खबरें लेकर आज हम आपके पास आए हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन खबरों पर-

शिल्पा शिरोडकर ने किये अंबा जी माता शक्ति पीठ के दर्शन
शिल्पा शिरोडकर इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस अक्सर अपनी फोटोज और वीडियोज शेयर कर फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं। हाल ही में वह अंबा जी माता शक्तिपीठ के दर्शन करने पहुंचीं। इससे जुड़ी फोटोज उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर की है।

पैपराजियों पर फूटा तेजस्वी प्रकाश का गुस्सा
तेजस्वी प्रकाश का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह एयरपोर्ट के बाहर नजर आईं। एक्ट्रेस किसी चीज को लेकर परेशान थीं, साथ ही अपना सामान लेकर आगे बढ़ रही थीं। इसी बीच उन्होंने पैपराजियों से कहा, "सर शूट करना बंद कर दीजिए प्लीज।"

स्टार प्लस के नए शो में नजर आएंगे अबरार काजी
'कुमकुम भाग्य' के बाद अबरार काजी के हाथ नया शो लगा है। बताया जा रहा है कि अबरार काजी स्टार प्लस के अपकमिंग सीरियल 'कभी नीम नीम कभी शहद शहद' में नजर आएंगे। सीरियल में एक्ट्रेस अफिया तायबाली मुख्य भूमिका अदा करती नजर आएंगी।

मुंबई में पहला घर खरीदते वक्त रुबीना दिलैक संग हुई थी ठगी
रुबीना दिलैक ने भारती सिंह और हर्ष लिम्बाच्या के पॉडकास्ट में बताया कि उन्होंने जिस वक्त मुंबई में पहला घर खरीदा, उस वक्त उनके साथ ठगी हुई थी। इस ठगी के कारण उनके हाथ से घर तो गया ही, साथ ही मेहनत की पूंजी भी चली गई। रुबीना दिलैक ने बताया कि जिस शख्स को उन्होंने घर के लिए पैसे दिये थे, वो अचानक फरार हो गया। उन्हें तीन साल लगे उस शख्स को ढूंढकर पैसे निकालने में, लेकिन अंत में उनके हाथ कुछ भी नहीं लगा।

एल्विश यादव ने करण वीर मेहरा पर कसा तंज
एल्विश यादव ने अपने हाल ही में आए पॉडकास्ट में खुद से ही सवाल करते दिखे। एल्विश यादव ने खुद से सवाल किया कि 'बिग बॉस' भी जीता है, प्लेग्राउंड भी जीता है और ईसीएल भी जीता है। पैसा तो बहुत कमा रखा है, तभी तो रिश्वत देकर जीतता है। इसपर एल्विश यादव ने कहा, "भाई मत बताओ किसी को भी ये, रिश्वत वाली बात मत बताओ। नहीं तो सब करने लगेंगे, जैसे करण वीर। ओह माफ करना।"

प्यार की तलाश में हैं नताशा स्टानकोविक
'बिग बॉस' और 'नच बलिए 9' फेम नताशा स्टानकोविक ने हाल ही में दिये इंटरव्यू में ये जाहिर किया है कि वह जिंदगी में प्यार को फिर से मौका देने के लिए तैयार हैं। नताशा स्टानकोविक ने कहा, "पिछला साल मेरे लिए बहुत चैलेंजिंग था, लेकिन मैं इस दौरान और समझदार हुई। अब मैं नए साल को नए अनुभव, नए मौके और शायद प्यार के साथ शुरू कर रही हूं। मैं प्यार के खिलाफ नहीं हूं। मुझे जिंदगी में जो कुछ मिलता है, मैं उसे स्वीकार करना चाहती हूं।"

हर्षद चोपड़ा-शिवांगी जोशी के 'बड़े अच्छे लगते हैं नया सीजन' का प्रोमो देख फैंस ने यूं दिया रिएक्शन
हर्षद चोपड़ा और शिवांगी जोशी स्टारर 'बड़े अच्छे लगते हैं नया सीजन' का प्रोमो वीडियो रिलीज हो गया है। इस प्रोमो वीडियो में दोनों की केमिस्ट्री बेहद कमाल लगी। वीडियो को देख एक यूजर ने लिखा, "अरे यार कितने क्यूट हैं दोनों।" दूसरे यूजर ने लिखा, "ये तो बड़ा ही घरेलू लग रहा है। मैं ये जानने के लिए उत्सुक हूं कि आगे क्या होगा।"

ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल ने IPL में बना डाला सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड

इस बार घूम आएं नॉर्थ ईस्ट के इन 5 खूबसूरत हिल स्टेशन, रोमांच से भरा होगा शानदार सफर

दिव्यांका त्रिपाठी ने श्रीलंका पहुंचकर दिखाया जिगरा, सिर पर मगरमच्छ के बच्चे को रखकर दिए पोज

Anupama 7 MAHA Twist: राघव की बर्बादी का है वसुंधरा कोठारी संग कनेक्शन, धीरे-धीरे खुलेंगे अतीत के पन्ने

70 की उम्र में 17 के नखरे, नानी की उम्र में जवानी वाले लुक में आईं रेखा, गुलाबी लहंगे में दिखी वही पुरानी नजाकत

UPSC CDS 2 Result 2024: जारी हुए सीडीएस 2 परीक्षा का परिणाम, upsc.gov.in से ऐसे करें चेक

राणा सांगा को गद्दार बताने वाले सपा सांसद के घर पर करणी सेना ने किया हमला, कई पुलिसकर्मी घायल

Dogs Attack: अमेरिका के कोलोराडो में बेटी के 50 से अधिक पालतू कुत्तों ने हमला किया, मां की मौत

Chaitra Amavasya 2025 Date And Muhurat: 28 या 29, कब है चैत्र अमावस्या? नोट करें तिथि और स्नान दान का शुभ मुहूर्त

शादी के नाम पर पानीपत में ठगी; 6 दिन बाद फरार हुई दुल्हन, ससुरालवाले और बिचौलिया भी गायब
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited