Top 7 TV Gossips: युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक की वजह आई सामने, YRKKH से कटेगा रोमित राज का पत्ता
Top 7 TV Gossips 26 March, 2025: टीवी की दुनिया रोज की तरह आज भी बड़ी खबरों से भरी हुई है। जहां एक तरफ युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की तलाक की वजह बताई जा रही है। वहीं दूसरी ओर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से रोमित राज का पत्ता कटने वाला है।

26 मार्च से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें
Top 7 TV Gossips 26 March, 2025: टीवी का गलियारा रोज की तरह आज भी कई बड़ी खबरों से भरा हुआ है। रोमित राज से लेकर 'झलक दिखला जा 11' फेम धनश्री वर्मा तक चर्चा में आ गई हैं। जहां रोमित राज को लेकर खबर आ रही है कि वह 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' को जल्द ही अलविदा कह सकते हैं। वहीं दूसरी ओर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक की वजह हरियाणा और मुंबई बताई जा रही है। इसी तरह की कई बड़ी खबरें लेकर आज हम आपके पास आए हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन खबरों पर-

तो इस वजह से हुआ धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल का तलाक
विक्की लालवानी ने धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल के सिलसिले में अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने दोनों के तलाक का मुख्य कारण बताया है। विक्की लालवानी ने कहा, "धनश्री वर्मा की मांग ऐसी थी, जिसमें युजवेंद्र चहल एडजस्ट नहीं कर पा रहे थे। धनश्री चाहती थीं कि युजवेंद्र चहल हरियाणा से मुंबई में आकर रहें।"

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से कटेगा रोमित राज का पत्ता
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' को लेकर खबर आ रही है कि शो से जल्द ही एक्टर रोमित राज का पत्ता कटने वाला है। शो में उनके किरदार रोहित की मौत हो जाएगी। वहीं मेकर्स एक बार फिर से लव ट्रायएंगल शुरू करेंगे।

एल्विश यादव संग नाम जुड़ने पर मन्नारा चोपड़ा ने तोड़ी चुप्पी
एल्विश यादव ने अपने पॉडकास्ट में दावा किया था कि उनका और मन्नारा चोपड़ा का चक्कर चल रहा है। इस बात पर अब मन्नारा चोपड़ा ने चुप्पी तोड़ी है। एक्ट्रेस ने वीडियो पर रिएक्शन देते हुए कहा, "अजीब दास्तां है ये, कहां शुरू कहां खत्म। ये मंजिलें हैं कौन सी, न वो समझ सके न हम। मेरी जिंदगी में कोई न कोई अजीब दास्तां तो चलती रहती है।"

हिना खान से छुप-छुपकर रोती हैं उनकी मां
हिना खान ने पिंकविला को दिये इंटरव्यू में बताया कि उनकी मां उनसे छुप-छुपकर रोती हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि जब वह बालकनी में बैठकर रोती हैं तो वहां का गेट बंद कर देती हैं। एक्ट्रेस ने कहा, "कई बार वह मेरे सामने रो पड़ती हैं। नमाज में बहुत रोती हैं।"

'अनुपमा' में कदम रखते वक्त घबरा रहे थे रणदीप राय
रणदीप राय ने हाल ही में मोहित कोठारी बनकर 'अनुपमा' में कदम रखा है। लेकिन शो से जुड़ते वक्त एक्टर काफी घबराए हुए थे। इस बात का खुलासा खुद रणदीप राय ने किया है। उन्होंने कहा, "हां थोड़ी घबराहट थी, क्योंकि मैं पहले ही इतने बड़े और नामी शो से जुड़ रहा था। कारण ये नहीं है कि मैं यहां नया हूं। लेकिन किसी ब्रांड से जुड़ना एक जिम्मेदारी होती है जिसे पूरा करना जरूरी है।"

अर्चना पूरन सिंह ने बेटों को ट्रोल करने वालों को दिया जवाब
अर्चना पूरन सिंह अपने हाल ही के व्लॉग में लोगों के कमेंट्स पर रिएक्शन देती नजर आईं। उनके व्लॉग में बेटे आर्यमन और आयुष्मान सेठी ने बताया कि लोगों ने उन्हें साफ कहा है कि वे हीरो वाली वाइब नहीं देते हैं। कमेंट में लिखा था, "हीरो वाली वाइब्स नहीं हैं दोनों में, लेकिन ठीक है पैसे वाले हैं।" इसपर अर्चना पूरन सिंह ने कहा, "अरे नहीं यार ऐसे मत बोलो।"

बीवी रक्षंदा खान के साथ रोजे रखते हैं सचिन त्यागी
सचिन त्यागी ने टेली मसाला संग इंटरव्यू में बताया कि वह अपनी पत्नी रक्षंदा खान के साथ रोजे रखते हैं। एक्टर ने कहा, "पहले मुझे हैरानी होती थी कि कोई 30 दिनों तक ऐसा कैसे कर सकता है। लेकिन अब तो मेरे घर में ही होता है। फिर मुझसे रहा नहीं जाता था कि वो नहीं खा रहे और मैं खा लूं। मैं भी रख लेता हूं साथ में। आप जो करने लगो मन से, प्यार और विश्वास के साथ सब हो जाता है।"

Stars Spotted Today: कूल लुक में एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए आमिर खान, मैडॉक फिल्म्स के ऑफिस पहुंचीं कृति सेनन

3 जिले, सैकड़ों गांव, 2460 करोड़ की लागत, बनने जा रहे लंबे हाईवे; 3 राज्यों तक फर्राटा भरेंगी गाड़ियां

ना ओर ना छोर दूर-दूर तक नजर आता है सिर्फ पानी ही पानी, ये है भारत की सबसे चौड़ी नदी

अपनी इस बेजोड़ मिसाइल LR-LACM को ग्रीस को दे सकता है भारत, तुर्किये में मची खलबली

Beautiful Bridal Hairstyles: शादी से पहले ही लड़कियां पसंद कर लें अपना हेयर स्टाइल, दुल्हन के ब्राइडल लुक में लगेगा चार चांद

'भारत के उन्नत हथियारों पर अपने रक्षा उपकरणों की मुफ्त में टेस्टिंग कर रहा चीन', रक्षा विशेषज्ञ जीडी बख्शी ने दी प्रतिक्रिया

अजब: दुनिया का सबसे अनोखा देश, गाय-भैंस की तरह मगरमच्छ पालते हैं यहां के किसान

Detective Sherdil: दिलजीत संग करने के एक्सपीरियंस पर अर्जुन ने तोड़ी चुप्पी, कहा - 'वो एकदम अलग...' -Exclusive

'वास्तव में हम PAK से नहीं चीन से लड़ रहे', चीनी मदद पर खुलासे के बाद कांग्रेस की मांग-संसद में हो व्यापक चर्चा

उत्तराखंड : CM धामी ने लिया नदी संरक्षण का संकल्प, बनाया ये प्लान; प्रदेशवासियों को दिया ये संदेश
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited