Top 7 TV Gossips: हिना खान TV पर इस शो के साथ करेंगी धाकड़ वापसी, BB 18 से कटा इस हसीना का पत्ता

Top 7 TV Gossips 27 December, 2024: टीवी से रोजाना की तरह आज भी बड़ी खबरें सुनाई दे रही हैं। जहां एक तरफ हिना खान को लेकर खबर आ रही है कि वह छोटे पर्दे पर वापसी के लिए तैयार हैं। वहीं 'बिग बॉस 18' से सारा अरफीन खान का पत्ता कटने की बात सामने आई है।

27 दिसंबर से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें
01 / 08

27 दिसंबर से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें

Top 7 TV Gossips 27 December, 2024: टीवी की दुनिया अपने सितारों और शोज के कारण हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है। आज भी टीवी से जुड़ी कई बड़ी खबरें सुनने को मिल रही हैं जो लोगों को हैरान भी कर सकती हैं। जहां एक तरफ हिना खान को लेकर खबर है कि वह ब्रेस्ट कैंसर से ठीक होने के बाद टीवी पर वापसी कर सकती हैं। वहीं दूसरी ओर खबर है कि 'बिग बॉस 18' से सारा अरफीन खान का पत्ता कट गया है। इसी तरह की कई बड़ी खबरें लेकर आज हम आपके पास आए हैं तो चलिए एक नजर डालते हैं उन खबरों पर-और पढ़ें

भाई की बारात में झूमकर नाचीं दिव्यांका त्रिपाठी
02 / 08

भाई की बारात में झूमकर नाचीं दिव्यांका त्रिपाठी

दिव्यांका त्रिपाठी के भाई की कुछ दिनों पहले शादी हुई थी। अपने भाई की बारात में दिव्यांका त्रिपाठी ने जमकर डांस किया, जिससे जुड़ा वीडियो भी एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस दौरान दिव्यांका त्रिपाठी की खुशी देखने लायक रही।

बिग बॉस 18 में नहीं आएगा सलमान खान का परिवार
03 / 08

'बिग बॉस 18' में नहीं आएगा सलमान खान का परिवार

'बिग बॉस 18' में सलमान खान का जन्मदिन मनाने के लिए उनका परिवार शो का हिस्सा बनने वाला था। सलमान खान के भांजे और भतीजों के अलावा सोहेल खान शो में कदम रखने वाले थे। लेकिन अब खबर आ रही है कि सुरक्षा कारणों की वजह से इस इवेंट को रद्द कर दिया गया है।

बिग बॉस 18 से निकाली गईं सारा अरफीन खान
04 / 08

'बिग बॉस 18' से निकाली गईं सारा अरफीन खान

'बिग बॉस 18' को लेकर खबर आ रही है कि सारा अरफीन खान का घर से पत्ता कट चुका है। बता दें कि सारा अरफीन खान, सलमान खान के शो में हिंसक हो गई थीं। वहीं वोटिंग ट्रेंड में भी वह सबसे पीछे चल रही थीं।

विवियन डीसेना के बचाव में आईं नौरान अली
05 / 08

विवियन डीसेना के बचाव में आईं नौरान अली

विवियन डीसेनापर आरोप लगे थे कि उन्होंने अपनी पूर्व पत्नी को धोखा दिया था। इसपर उनकी बीवी नौरान अली ने एक्टर का साथ दिया। नौरान अली ने कहा, "वो साल 2016 से अलग रह रहे थे और हमारी मुलाकात उसके दो साल बाद हुई। तो कैसे उन्होंने पहली पत्नी को धोखा दिया? उनका तलाक तय हो गया था, लेकिन कोविड की वजह से उसमें देर हुई। हमने 2022 में सगाई और शादी की।" और पढ़ें

गौरव खन्ना ने नए शो से शेयर की फोटो
06 / 08

गौरव खन्ना ने नए शो से शेयर की फोटो

गौरव खन्ना जल्द ही सोनी टीवी के 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' में नजर आएंगे। इस शो में उनके अलावा मिस्टर फैजू, तेजस्वी प्रकाश, चंदन प्रभाकर और दीपिका कक्कड़ जैसे कई सितारे नजर आएंगे। गौरव खन्ना ने अपने नए शो के सेट से एक फोटो भी शेयर की, जिसमें वह सभी कलाकारों के साथ नजर आए।

लाफ्टर शेफ 2 की शूटिंग हुई शुरू
07 / 08

'लाफ्टर शेफ 2' की शूटिंग हुई शुरू

'लाफ्टर शेफ 2' टीवी पर धमाल मचाने के लिए तैयार है। भारती सिंह स्टारर 'लाफ्टर शेफ 2' में इस बार कई नए सितारे जुड़ने वाले हैं, जिसमें रुबीना दिलैक, राहुल वैद्य से लेकर अभिषेक कुमार और समर्थ जुरेल तक शामिल हैं। वहीं सेट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें सेट बेहद लाजवाब लगा।

टीवी पर वापसी के लिए तैयार हैं हिना खान
08 / 08

टीवी पर वापसी के लिए तैयार हैं हिना खान

हिना खान जल्द ही छोटे पर्दे पर लौटने के लिए तैयार हैं। वह ब्रेस्ट कैंसर के बाद 'गृहलक्ष्मी' के साथ छोटे पर्दे पर वापसी करेंगी। उनका ये प्रोजेक्ट 'एपिक ऑन' पर स्ट्रीम होगा और इस शो में चंकी पांडे, राहुल देव और दिव्येंदु भट्टाचार्य भी उनके साथ नजर आएंगे।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited