Top 7 TV Gossips: 'राम भवन' में हुई 'अनुपमा' एक्ट्रेस की एंट्री, दीपिका-शोएब शादी के 7 साल बाद लेंगे तलाक?

Top 7 TV Gossips 4 March, 2025: टीवी का गलियारा रोज की तरह आज भी बड़ी खबरों से भरा हुआ है। जहां 'राम भवन' में अनेरी वजानी की एंट्री होने वाली है। वहीं दूसरी ओर दीपिका कक्कड़-शोएब इब्राहिम ने तलाक की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है।

4 मार्च से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें
01 / 08

4 मार्च से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें

Top 7 TV Gossips 4 March, 2025: टीवी की दुनिया रोज की तरह आज भी कई बड़ी खबरों से भरी हुई है। दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम से लेकर माहिरा शर्मा जैसे कई सितारे आज सुर्खियों में बने हुए हैं। जहां एक तरफ 'राम भवन' में अनुपमा एक्ट्रेस की एंट्री होने वाली है। वहीं दूसरी ओर दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम ने तलाक की खबरें फैलते ही मामले पर सच बताया है। तो चलिए एक नजर डालते हैं टीवी से जुड़ी आज की 7 बड़ी खबरों पर-

सना रईस खान ने खरीदी लग्जरी रेंज रोवर कार
02 / 08

सना रईस खान ने खरीदी लग्जरी रेंज रोवर कार

'बिग बॉस 17' से लोकप्रियता हासिल करने वाली सना रईस खान ने लग्जरी रेंज रोवर कार खरीदी है। सना रईस खान ने रेंज रोवर कार का वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, "अल्हमदुलिल्लाह, रेंज रोवर। इस बीस्ट की मालकीन, मेहनत रंग लाई।"

ट्रेडिशनल ड्रेस में प्यारी लगीं युविका चौधरी
03 / 08

ट्रेडिशनल ड्रेस में प्यारी लगीं युविका चौधरी

युविका चौधरी ने हाल ही में अपनी फोटो शेयर की है, जिसमें वह ग्रीन सूट में बेहद खूबसूरत लगीं। युविका चौधरी की इस फोटो को देख फैंस उनक तारीफें करते नहीं थक रहे हैं।

एल्विश यादव के फैंस ने इस यू-ट्यूबर को दी थी धमकी
04 / 08

एल्विश यादव के फैंस ने इस यू-ट्यूबर को दी थी धमकी

ह्यूमन एआई कहे जाने वाले पूरव झा को अक्सर लोगों की एक्टिंग और मिमिक्री करते देखा जाता है। वह एल्विश यादव की भी मिमिक्री कर चुके हैं, लेकिन इस चीज के लिए उन्हें एल्विश यादव के फैंस ने जमकर ट्रोल किया। खुद पूरव झा ने बताया, "मैंने देखा था कि मेरा ट्विटर नोटिफिकेशंस से बज रहा है, ये कहते हुए 'ये कर देंगे', 'वो कर देंगे', 'तुझको घर आकर मारेंगे, तू दोगला है।' मैंने सीधा ट्विटर ही हटा दिया।"

खतरों के खिलाड़ी 15 में हाथ आजमाएंगी गोरी नागोरी
05 / 08

'खतरों के खिलाड़ी 15' में हाथ आजमाएंगी गोरी नागोरी

टीवी के धमाकेदार शो 'खतरों के खिलाड़ी 15' के लिए कंटेस्टेंट्स की तलाश जारी है। हाल ही में शो के लिए 'बिग बॉस 16' फेम गोरी नागोरी का नाम भी सामने आया है। हालांकि इस मामले पर मेकर्स ने आधिकारिक रूप से टिप्पणी नहीं की है।

राम भवन में होगी इस हसीना की एंट्री
06 / 08

'राम भवन' में होगी इस हसीना की एंट्री

मिष्कट वर्मा और खुशबू राजेंद्र स्टारर 'रामभवन' में इन दिनों लगातार ट्विस्ट आ रहे हैं। शो में जल्द ही 'अनुपमा' एक्ट्रेस अनेरी वजानी भी कैमियो रोल निभाती नजर आएंगी।

दीपिका कक्कड़-शोएब इब्राहिम ने तलाक की खबरों पर तोड़ी चुप्पी
07 / 08

दीपिका कक्कड़-शोएब इब्राहिम ने तलाक की खबरों पर तोड़ी चुप्पी

दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम के तलाक की अटकलें लग रही थीं। इसपर शोएब ने व्लॉग में दीपिका से कहा, "तुमने मुझे बताया नहीं कि इंडस्ट्री में एक और शादी टूट रही है, वो हमारी है।" इस बात पर दीपिका ने कहा, "मैं क्यों बताऊं तुमको, मैं सुमड़ी में ये सब करूंगी।" दीपिका ने हंसते हुए ये भी कहा, "रमजान का महीना पूरा निकाल देते हैं, उसके बाद देखेंगे।"

मोहम्मद सिराज को डेट करने की बात पर बोलीं माहिरा शर्मा
08 / 08

मोहम्मद सिराज को डेट करने की बात पर बोलीं माहिरा शर्मा

माहिरा शर्मा का नाम लगातार मोहम्मद सिराज के साथ जुड़ रहा था। वहीं हाल ही में उन्होंने अपना रिलेशनशिप स्टेटस बताते हुए कहा, "मैं किसी को डेट नहीं कर रही। मैंने कभी भी चीजें साफ करने की कोशिश नहीं कीं। चाहे मेरे लिए अच्छा बोल रहे हों या बुरा, मैं वो इंसान हूं जो रिएक्ट नहीं करती।"

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited