Top 7 TV Gossips: डीपनेक टॉप पहन संजीदा ने ढाया कहर, 'कुमकुम भाग्य' पर ताला लगने की खबर पर अबरार ने बताया सच

Top 7 TV Gossips 4 December, 2024: टीवी का गलियारा रोज की तरह आज भी बड़ी खबरों से भरा पड़ा है। जहां एक तरफ संजीदा शेख ने डीपनेक टॉप में अपनी फोटोज शेयर की हैं। वहीं दूसरी ओर 'कुमकुम भाग्य' के बंद होने की खबर पर अबरार काजी ने चुप्पी तोड़ी है।

4 दिसंबर से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें
01 / 08

4 दिसंबर से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें

Top 7 TV Gossips 4 December, 2024: टीवी इंडस्ट्री रोजाना ही बड़ी-बड़ी खबरों से भरी रहती है। आए दिन टीवी से जुड़ी ऐसी-ऐसी खबरें सुनने को मिलती हैं जो लोगों को हैरान भी करती हैं और खुश भी। आज का हाल भी कुछ ऐसा ही नजर आ रहा है। दरअसल, जहां एक तरफ 'कुमकुम भाग्य' पर ताला लगने की खबर को लेकर अबरार काजी ने चुप्पी तोड़ी है। वहीं दूसरी ओर औरा भटनागर ने "अनुपमा' से गौरव खन्ना का पत्ता कटने पर बातचीत की है। तो चलिए एक नजर डालते हैं आज से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरों पर-और पढ़ें

मेरा बालम थानेदार को रिप्लेस करेगा मन्नत
02 / 08

'मेरा बालम थानेदार' को रिप्लेस करेगा 'मन्नत'

आयशा सिंह का नया शो 'मन्नत' जल्द ही टीवी पर दस्तक दे सकता है। खबरों की मानें तो ये शो "मेरा बालम थानेदार' को रिप्लेस करेगा। वहीं शगुन पांडे का ये सीरियल जल्द ही बंद हो सकता है।

अनुपमा से गौरव खन्ना का पत्ता कटने पर बोलीं औरा भटनागर
03 / 08

'अनुपमा' से गौरव खन्ना का पत्ता कटने पर बोलीं औरा भटनागर

औरा भटनागर ने "अनुपमा' से गौरव खन्ना का पत्ता कटने पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि स्टोरीलाइन के मुताबिक, लीप के बाद उनके शो में बने रहने के चांस बहुत कम थे। मुझे इस बारे में पहले से ही महसूस होने लगा था। लेकिन उनके साथ काम करना मजेदार है। मुझे उनके साथ काम करते वक्त अपने पिता संग काम करने जैसा महसूस हुआ।और पढ़ें

भाविका शर्मा का नाम लेकर श्वेता सिंह ने की अविनाश मिश्रा को छेड़ने की कोशिश
04 / 08

भाविका शर्मा का नाम लेकर श्वेता सिंह ने की अविनाश मिश्रा को छेड़ने की कोशिश?

'बिग बॉस 18' में मशहूर पत्रकार श्वेता सिंह ने बतौर स्पेशल गेस्ट एंट्री की। उन्होंने अविनाश मिश्रा को भाविका शर्मा संग उड़ रही अफवाहों के बारे में जानकारी देने की कोशिश की। श्वेता सिंह ने कहा कि आपका नाम सोशल मीडिया पर एक लड़की के साथ खूब जुड़ रहा है।

कुमकुम भाग्य के बंद होने की खबर पर बोले अबरार काजी
05 / 08

'कुमकुम भाग्य' के बंद होने की खबर पर बोले अबरार काजी

अबरार काजी ने 'कुमकुम भाग्य' के बंद होने की खबर पर चुप्पी तोड़ी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर कर लिखा कि कुछ मीडिया पेज हमारे टीवी शो के बारे में खबरें फैला रहे हैं। लेकिन याद रहे कि इंटरनेट पर दिखने वाली हर चीज सोना नहीं होती है। बाकी अगर इसमें कुछ सच्चाई होगी तो आप ये हमसे सुनेंगे। आपके प्यार और समर्थन के लिए शुक्रिया।और पढ़ें

रेड डीपनेक ब्लाऊज और स्कर्ट में खूबसूरत लगीं संजीदा शेख
06 / 08

रेड डीपनेक ब्लाऊज और स्कर्ट में खूबसूरत लगीं संजीदा शेख

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस संजीदा शेख ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह रेड डीपनेक शिमरी ब्लाऊज और प्रिंटेड स्कर्ट में नजर आईं। इस आउटफिट में संजीदा का लुक देख लोग तारीफ करते नहीं थक रहे।

शेरवानी पहन डैशिंग लगे मोहसिन खान
07 / 08

शेरवानी पहन डैशिंग लगे मोहसिन खान

मोहसिन खान ने हाल ही में अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह शेरवानी में नजर आए। इन तस्वीरों में मोहसिन खान का डैशिंग लुक देख लोग उनपर प्यार लुटाते नहीं थक रहे हैं।

बिग बॉस 18 में एंट्री की खबरों के बीच मुंबई पहुंचीं शालिनी पासी
08 / 08

'बिग बॉस 18' में एंट्री की खबरों के बीच मुंबई पहुंचीं शालिनी पासी

'बिग बॉस 18' में एंट्री की अफवाहों के बीच शालिनी पासी को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। बता दें कि 'बिग बॉस 18' को लेकर इंडियन एक्सप्रेस ने शालिनी पासी से जुड़ने की कोशिश की थी। लेकिन उन्होंने लाफिंग इमोजी शेयर कर इस बात को टाल दिया।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited