Top 7 TV Gossips: इस शो में धाकड़ एंट्री करेंगे मुनव्वर, रणवीर अल्लाहबादिया का देश निकाला चाहता है ये स्टार

Top 7 TV Gossips 3 March, 2025: टीवी की दुनिया आज कई बड़ी खबरों से भरी हुई है। जहां एक तरफ शेखर सुमन ने रणवीर अल्लाहबादिया और समय रैना के विवाद पर नाराजगी जाहिर की है। वहीं दूसरी ओर मुनव्वर फारूकी 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' का हिस्सा बनने वाले हैं।

3 मार्च से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें
01 / 08

3 मार्च से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें

Top 7 TV Gossips 3 March, 2025: टीवी का गलियारा रोज की तरह आज भी बड़ी खबरों से भरा हुआ है। मुनव्वर फारूकी से लेकर रुपाली गांगुली जैसे कई सितारे सुर्खियां बटोर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' भी लोगों के निशाने पर आ गया है। जहां एक तरफ शेखर सुमन ने रणवीर अल्लाहबादिया और समय रैना के विवाद पर उन्हें देश से निकालने की मांग की है, वहीं सुधांशु पांडे ने अपनी और रुपाली गांगुली की लड़ाई पर चुप्पी तोड़ी है। तो चलिए एक नजर डालते हैं टीवी की आज से जुड़ी बड़ी खबरों पर-

भगवान कृष्ण की नगरी वृंदावन पहुंचीं माहिरा शर्मा
02 / 08

भगवान कृष्ण की नगरी वृंदावन पहुंचीं माहिरा शर्मा

माहिरा शर्मा हाल ही में भगवान कृष्ण के दर्शन करने वृंदावन नगरी पहुंचीं, जिससे जुड़ा उनका वीडियो भी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में माहिरा शर्मा सूट पहने सिर पर हरा दुपट्टा ओढ़े नजर आईं।

सेलिब्रिटी मास्टरशेफ का हिस्सा बनेंगे मुनव्वर फारूकी
03 / 08

'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' का हिस्सा बनेंगे मुनव्वर फारूकी

'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' में जल्द ही मुनव्वर फारूकी की एंट्री होने वाली है। मुनव्वर फारूकी फिनाले से पहले शो में तड़का लगाते नजर आएंगे। 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' में उनकी मौजूदगी शो को नया आयाम दे सकती है।

शूटिंग के दौरान घायल हुईं आकृति नेगी
04 / 08

शूटिंग के दौरान घायल हुईं आकृति नेगी

आकृति नेगी गाने की शूटिंग के दौरान घायल हो गईं, लेकिन इसके बाद भी वह हार नहीं मानीं। आकृति नेगी ने इस बारे में कहा, "चोट लगना किसी भी परफॉर्मर के लिए एक सफर की तरह होता है। लेकिन सबसे ज्यादा मायने रखता है वापिस लौटना।"

TMKOC के करंट ट्रैक पर भड़के दर्शक
05 / 08

TMKOC के करंट ट्रैक पर भड़के दर्शक

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के करंट ट्रैक में दिखाया जा रहा है कि सोनू की सगाई किसी और से हो जाती है और टप्पू हाथ मलकर रह जाता है। इस ट्रैक को देख दर्शकों का पारा चढ़ गया। एक यूजर ने लिखा, "कबाड़ा कर दिया शो का।" दूसरे यूजर ने लिखा, "अब तक का सबसे बड़ा डाउनफॉल।" तीसरे यूजर ने लिखा, "पोपटलाल की शादी तो करवा नहीं पाए, ये बच्चों की शादी करवा रहे हैं।"

नूरान अली ने शेयर की विवियन डीसेना संग फोटो
06 / 08

नूरान अली ने शेयर की विवियन डीसेना संग फोटो

नूरान अली ने विवियन डीसेना संग फोटो शेयर की है, जिसमें दोनों मिरर सेल्फी लेते नजर आए। नूरान अली ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए फैंस को रमजान की ढेर सारी बधाइयां भी दीं।

रणवीर अल्लाहबादिया और समय रैना के विवाद पर बोले शेखर सुमन
07 / 08

रणवीर अल्लाहबादिया और समय रैना के विवाद पर बोले शेखर सुमन

रणवीर अल्लाहबादिया और समय रैना के विवाद पर शेखर सुमन ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा, "ऐसा जमाना, जहां मां-बाप को लेकर गंदी बादें की जा रही हैं। ऐसे लोगों को देश से निकाल देना चाहिए। इन्हें वापिस नहीं लाना चाहिए, जो रोस्ट के नाम पर बदतमीजी कर रहे हैं।"

रुपाली गांगुली संग झगड़े पर सुधांशु पांडे ने तोड़ी चुप्पी
08 / 08

रुपाली गांगुली संग झगड़े पर सुधांशु पांडे ने तोड़ी चुप्पी

रुपाली गांगुली संग झगड़े पर सुधांशु पांडे ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा, "बहुत सी कहानियां हमारे बीच चल रही हैं, लेकिन इनका सच्चाई से कोई लेना-देना नहीं है। हमारे बीच सब ठीक है। हमारे बीते चार साल बहुत जबरदस्त रहे हैं। मैं अनुपमा का हिस्सा बनने पर हमेशा ही आभारी रहूंगा।"

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited