Top 7 TV Gossips: ईशा को बहू बनाने से अविनाश की मम्मी ने किया इंकार, साड़ी में बला लगीं कैंसर पीड़ित हिना खान

Top 7 TV Gossips 4 January, 2025: टीवी की दुनिया से आज भी कई बड़ी खबरें सुनाई दे रही हैं। 'बिग बॉस 18' से बाहर आने के बाद अविनाश मिश्रा की मम्मी ने कहा कि उन्हें ईशा सिंह में बहू नजर नहीं आती। वहीं दूसरी ओर रुपाली गांगुली को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आई है।

01 / 08
Share

4 जनवरी से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें

Top 7 TV Gossips 4 January, 2025: टीवी की दुनिया हर बार की तरह आज भी कई बड़ी खबरों से भरी हुई है। रोजाना ही इंडस्ट्री के चर्चित सितारे और शोज चर्चा में आ ही जाते हैं। आज का हाल भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है। जहां एक तरफ अविनाश मिश्रा की मम्मी ने ईशा सिंह संग गहरी होती दोस्ती पर चुप्पी तोड़ी है। वहीं हिना खान ने साड़ी में अपनी कुछ फोटोज शेयर कीं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लगीं। इससे इतर रुपाली गांगुली के 'अनुपमा' से एग्जिट की बात महज पब्लिसिटी स्टंट थी। तो चलिए एक नजर डालते हैं इस तरह की 7 बड़ी खबरों पर-

02 / 08
Share

शादी के बंधन में बंधने वाली हैं मेघा चक्रवर्ती

'इमली' एक्ट्रेस मेघा चक्रवर्ती जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। खबरों की मानें तो वह अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड साहिल संग सात फेरे लेंगी। इतना ही नहीं, एक्ट्रेस इसी महीने में शादी रचा सकती हैं।

03 / 08
Share

चाहत खन्ना का इंस्टाग्राम एकाउंट हुआ हैक

मशहूर टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना का इंस्टाग्राम एकाउंट हैक हो गया है। बताया जा रहा है कि हैकिंग के कारण चाहत खन्ना ने अपने 2.5 मिलियन फॉलोअर्स तक गंवा दिये।

04 / 08
Share

न्यूयॉर्क के टाइम स्क्वायर पर छाए करण वीर मेहरा

करण वीर मेहरा ने 'बिग बॉस 18' में अपने गेम से तूफान मचाया हुआ है। खास बात तो यह है कि वह न्यूयॉर्क के टाइम स्कावयर में भी छा गए हैं। दरअसल, टाइम स्क्वायर बिलबोर्ड पर करण वीर मेहरा का वीडियो टेलीकास्ट हुआ है।

05 / 08
Share

ईशा सिंह को बहू बनाने से अविनाश मिश्रा की मम्मी ने किया इंकार

अविनाश मिश्रा की मम्मी से एक इंटरव्यू में पूछा गया कि क्या उन्हें ईशा में अपनी बहू नजर आती है। इसपर उन्होंने कहा, "नहीं।" वहीं जब उनसे सवाल हुआ कि अगर भविष्य में वे नजदीक आ गए तो। इसपर अविनाश मिश्रा की मम्मी ने कहा, "अविनाश अभी शादी के लिए राजी नहीं है। भविष्य में क्या होगा ये कहना मुश्किल है। लेकिन अभी दोनों दोस्त हैं, इससे ज्यादा मुझे कुछ नहीं दिखता। लाइफ पार्टनर के लिए बहुत सोचना-समझना पड़ता है।"

06 / 08
Share

'अनुपमा' से कहीं नहीं जा रहीं रुपाली गांगुली

रुपाली गांगुली को लेकर खबर आई थी कि वह 'अनुपमा' को 3 महीनों के अंदर-अंदर अलविदा कह देंगी। लेकिन अब शो से जुड़े सूत्रों का कहना है कि ये खबर केवल पब्लिसिटी स्टंट के लिए फैलाई गई थी, क्योंकि शो की रेटिंग बहुत कम होती जा रही है। ऐसे में मेकर्स ने झूठी खबर फैलाई, लेकिन वो कहीं नहीं जा रहीं।

07 / 08
Share

अलीशा परवीन के रिप्लेसमेंट पर बोले 'अनुपमा' के डायरेक्टर

'अनुपमा' के डायरेक्टर रोमेश कालरा ने अलीशा परवीन को रिप्लेस करने की वजह बताई। उन्होंने कहा, "कुछ चीजें थीं, केमिस्ट्री थी, जो क्रिएटिव टीम का मानना था कि और बेहतर हो सकती हैं। उस हिसाब से क्रिएटिव टीम ने मिलकर फैसला लिया। मैं उसे भविष्य की बधाई देता हूं और मैं दोबारा कहूंगा कि वो बहुत अच्छी एक्ट्रेस हैं।"

08 / 08
Share

साड़ी में हिना खान ने दिखाई खूबसूरत अदाएं

हिना खान ने हाल ही में अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह साड़ी में नजर आईं। इन तस्वीरों में हिना खान की खूबसूरती देखने लायक रही। फैंस भी उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे।