Top 7 TV Gossips: श्रद्धा आर्या ने दिया जुड़वा बच्चों को जन्म, तलाक की अफवाहों पर बोलीं नीति टेलर

Top 7 TV Gossips 3 December, 2024: टीवी का गलियारा हमेशा ही बड़ी खबरों से भरा रहता है। आज का हाल भी कुछ ऐसा ही नजर आ रहा है। जहां एक तरफ श्रद्धा आर्या के घर जुड़वा बच्चों की किलकारी गूंजी है। वहीं दूसरी ओर नीति टेलर ने अपने तलाक की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है।

3 दिसंबर से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें
01 / 08

3 दिसंबर से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें

Top 7 TV Gossips 3 December, 2024: टीवी की दुनिया हमेशा ही बड़ी खबरों से भरी रहती है। जहां कुछ खबरें लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला सकती हैं तो वहीं कुछ खबरें उदासी का कारण भी बन सकती हैं। आज का हाल भी कुछ ऐसा ही नजर आ रहा है। जहां एक तरफ श्रद्धा आर्या ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है। वहीं दूसरी ओर गौरव खन्ना ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि वह 'अनुपमा' को अलविदा कह चुके हैं। इसी तरह की कई बड़ी खबरें लेकर आज हम आपके पास आए हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन खबरों पर-और पढ़ें

समंदर की लहरों के बीच क्रिस्टल डिसूजा ने दिखाई अदाएं
02 / 08

समंदर की लहरों के बीच क्रिस्टल डिसूजा ने दिखाई अदाएं​

​क्रिस्टल डिसूजा ने हाल ही में वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह समंदर की लहरों के बीच अदाएं दिखाती नजर आईं। क्रिस्टल डिसूजा का ये अंदाज देख फैंस उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे हैं।​

गौरव खन्ना ने अनुपमा को कहा अलविदा
03 / 08

गौरव खन्ना ने अनुपमा को कहा अलविदा

गौरव खन्ना ने 'अनुपमा' को अलविदा कह दिया है। इस बात की पुष्टि एक्टर ने खुद की है। गौरव खन्ना का कहना है कि मेरा दो महीने तक इंतजार करना मुझे सही नहीं लगा है। साथ ही राजन शाही ने भी उन्हें कहा कि तुम अपना बड़ा किरदार तलाशो। लेकिन गौरव खन्ना ने ये भी कहा है कि अगर मेकर्स को कभी उनकी जरूरत पड़ी तो वो हाजिर रहेंगे।और पढ़ें

अब अमिताभ बच्चन को आराम करने की सलाह देते हैं पोते-पोती
04 / 08

अब अमिताभ बच्चन को आराम करने की सलाह देते हैं पोते-पोती

अमिताभ बच्चन ने 'कौन बनेगा करोड़पति 16' में बताया कि अब पोते-पोती उन्हें सलाह देते हैं कि आपकी उम्र हो गई है, आप घधर बैठिये, हम बताएंगे आपको। बिग बी ने ये बात तब जाहिर की, जब कंटेस्टेंट ने पूछा कि जब वह कोई गैजेट खरदीना चाहते हैं या गैजेट में फंसते हैं तो किसके पास जाते हैं। इसपर अमिताभ बच्चन ने बताया कि वह अपने पोते-पोती और अभिषेक का सहारा लेते हैं। लेकिन वे उन्हें बोलते हैं कि आपकी उम्र हो गई है।और पढ़ें

येशा रुघानी ने कहा अपने किरदार को अलविदा
05 / 08

येशा रुघानी ने कहा अपने किरदार को अलविदा

येशा रुघानी स्टारर 'रब से है दुआ' जल्द ही बंद होने वाला है। वहीं अब येशा रुघानी ने भी अपने किरदार को अलविदा कहते हुए पोस्ट शेयर की है। येशा ने अपनी पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "इबादत फॉरएवर।"

रणबीर कपूर के भगवान राम के किरदार पर बोले गुरमीत चौधरी
06 / 08

रणबीर कपूर के भगवान राम के किरदार पर बोले गुरमीत चौधरी

गुरमीत चौधरी टीवी पर आई रामायण में भगवान राम बने थे। अब उन्होंने 'रामायण' में रणबीर कपूर के भगवान राम के किरदार पर चुप्पी तोड़ी है। गुरमीत चौधरी ने कहा, "रणबीर एक शानदार कलाकार हैं जो हर किरदार में जान फूंक देते हैं। दर्शकों ने मुझे बतौर राम पसंद किया, क्योंकि उन्हें मुझमें भगवान राम के गुण दिखाई दिये। मैं पूरे दावे से कह सकता हूं कि रणबीर भी इस किरदार में खूब जचेंगे।"और पढ़ें

श्रद्धा आर्या ने दिया जुड़वा बच्चों को जन्म
07 / 08

श्रद्धा आर्या ने दिया जुड़वा बच्चों को जन्म

श्रद्धा आर्या ने पोस्ट शेयर कर बताया है कि उनके घर एक नहीं बल्कि डबल-डबल खुशियां आई हैं। श्रद्धा आर्या ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है, जिसमें एक बेटी और एक बेटा हैं। बता दें कि एक्ट्रेस ने पोस्ट के साथ-साथ बच्चों की झलक भी साझा की है।

नीति टेलर ने तलाक की खबरों पर दिया रिएक्शन
08 / 08

नीति टेलर ने तलाक की खबरों पर दिया रिएक्शन

नीति टेलर ने हाल ही में अपनी तलाक की अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना। नीति से पूछा गया कि क्या इससे आपके मानसिक स्वास्थ्य पर असर पड़ा था। इसपर नीति टेलर ने कहा, "नहीं क्यों ही पड़ेगा। जब आपने कोई जवाब ही नहीं दिया है तो वही एक तरीके से रिएक्शन होता है ना।"और पढ़ें

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited