Top 7 TV Gossips: 2 महीने में 'दीवानियत' पर लगा ताला, 'अनुपमा' की नई राही ने उठाया रुपाली के बर्ताव से पर्दा

Top 7 Tv Gossips 3 January 2025: टीवी से आज भी कई बड़ी खबरें सुनने को मिल रही हैं। स्टार प्लस पर दो महीने पहले शुरू हुए 'दीवानियत' पर ताला लगने जा रहा है। वहीं 'अनुपमा' की नई राही यानी अद्रिजा रॉय ने रुपाली गांगुली के बर्ताव से पर्दा उठाया है।

3 जनवरी से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें
01 / 08

3 जनवरी से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें

Top 7 Tv Gossips 3 January 2025: टीवी की दुनिया आज भी कई बड़ी खबरों से भरी पड़ी है। रोजाना ही छोटे पर्दे के सितारे या फिर टीवी शोज चर्चा में बने रहते हैं। आज का हाल भी कुछ ऐसा ही नजर आ रहा है। जहां एक तरफ स्टार प्लस के नए शो 'दीवानियत' पर दो महीने में ही ताला लगने जा रहा है। वहीं दूसरी ओर 'अनुपमा' की नई राही यानी आध्या ने रुपाली गांगुली संग काम करने का अनुभव साझा किया है। इसी तरह की कई बड़ी खबरें लेकर आज हम आपके पास आए हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन खबरों पर-और पढ़ें

एक्स ननद संग चिल करती दिखीं चारू असोपा
02 / 08

एक्स ननद संग चिल करती दिखीं चारू असोपा

चारू असोपा ने एक्स ननद सुष्मिता सेन के साथ नए साल का जश्न मनाया। उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें भी शेयर कीं, जिसमें चारू असोपा और सुष्मिता सेन के चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान नजर आई।

अब सप्ताह में सिर्फ पांच दिन आएंगे स्टार प्लस के शो
03 / 08

अब सप्ताह में सिर्फ पांच दिन आएंगे स्टार प्लस के शो

स्टार प्लस के सभी शो सप्ताह के सातों दिन प्रसारित हो रहे थे। लेकिन अब खबर आ रही है कि मार्च से ये सप्ताह में केवल 5 दिन ही रिलीज होंगे। बाकी दिन स्टार प्लस पर दूसरे कार्यक्रम दिखाए जाएंगे।

अपने तलाक पर भरोसा नहीं कर पा रही थीं दलजीत कौर
04 / 08

अपने तलाक पर भरोसा नहीं कर पा रही थीं दलजीत कौर

दलजीत कौर ने हाल ही में अपने और शालीन भनोट के तलाक के बारे में बात की। दलजीत कौर ने बताया कि उन्हें करीब 2 से 3 साल तक इस बात पर यकीन नहीं हुआ कि उनका तलाक हो चुका है। दलजीत ने बताया कि जब भी कोई उनसे फ्लर्ट करता तो वो नाराज हो जाती थीं, क्योंकि उन्हें लगता था कि वो अभी भी शादीशुदा हैं। दलजीत ने बताया कि तलाक के 9 साल बाद तक वह किसी भी रिलेशनशिप से डरती थीं।और पढ़ें

अद्रिजा रॉय ने शेयर किया रुपाली गांगुली संग काम करने का अनुभव
05 / 08

अद्रिजा रॉय ने शेयर किया रुपाली गांगुली संग काम करने का अनुभव

अद्रिजा रॉय ने रुपाली गांगुली संग 'अनुपमा' में काम करने का अनुभव साझा किया है। अद्रिजा रॉय ने कहा, "हम दोनों बंगाली हैं और हम लोग अपनी मातृभाषा में ही बातें करते हैं। सीन के अलावा हम हमेशा बंगाली में बातें करते हैं। मुझे वो परिवार जैसी लगती हैं। वो बहुत अच्छी और कूल कलाकार हैं। उनका बर्ताव मेरी तरफ भी बहुत अच्छा रहा है।"और पढ़ें

बिग बॉस 18 में टॉप 5 का हिस्सा नहीं होंगी कशिश कपूर
06 / 08

'बिग बॉस 18' में टॉप 5 का हिस्सा नहीं होंगी कशिश कपूर

कशिश कपूर ने 'बिग बॉस 18' में अपनी मम्मी से ये साफ कर दिया है कि वह टॉप 5 का हिस्सा नहीं बनने वाली हैं। उन्होंने अपनी मम्मी से कहा, "हमें पता है कि हम टॉप 5 में नहीं होंगे, चाहे कितने भी योग्य हों। हम नहीं होंगे टॉप में। यहां राजा का बेटा ही राजा बनता है। पूरी दुनिया ऐसी ही है। चाणक्य नीति एक बार ही चली थी, चाणक्य के वक्त पर।"और पढ़ें

हिजाब में हिना के चेहरे पर दिखा नूर
07 / 08

हिजाब में हिना के चेहरे पर दिखा नूर

हिना खान ने जुमा यानी शुक्रवार के मौके पर अपनी एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह हिजाब पहने नजर आईं। हिना खान ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, "2025 का पहला जुम्मा। इस जनवरी में पांच जुम्मा हैं। शुक्र है अल्लाह का।"

बंद होने की कगार पर आया दीवानियत
08 / 08

बंद होने की कगार पर आया 'दीवानियत'

कृतिका सिंह यादव और विज्येंद्र कुमेरिया स्टारर 'दीवानियत' पर ताला लगने जा रहा है। शो स्टार प्लस पर नवंबर में शुरू हुआ था। लेकिन दो महीने में ही मेकर्स ने इसपर ताला लगाने का फैसला कर लिया।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited