Top 7 TV Gossips: हिना ने ब्रेकअप की खबरों पर लगाया विराम, सुधांशु पांडे के चक्कर में मदालसा ने छोड़ा अनुपमा?
Top 7 TV Gossips 25 September, 2024: टीवी की दुनिया से हमेशा ही बड़ी खबरें सुनाई देती हैं। जहां एक तरफ हिना खान ने ब्रेकअप की खबरों के बीच रॉकी जैसवाल संग फोटो शेयर की। वहीं दूसरी ओर मदालसा शर्मा ने बताया कि उन्होंने 'अनुपमा' सुधांशु पांडे के चक्कर में छोड़ा या नहीं।
टीवी की 25 सितंबर से जुड़ी 10 बड़ी खबरें
Top 7 TV Gossips 25 September, 2024: टीवी के गलियारे से हमेशा ही बड़ी खबरें सुनने को मिलती हैं। ये खबरें लोगों को कभी हैरान करती हैं तो कभी खुश करती हैं। खबरों का ऐसा ही हाल आज भी बना हुआ है। जहां एक तरफ हिना खान ने रॉकी जैसवाल संग फोटो शेयर कर तलाक की खबरों पर विराम लगा दिया है। वहीं दूसरी ओर 'अनुपमा' फेम मदालसा शर्मा ने बताया है कि उन्होंने शो सुधांशु पांडे के चक्कर में छोड़ा है या नहीं। इसी तरह की कई बड़ी खबरें लेकर आज हम आपके पास आए हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन खबरों पर-
सुधांशु पांडे के चक्कर में मदालसा शर्मा ने छोड़ा 'अनुपमा'
मदालसा शर्मा ने टेली चक्कर संग बातचीत में बताया कि उन्होंने और राजन शाही ने शो छोड़ने का फैसला आपसी सहमति से किया था। मदालसा शर्मा ने कहा कि सुधांशु पांडे का इस बात से कोई लेना-देना नहीं है।
'दिल को तुमसे प्यार हुआ' में हुई इस हसीना की एंट्री
'दिल को तुमसे प्यार हुआ' में 'भाग्यलक्ष्मी' एक्ट्रेस शिवानी झा की एंट्री हुई है। शिवानी झा ने अपने किरदार के बारे में कहा, "मैं चिराग की बचपन की दोस्त बनकर एंट्री करूंगी, जो उसके लिए परेशान है। वो चिराग से शादी करना चाहती है और इसके लिए हर हदें पार करेगी।"
ये रिश्ता क्या कहलाता है' में खत्म हो रहा है गर्विता साधवानी का किरदार?
गर्विता साधवानी ने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के रूही के किरदार पर पोस्ट शेयर की है, जिसे देख लोगों को लगने लगा है कि शो में ये कैरेक्टर खत्म होने वाला है। गर्विता साधवानी ने पोस्ट में लिखा, "सच में रूही के किरदार को बहुत एंजॉय किया। ऊंच-नीच से होते हुए, प्यार नफरत को देखते हुए भी एक चीज दृढ़ थी वो था मेरे अंदर के एक्टर का रोजाना कुछ सीखना। लास्ट के दो एपिसोड को इतना प्यार देने के लिए आप सभी का शुक्रिया।"
शांति प्रिया ने ठुकराया 'बिग बॉस 18'
'बिग बॉस 18' से शांति प्रिया का नाम जुड़ा था। लेकिन खुद शांति प्रिया ने 'बिग बॉस 18' का हिस्सा बनने से मना कर दिया। उन्होंने कहा कि अभी उनके पास और भी कई प्रोजेक्ट आने वाले हैं।
ऐन मौके पर प्रोजेक्ट से निकाल दी जाती थीं ऐश्वर्या शर्मा
ऐश्वर्या शर्मा ने बताया कि करियर के शुरुआती दिनों में उनके साथ कई बार ऐसा हुआ है जब कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के बाद भी उन्हें बाहर निकाल दिया गया। कई बार उन्हें बिना बताए ही रिप्लेस कर दिया जाता था।
जैस्मिन भसीन ने अली गोनी पर लुटाया प्यार
जैस्मिन भसीन ने अली गोनी के साथ वीडियो शेयर की, जिसमें दोनों के खास पल दिखाई दिये। इस वीडियो को शेयर करते हुए जैस्मिन भसीन ने लिखा कि 6.5 साल में ऐसा पहली बार है, जब हमने 11 दिनों तक एक-दूजे से न तो बात की और न ही मिले। जैस्मिन ने आगे लिखा, "मैं हर पल, हर रोज तुम्हें याद करती हूं और ऐसी स्थिति में किसी कीमत पर दोबारा नहीं आना चाहती।"
हिना खान ने रॉकी जैसवाल संग शेयर की फोटो
हिना खान अपने जन्मदिन के लिए गोवा पहुंचीं हैं। उनके साथ उनकी मम्मी भी गई थीं। हैरत की बात तो यह है कि रॉकी जैसवाल भी उनके साथ नजर आए, जबकि दोनों के लगातार ब्रेकअप की अटकलें लग रही थीं। हिना खान ने रॉकी जैसवाल संग फोटो भी पोस्ट की।
रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन के बाद भी करुण नायर क्यों नहीं हुई टीम इंडिया में वापसी
Astro Tips for Exams: बोर्ड एग्जाम में मिलेंगे बढ़िया मार्क्स, लगेगा पढ़ाई में मन, देखिए परीक्षा के ज्योतिषीय उपाय
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम इंडिया स्क्वॉड की 5 बड़ी बातें
चैम्पियंस ट्रॉफी में ऐसी होगी टीम इंडिया की मजबूत प्लेइंग-11
ब्यूटी विद ब्रेन हैं IFS ऐश्वर्या, मॉडलिंग छोड़ पहले प्रयास में UPSC पर साधा निशाना
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited