Top 7 TV Gossips: दृष्टि धामी ने दुनिया को दिखाई बेटी की पहली झलक, कैंसर से जूझ रहीं हिना खान ने फिर कटवाए बाल

Top 7 TV Gossips 4 November, 2024: टीवी की दुनिया रोजाना ही बड़ी खबरों से भरी रहती है। आज भी कई बड़ी खबरें टीवी से जुड़ी सुनने को मिल रही हैं। जहां एक तरफ दृष्टि धामी ने अपनी बेटी की पहली झलक दुनिया को दिखाई है। वहीं दूसरी ओर हिना खान ने अपने बाल दोबारा से कटवाए हैं।

4 नवंबर से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें
01 / 08

4 नवंबर से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें

Top 7 TV Gossips 4 November, 2024: टीवी का चौबारा हमेशा ही बड़ी खबरों से भरा रहता है। आए दिन टीवी से जुड़ी बड़ी खबरें सुनाई देती हैं, चाहे इसके स्टार्स की हो या फिर किसी शो की। आज का हाल भी कुछ ऐसा ही नजर आ रहा है। जहां एक तरफ रुपाली गांगुली की सौतेली बेटी उनके खिलाफ बयान देते नहीं थक रही है। वहीं दूसरी ओर दृष्टि धामी ने अपनी बेटी की पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। तो चलिए एक नजर डालते हैं टीवी की आज से जुड़ी 7 बड़ी खबरों पर-और पढ़ें

ये रिश्ता क्या कहलाता है में आएगा 5 महीने का लीप
02 / 08

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में आएगा 5 महीने का लीप

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' ने टीवी पर धूम मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। शो में जल्द ही दिखाया जाएगा कि इसमें 5 महीने का लीप आएगा। कहानी दोबारा रूही की गोदभराई से शुरू होगी।

अश्विन के वर्मा की बेटी ने रुपाली गांगुली को लेकर कही ये बात
03 / 08

अश्विन के वर्मा की बेटी ने रुपाली गांगुली को लेकर कही ये बात

रुपाली गांगुली की सौतेली बेटी ईशा वर्मा अचानक से काफी चर्चा में आ गई हैं। उन्होंने चार साल पहले रुपाली गांगुली के खिलाफ संगीन आरोप लगाए थे, जो कि अब वायरल हो रहे हैं। वहीं अब उन्होंने सौतेली बेटी को लेकर इंटरवयू दिया, जिसमें उन्होंने कहा, "मुझे खुशी है कि वो पोस्ट वायरल हो रही है। हमारे बीच कोई रिश्ता नहीं है। बस वो मेरे भाई की मां है और यही है।"और पढ़ें

दृष्टि धामी ने शेयर की बेटी की पहली तस्वीर
04 / 08

दृष्टि धामी ने शेयर की बेटी की पहली तस्वीर

दृष्टि धामी ने अपनी बेटी के साथ पहली बार फोटो शेयर की है, जिसमें एक्ट्रेस बेटी को सीने से लगाए नजर आईं। दृष्टि धामी की फोटो को लेकर फैंस भी खूब कमेंट कर रहे हैं।

अर्जुन बिजलानी ने शेयर की बीवी के साथ फोटो
05 / 08

अर्जुन बिजलानी ने शेयर की बीवी के साथ फोटो

अर्जुन बिजलानी ने अपनी पत्नी नेहा स्वामी के साथ फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वे रोमांटिक अंदाज में नजर आए। अर्जुन बिजलानी और नेहा स्वामी एक-दूजे की आंखों में खोए दिखे।

शमा सिकंदर की बोल्ड तस्वीरों ने खींचा ध्यान
06 / 08

शमा सिकंदर की बोल्ड तस्वीरों ने खींचा ध्यान

शमा सिकंदर की हाल ही में कुछ फोटोज वायरल हो रही हैं, जिसमें वह ब्लैक आउटफिट में बोल्डनेस दिखाती नजर आईं। शमा सिकंदर की ये तस्वीरें देख फैंस की आंखें भी फटी रह गईं।

करण वीर मेहरा के सपोर्ट में आईं नायरा बनर्जी
07 / 08

करण वीर मेहरा के सपोर्ट में आईं नायरा बनर्जी

नायरा बनर्जी ने ट्वीट शेयर कर करण वीर मेहरा की तारीफों के पुल बांध दिये। उन्होंने 'बिग बॉस 18' कंटेस्टेंट को लेकर लिखा, "क्या एपिसोड था। ये सच में हैरान करने वाला है कि सब एक-दूजे की गलतियां निकालने में माहिर हैं। लेकिन कोई खुद की गलती समझने या सुधारने में रुचि नहीं रखता। लेकिन जो भी हो, करण वीर मेहरा तुमने सब की बजा दी। आपकी बातें कमाल की थीं, किसी को नहीं छोड़ा।"और पढ़ें

हिना खान ने फिर कटवाए बाल
08 / 08

हिना खान ने फिर कटवाए बाल

हिना खान का एक वीडियो तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें वह बाल कटवाती नजर आ रही हैं। हालांकि ये हिना खान के असली बाल नहीं बल्कि उनकी विग है। हिना खान वीडियो में विग सेट कराती दिखाई दीं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited