Top 7 TV Gossips: बेटी की खातिर एक्स पति के साथ आईं चारू असोपा, इस बीज के सहारे उर्फी जावेद ने बनाई ड्रेस

Top 7 TV Gossips 26 December, 2024: टीवी की दुनिया आज भी कई बड़ी खबरों से भरी पड़ी है। जहां एक तरफ चारू असोपा बेटी की खातिर एक्स पति राजीव सेन संग क्रिसमस मनाती नजर आईं। वहीं दूसरी ओर उर्फी जावेद अपनी ड्रेस पर ही पौधे उगाकर उसे पहने नजर आईं।

01 / 08
Share

26 दिसंबर से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें

Top 7 TV Gossips 26 December, 2024: टीवी की दुनिया रोज की तरह हमेशा ही बड़ी और चौंकाने वाली खबरों से भरी रहती है। आज का हाल भी कुछ ऐसा ही नजर आ रहा है। जहां 'बिग बॉस 18' में ईशा सिंह और अविनाशष मिश्रा की नजदीकियों पर यामिनी मल्होत्रा ने तंज कसा है। वहीं दूसरी ओर उर्फी जावेद ने एक बीज के सहारे ड्रेस पर पौधे उगाए और बाद में उसे पहने हुए भी नजर आईं। इससे इतर चारू असोपा एक बार फिर से अपने एक्स-पति के साथ दिखाई दीं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन खबरों पर-

02 / 08
Share

अबू धाबी के रेगिस्तान में बैठकर हिना खान ने छेड़ा सुर

हिना खान ने अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अबू धाबी के रेगिस्तान में बैठकर गाना गाती नजर आईं। हिना खान की मधुर आवाज सुन लोग उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे हैं।

03 / 08
Share

'दुर्गा' के बंद होने की खबरों पर इंदिरा कृष्णन ने तोड़ी चुप्पी

प्रणाली राठौड़ और आशय मिश्रा स्टारर 'दुर्गा' को लेकर खबर आ रही है कि शो पर जल्द ही ताला लगने वाला है। लेकिन अब इस मामले पर इंदिरा कृष्णन ने चुप्पी तोड़ी है। उनका कहना है, "मुझे इस बारे में नहीं मालूम, क्योंकि कास्ट को इस बारे में मालूम नहीं है। मैंने कल ही शूटिंग की है और मुझे इस बारे में कुछ नहीं बताया गया।"

04 / 08
Share

इस बीज का इस्तेमाल कर उर्फी जावेद ने बना ली ड्रेस

उर्फी जावेद ने हाल ही में वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि उन्होंने चिया सीड को भिगोकर अपनी ड्रेस बनाई है। खास बात तो यह है कि उर्फी जावेद ने उस बीच को भिगोकर ड्रेस पर चिपका दिया और 7 दिनों के अंदर-अंदर उसपर पौधे उगने लगे। उन्होंने उस ड्रेस को पहनकर फोटोज भी क्लिस कराईं।

05 / 08
Share

चारू असोपा ने एक्स पति राजीव सेन संग मनाया क्रिसमस

चारू असोपा ने अपने एक्स पति राजीव सेन और एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के साथ क्रिसमस का त्यौहार मनाया। एक्ट्रेस ने इससे जुड़ी तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिसमें वह एक्स पति राजीव सेन और जियाना के साथ नजर आईं।

06 / 08
Share

गौहर खान ने रोमांटिक अंदाज में मनाई शादी की चौथी सालगिरह

गौहर खान ने बीते 25 दिसंबर को पति जैद दरबार संग शादी की चौथी सालगिरह मनाई। एक्ट्रेस ने इससे जुड़ी कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिसमें से एक में वह जैद दरबार को किस करती नजर आईं।

07 / 08
Share

दिग्विजय सिंह राठी ने एविक्शन के बाद पहली बार शेयर की पोस्ट

'बिग बॉस 18' से हुए एविक्शन के बाद दिग्विजय सिंह राठी बुरी तरह टूट गए थे। लेकिन बीते दिन उन्होंने परिवार संग क्रिसमस मनाया और इससे जुड़ी तस्वीरें भी शेयर कीं। दिग्विजय सिंह राठी फोटो में परिवार संग वक्त बिताते नजर आए।

08 / 08
Share

यामिनी मल्होत्रा ने कसा ईशा सिंह-अविनाश मिश्रा पर तंज

'बिग बॉस 18' से निकलने के बाद यामिनी मल्होत्रा ने ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा की दोस्ती पर सवाल उठाए। यामिनी मल्होत्रा ने कहा, "हमें अभी अभी पता चला है कि ईशा का भी कोई बाहर है, अविनाश का भी कोई बाहर है। और है तो अंदर क्या चल रहा है।"