Top 7 TV Gossips: 'गुम है किसी के प्यार में' पर ताला लगाएंगे मेकर्स? रुपाली गांगुली का हेटर्स को करारा जवाब

Top 7 TV Gossips 31 December, 2024: टीवी का गलियारा रोज की तरह आज भी कई बड़ी खबरों से भरा हुआ है। जहां एक तरफ अफवाह सामने आई है कि 'गुम है किसी के प्यार में' पर ताला लग सकता है। वहीं दूसरी ओर रुपाली गांगुली ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर कर हेटर्स को करारा जवाब दिया है।

31 दिसंबर से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें
01 / 08

31 दिसंबर से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें

Top 7 TV Gossips 31 December, 2024: टीवी की दुनिया से हमेशा ही बड़ी खबरें सुनाई देती हैं। ये खबरें कभी किसी शो से या फिर किसी स्टार की निजी जिंदगी से जुड़ी होती हैं। ऐसा ही हाल आज भी देखने को मिल रहा है। एक तरफ 'गुम है किसी के प्यार में' से जुड़े सूत्रों ने इसके बंद होने की अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है। वहीं दूसरी ओर रुपाली गांगुली ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर कर हेटर्स को करारा जवाब दिया है। तो चलिए एक नजर डालते हैं टीवी से जुड़ी इन खबरों पर-और पढ़ें

बिग बॉस 18 में इन कंटेस्टेंट्स के घरवालों की होगी एंट्री
02 / 08

'बिग बॉस 18' में इन कंटेस्टेंट्स के घरवालों की होगी एंट्री

'बिग बॉस 18' को लेकर खबर आ रही है कि जल्द ही कंटेस्टेंट्स के घरवाले शो में कदम रखते नजर आएंगे। खबरों की मानें तो पहले दिन अविनाश मिश्रा, चाहत पांडे और ईशा सिंह की मम्मी शो का हिस्सा बनेंगी। उनके अलावा विवियन डीसेना की पत्नी और शिल्पा शिरोडकर की बेटी घर में मेहमान बनेंगी।

हिना खान ने शेयर की नो-फिल्टर फोटो
03 / 08

हिना खान ने शेयर की नो-फिल्टर फोटो

हिना खान अक्सर अपनी तस्वीरें और पोस्ट शेयर कर फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक नो-फिल्टर फोटो शेयर की। उन्होंने फोटो के कैप्शन में लिखा, "#NO Filter, सिर्फ प्यार।"

अंकिता लोखंडे ने 2025 के लिए खाई ये कसम
04 / 08

अंकिता लोखंडे ने 2025 के लिए खाई ये कसम

अंकिता लोखंडे ने अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह सूरज को जल चढ़ाती नजर आईं। अंकिता लोखंडे ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "2025 धैर्य से काम लेने वाला होगा। मैं वादा करती हूं कि खुद के साथ दयालु रहूंगी, हर पल को एंजॉय करूंगी। आपका नया प्रण क्या है?"

रुपाली गांगुली ने हेटर्स पर कसा तंज
05 / 08

रुपाली गांगुली ने हेटर्स पर कसा तंज

रुपाली गांगुली ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर की, जिसे लेकर अनुमान लग रहा है कि उन्होंने हेटर्स को करारा जवाब दिया है। रुपाली गांगुली द्वारा साझा की गई फोटो में लिखा नजर आया, "मैं ड्रामा को नजरअंदाज करती हूं। क्योंकि जो मुंह मेरी मम्मा ने दिया है, उसमें कोई फिल्टर नहीं है।"

शिमरी ड्रेस में निया शर्मा ने दिखाई अदाएं
06 / 08

शिमरी ड्रेस में निया शर्मा ने दिखाई अदाएं

निया शर्मा ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह शिमरी ड्रेस में नजर आईं। इन तस्वीरों में निया शर्मा ने अपना स्वैग दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

बंद होने की कगार पर है गुम है किसी के प्यार में
07 / 08

बंद होने की कगार पर है 'गुम है किसी के प्यार में'

'गुम है किसी के प्यार में' में जनरेशन लीप की खबरों के बाद ये भी अफवाहें सामने आईं कि शो बंद होने वाला है। लेकिन अब शो से जुड़े सूत्रों ने मामले पर चुप्पी तोड़ी है। सूत्र ने इस बारे में कहा, "शो के लीप लेने की खबर सच है। हम लीप लेने के बारे में सोच रहे हैं लेकिन ये जनरेशन लीप नहीं होगा। ये नई कास्ट के साथ नई कहानी होगी। लेकिन हम लोग सवि के साथ कहानी आगे नहीं बढ़ाएंगे। हम शो को बंद क्यों करेंगे? 2.3 रेटिंग के साथ मेकर्स ऐसा क्यों करेंगे?"और पढ़ें

बिग बॉस 18 फेम ईडन रोज का फूटा ईशा सिंह पर गुस्सा
08 / 08

'बिग बॉस 18' फेम ईडन रोज का फूटा ईशा सिंह पर गुस्सा

'बिग बॉस 18' में राशन के साथ तरबूज आया, जिसे देख ईशा सिंह ने कहा कि देखो ईडन आ गई। उनकी इस बात पर ईडन रोज ने फटकार लगाई है। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर गुस्सा जाहिर करते उन्हें आस्तीन का सांप बताया और कहा, "मुझे मालूम है कि तुम डरी हुई थी, तभी तुम मेरे साथ इतना अच्छा बन रही थी। फोटो टास्क के बाद तुम मेरे पास माफी मांगने आई थी। अब सिर्फ एलिमिनेशन के दिन गिनो।"और पढ़ें

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited