Top 7 TV Gossips: बेटी की खातिर एक्स पति के साथ आईं चारू असोपा, इस बीज के सहारे उर्फी जावेद ने बनाई ड्रेस

Top 7 TV Gossips 26 December, 2024: टीवी की दुनिया आज भी कई बड़ी खबरों से भरी पड़ी है। जहां एक तरफ चारू असोपा बेटी की खातिर एक्स पति राजीव सेन संग क्रिसमस मनाती नजर आईं। वहीं दूसरी ओर उर्फी जावेद अपनी ड्रेस पर ही पौधे उगाकर उसे पहने नजर आईं।

26 दिसंबर से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें
01 / 08

26 दिसंबर से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें

Top 7 TV Gossips 26 December, 2024: टीवी की दुनिया रोज की तरह हमेशा ही बड़ी और चौंकाने वाली खबरों से भरी रहती है। आज का हाल भी कुछ ऐसा ही नजर आ रहा है। जहां 'बिग बॉस 18' में ईशा सिंह और अविनाशष मिश्रा की नजदीकियों पर यामिनी मल्होत्रा ने तंज कसा है। वहीं दूसरी ओर उर्फी जावेद ने एक बीज के सहारे ड्रेस पर पौधे उगाए और बाद में उसे पहने हुए भी नजर आईं। इससे इतर चारू असोपा एक बार फिर से अपने एक्स-पति के साथ दिखाई दीं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन खबरों पर-और पढ़ें

अबू धाबी के रेगिस्तान में बैठकर हिना खान ने छेड़ा सुर
02 / 08

अबू धाबी के रेगिस्तान में बैठकर हिना खान ने छेड़ा सुर

हिना खान ने अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अबू धाबी के रेगिस्तान में बैठकर गाना गाती नजर आईं। हिना खान की मधुर आवाज सुन लोग उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे हैं।

दुर्गा के बंद होने की खबरों पर इंदिरा कृष्णन ने तोड़ी चुप्पी
03 / 08

'दुर्गा' के बंद होने की खबरों पर इंदिरा कृष्णन ने तोड़ी चुप्पी

प्रणाली राठौड़ और आशय मिश्रा स्टारर 'दुर्गा' को लेकर खबर आ रही है कि शो पर जल्द ही ताला लगने वाला है। लेकिन अब इस मामले पर इंदिरा कृष्णन ने चुप्पी तोड़ी है। उनका कहना है, "मुझे इस बारे में नहीं मालूम, क्योंकि कास्ट को इस बारे में मालूम नहीं है। मैंने कल ही शूटिंग की है और मुझे इस बारे में कुछ नहीं बताया गया।"और पढ़ें

इस बीज का इस्तेमाल कर उर्फी जावेद ने बना ली ड्रेस
04 / 08

इस बीज का इस्तेमाल कर उर्फी जावेद ने बना ली ड्रेस

उर्फी जावेद ने हाल ही में वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि उन्होंने चिया सीड को भिगोकर अपनी ड्रेस बनाई है। खास बात तो यह है कि उर्फी जावेद ने उस बीच को भिगोकर ड्रेस पर चिपका दिया और 7 दिनों के अंदर-अंदर उसपर पौधे उगने लगे। उन्होंने उस ड्रेस को पहनकर फोटोज भी क्लिस कराईं।

चारू असोपा ने एक्स पति राजीव सेन संग मनाया क्रिसमस
05 / 08

चारू असोपा ने एक्स पति राजीव सेन संग मनाया क्रिसमस

चारू असोपा ने अपने एक्स पति राजीव सेन और एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के साथ क्रिसमस का त्यौहार मनाया। एक्ट्रेस ने इससे जुड़ी तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिसमें वह एक्स पति राजीव सेन और जियाना के साथ नजर आईं।

गौहर खान ने रोमांटिक अंदाज में मनाई शादी की चौथी सालगिरह
06 / 08

गौहर खान ने रोमांटिक अंदाज में मनाई शादी की चौथी सालगिरह

गौहर खान ने बीते 25 दिसंबर को पति जैद दरबार संग शादी की चौथी सालगिरह मनाई। एक्ट्रेस ने इससे जुड़ी कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिसमें से एक में वह जैद दरबार को किस करती नजर आईं।

दिग्विजय सिंह राठी ने एविक्शन के बाद पहली बार शेयर की पोस्ट
07 / 08

दिग्विजय सिंह राठी ने एविक्शन के बाद पहली बार शेयर की पोस्ट

'बिग बॉस 18' से हुए एविक्शन के बाद दिग्विजय सिंह राठी बुरी तरह टूट गए थे। लेकिन बीते दिन उन्होंने परिवार संग क्रिसमस मनाया और इससे जुड़ी तस्वीरें भी शेयर कीं। दिग्विजय सिंह राठी फोटो में परिवार संग वक्त बिताते नजर आए।

यामिनी मल्होत्रा ने कसा ईशा सिंह-अविनाश मिश्रा पर तंज
08 / 08

यामिनी मल्होत्रा ने कसा ईशा सिंह-अविनाश मिश्रा पर तंज

'बिग बॉस 18' से निकलने के बाद यामिनी मल्होत्रा ने ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा की दोस्ती पर सवाल उठाए। यामिनी मल्होत्रा ने कहा, "हमें अभी अभी पता चला है कि ईशा का भी कोई बाहर है, अविनाश का भी कोई बाहर है। और है तो अंदर क्या चल रहा है।"

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited