Top 7 TV Gossips: 'अनुपमा' को लात मार लंदन में ऐश कर रही हैं किंजल-डिंपी, रवि-सरगुन के इस करीबी का हुआ निधन
Top 7 TV Gossips 30 October, 2024: टीवी की दुनिया हमेशा ही बड़ी और दिलचस्प खबरों से भरी रहती है। आज का हाल भी कुछ ऐसा ही नजर आ रहा है। जहां एक तरफ निशी शाह और निशी सक्सेना लंदन में ऐश कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर रवि दुबे और सरगुन मेहता के करीबी ने दुनिया को अलविदा कह दिया।
30 अक्टूबर से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें
Top 7 TV Gossips 30 October, 2024: टीवी का गलियारा हमेशा ही बड़ी खबरों से भरा रहता है। आए दिन टीवी से जुड़ी ऐसी-ऐसी खबरें सुनाई देती हैं, जो लोगों को हैरान करने का काम करती हैं। आज का हाल भी कुछ ऐसा ही नजर आ रहा है। जहां एक तरफ रवि दुबे और सरगुन के खास करीबी का निधन हो गया है। वहीं दूसरी ओर 'बिग बॉस 18' की नायरा बनर्जी ने बताया कि करण वीर मेहरा भद्दे कमेंट्स करते थे। इसी तरह की कई बड़ी खबरें लेकर आज हम आपके पास आए हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन खबरों पर-
'बिग बॉस 18' में धमाकेदार एंट्री करेंगे टाइगर श्रॉफ
'बिग बॉस 18' में दिवाली पर धमाका होने वाला है। दिवाली के खास मौके पर शुक्रवार को ही 'वीकेंड का वार' आयोजित होगा। वहीं दूसरी ओर टाइगर श्रॉफ इस दिवाली पर रंग जमाने के लिए कदम रखेंगे।
नायरा बनर्जी ने करण वीर मेहरा पर लगाया इल्जाम
नायरा बनर्जी ने 'बिग बॉस 18' से बाहर आने के बाद करण वीर मेहरा पर इल्जाम लगाया कि वह लोगों को जानबूझकर उकसाते थे। नायरा ने कहा कि करण वीर मेहरा ने कई बार जिम में भी भद्दे कमेंट्स किये, लेकिन उन्होंने करण वीर पर ध्यान न देना बेहतर समझा।
ट्रेडिशनल लुक में प्यारी लगीं आशा नेगी
टीवी एक्ट्रेस आशा नेगी ने हाल ही में सुरभि ज्योति और सुमित सुरी की शादी से जुड़ी तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह ट्रेडिश्नल आउटफिट में नजर आईं। इन आउटफिट में आशा नेगी का लुक तारीफ के लायक रहा।
लंदन में मौज कर रही हैं ऑनस्क्रीन देवरानी-जेठानी
टीवी एक्ट्रेस निधी शाह और निशी सक्सेना इन दिनों लंदन में छुट्टियां बिता रही हैं। दोनों ने लंदन से जुड़ी तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिसमें वे साथ में एंजॉय करती नजर आईं। बता दें कि 'अनुपमा' में दोनों देवरानी-जेठानी बनी थीं।
एक्स-पति के चक्कर में चाहत खन्ना को करना पड़ा काम से समझौता
चाहत खन्ना ने 'बड़े अच्छे लगते हैं' में आयशा का किरदार अदा किया था, जो कि नेगेटिव रोल था। लेकिन अचानक ही चाहत को शो छोड़ना पड़ा था। इसपर एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने एक्स पति फरहान मिर्जा के कारण शो छोड़ा था, क्योंकि उनकी शादी होने वाली थी। चाहत ने बताया कि उनके एक्स पति नहीं चाहते थे कि वो काम करें।
बॉलीवुड में कदम रखेंगी स्नेहा वाघ
टीवी एक्ट्रेस स्नेहा वाघ बॉलीवुड में हाथ आजमाने के लिए तैयार हैं। वह परेश रावल की फिल्म "द ताज स्टोरी' में नजर आएंगी। बता दें कि हाल ही में उन्होंने देवोलीना भट्टाचार्जी को 'छठी मैय्या की बिटिया' में रिप्लेस किया है।
सरगुन मेहता-रवि दुबे के पेट ने कहा दुनिया को अलविदा
सरगुन मेहता और रवि दुबे के पेट ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। एक्ट्रेस ने अपने पेट की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर कीं और लिखा, "मेरा नन्हा बच्चा इस दुनिया को छोड़कर चला गया है, जहां वो स्वस्थ और खुश रहेगा। तुम्हारे बिना ये घर और हम पहले जैसे बिल्कुल नहीं रहेंगे मोयो। मैं तुम्हें रोज याद करूंगी और उम्मीद करूंगी कि तुम हमारे पास जल्द आ जाओ। हम तुम्हें बहुत प्यार करते हैं मोयो।"
ऐसा देश जिसकी नहीं है कोई राजधानी, जानें नाम
Jan 18, 2025
मिनी शिमला से लेकर समुद्र मंथन वाली पहाड़ी तक, घूमने-फिरने वालों के लिए जन्नत है बिहार
गुस्से में लाल-पीली होकर पार्टी से निकली सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर ने जल्दबाजी में कार में बैठाया
महिलाओं की प्रजनन क्षमता को बढ़ाने में कारगर साबित होते हैं ये 4 योगासन, बिना दिक्कत पूरा होगा मां बनने का सपना
मामू सैफ अली खान से मिलने पहुंची नन्ही सी इनाया, मम्मी सोहा की उंगली पकड़कर अस्पताल के अंदर दौडी
CBSE Board में इससे कम नंबर आने पर छात्र हो जाएंगे फेल, यहां देखें सब्जेक्ट वाइज पासिंग मार्क्स
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited