Top 7 TV Gossips: श्रद्धा आर्या ने पहली बार फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, मुंबई से अचानक लापता हुए MC Stan?

Top 7 TV Gossips 28 September, 2024: टीवी की दुनिया हमेशा ही बड़ी खबरों से भरी रहती है। ऐसा ही हाल आज भी देखने को मिल रहा है। जहां एमसी स्टेन से जुड़े कुछ पोस्टर्स वायरल हो रहे हैं, जिसपर लिखा दिखा, "गुमशुदा की तलाश।" वहीं दूसरी ओर श्रद्धा आर्या ने पहली बार बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए फोटो शेयर की है।

28 सितंबर से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें
01 / 08

28 सितंबर से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें

Top 7 TV Gossips 28 September, 2024: टीवी का गलियारा रोज ही बड़ी खबरों से पटा रहता है। कई खबरें टीवी से जुड़ी ऐसी भी होती हैं, जो लोगों के पैरों तले जमीन खिसका दें। ऐसा ही हाल कुछ आज का भी देखने को मिल रहा है। दरअसल, एमसी स्टेन से जुड़े कुछ पोस्टर्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसपर लिखा दिखा, "गुमशुदा की तलाश।" वहीं दूसरी ओर जेनिफर मिस्त्री ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को जेल कहा है। इसी तरह की कई बड़ी खबरें लेकर आज हम आपके पास आए हैं।और पढ़ें

TMKOC से नहीं मिले जेनिफर मिस्त्री को अपने पैसे
02 / 08

TMKOC से नहीं मिले जेनिफर मिस्त्री को अपने पैसे

​जेनिफर मिस्त्री ने टेली टॉक/टाइम्स नाउ संग बातचीत में बताया कि उन्हें उनकी मेहनत की कमाई 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की टीम ने अभी तक नहीं दिये। एक्ट्रेस का कहना है कि डेढ़ साल हो गए, उनको शो छोड़े हुए, लेकिन उन्हें पैसे नहीं मिले।​

श्रद्धा आर्या ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप
03 / 08

श्रद्धा आर्या ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप

​टीवी की मशहूर एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने हाल ही में तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह पिंक आउटफिट में नजर आईं। एक्ट्रेस ने प्रेग्नेंसी एनाउंसमेंट के बाद पहली बार बेबी बंप फ्लॉन्ट किया।​

अर्जुन बिजलानी पत्नी संग हुए रोमांटिक
04 / 08

अर्जुन बिजलानी पत्नी संग हुए रोमांटिक

​अर्जुन बिजलानी ने मालदीव की कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वह पत्नी नेहा स्वामी के साथ पोज देते नजर आए। तस्वीरों में दोनों का रोमांटिक अंदाज दिखाई दिया।​

ट्विटर पर ट्रेंड हुआ लाफ्टर शेफ
05 / 08

ट्विटर पर ट्रेंड हुआ 'लाफ्टर शेफ'

​'लाफ्टर शेफ' ने लोगों के दिलों में खूब जगह बनाई। शो में हंसी-मजाक के साथ-साथ कुकिंग भी होती थी। लेकिन अब शो बंद होने की कगार पर आ गया है। हालांकि ये बात लोग हजम नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने शो को याद करते हुए ट्विटर पर ट्रेंड भी शुरू किया और कहा कि इस शो को याद किया जाएगा।​

अवनीत कौर ने शुरू की लव इन वियतनाम की शूटिंग
06 / 08

अवनीत कौर ने शुरू की 'लव इन वियतनाम' की शूटिंग

​अवनीत कौर जल्द ही 'लव इन वियतनाम' में दिखाई देंगी। मूवी में वह शांतनु महेश्वरी के साथ मुख्य भूमिका अदा करेंगी। फिल्म की शूटिंग के लिए एक्ट्रेस वियतनाम भी पहुंच चुकी हैं।​

एमसी स्टेन हुए गुमशुदा
07 / 08

एमसी स्टेन हुए गुमशुदा?

​एमसी स्टेन से जुड़े कई पोस्टर्स मुंबई की सड़कों पर लगे दिखाई दिये, जिसपर लिखा था, "गुमशुदा की तलाश।" इन पोस्टर्स को देख फैंस हैरान रह गए। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि ये पीआर स्टंट है।​

व्हाइट आउटफिट में क्यूट लगीं हिना खान
08 / 08

व्हाइट आउटफिट में क्यूट लगीं हिना खान

​हिना खान ने गोवा में रहते हुए अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह व्हाइट आउटफिट में काफी क्यूट लगीं। हिना खान अपने बर्थडे के लिए गोवा में मौजूद हैं।​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited