Top 7 TV Gossips: कैंसर पीड़ित हिना खान ने अस्पताल से शेयर की फोटो, BB 18 की शूटिंग बीच में छोड़ गए सलमान
Top 7 TV Gossips 5 December, 2024: टीवी का गलियारा हमेशा ही बड़ी खबरों से भरा रहता है। आए दिन टीवी से जुड़ी बड़ी-बड़ी खबरें सुनाई देती हैं। जहां एक तरफ हिना खान ने अस्पताल से अपनी फोटो शेयर की है। वहीं दूसरी ओर सलमान खान ने अचानक ही 'बिग बॉस 18' की शूटिंग छोड़ दी।


5 दिसंबर से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें
Top 7 TV Gossips 5 December, 2024: टीवी का नाम भले ही छोटा पर्दा है, लेकिन यहां से हमेशा ही बड़ी-बड़ी खबरें सुनने को मिलती हैं। टीवी से जुड़ी कई बार चीजें ऐसी भी सामने आती हैं जिससे लोग हैरान रह जाते हैं। आज का हाल भी कुछ ऐसा ही नजर आ रहा है। जहां एक तरफ हिना खान ने अस्पताल से जुड़ी अपनी फोटो शेयर की है। वहीं दूसरी ओर सलमान खान बीच में ही 'बिग बॉस 18' की शूटिंग छोड़कर चले गए। इसी तरह की कई बड़ी खबरें लेकर आज हम आपके पास आए हैं।


'बिग बॉस 18' में कदम रखेंगी सुनिधि चौहान
'बिग बॉस 18' में जल्द ही एक और स्टार की एंट्री होने वाली है। शो में मशहूर सिंगर सुनिधि चौहान की एंट्री होगी, जो अपने सुरों से बिग बॉस 18 में धूम मचाती नजर आएंगी।
आकृति नेगी और जसवंत बोपन्ना का हुआ ब्रेकअप?
'स्प्लिट्सविला 15' फेम आकृति नेगी और जसवंत बोपन्ना को लेकर खबर आ रही है कि दोनों अलग हो गए हैं। दरअसल, दोनों ने एक-दूजे को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया है। लेकिन बता दें कि आखिरी बार सना सुल्तान खान के वलीमे में उन्हें साथ देखा गया था।
श्रुतिका अर्जुन पर पति ने लुटाया प्यार
श्रुतिका अर्जुन के पति अर्जुन राज ने अपनी शादी की तस्वीर साझा कर एक्ट्रेस पर प्यार लुटाया है। श्रुतिका अर्जुन के पति अर्जुन राज ने कैप्शन में लिखा, "एक बार ही शादी हुई। 14 साल बीत गए और हर दिन तुम्हारे साथ बहुत अच्छा गुजर रहा है। तुमसे बात करने और तुम्हारी बिग बॉस से जुड़ी सभी कहानियां सुनने के लिए बेताब हूं। हर चीज के लिए तुम्हारा शुक्रिया। "
कैंसर से धीरे-धीरे ठीक हो रही हैं हिना खान
हिना खान ने हाल ही में अपनी तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह अस्पताल के ड्रेस में नजर आईं। फोटो में एक हाथ में हिना खान के ब्लड और प्लेटलेट्स की बोतल नजर आई तो दूसरे हाथ में युरीन बैग दिखाई दिया। इस फोटो को शेयर करते हुए हिना ने लिखा, "हीलिंग के इस कॉरिडोर से गुजरते हुए चमकीली साइड पर जा रही हूं। एक वक्त पर एक कदम। दुआ।"
TRP में नंबर 1 बना 'उड़ने की आशा'
कंवर ढिल्लों और नेहा हरसोरा स्टारर 'उड़ने की आशा' ने टीआरपी लिस्ट में टॉप पर जगह बना ली है। शो ने 2.3 टीआरपी के साथ 'अनुपमा' और 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' को मात दे दिया है। यूं तो बाकी दो शो की भी रेटिंग वही है, लेकिन रैंकिंग में उड़ने की आशा ने नंबर 1 पर जगह बना ली है।
सुरक्षा कारणों से 'बिग बॉस 18' को बीच में छोड़ गए सलमान खान
सलमान खान को लेकर खबर आ रही है कि उन्होंने 'बिग बॉस 18' के वीकेंड का वार की शूटिंग शुरू कर दी थी। लेकिन जान का खतरा होने के कारण उन्हें बीच में ही शूटिंग छोड़नी पड़ी। सलमान खान के जाने के बाद टीम ने फराह खान को वीकेंड का वार होस्ट करने के लिए बुलाया। बता दें कि सलमान खान को फिर से जान से मारने की धमकी मिली है।
पायल रोहतगी और संग्राम सिंह के रिश्ते में आई दरार?
पायल रोहतगी और संग्राम सिंह को लेकर अटकलें लग रही हैं कि उनके रिश्ते में दरार आ गई है। दरअसल, पायल रोहतगी ने पति संग्राम सिंह को मेंशन करते हुए इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की, जिसमें उन्होंने लिखा, "कृप्या अपने सो कॉल्ड कॉन्टैक्ट्स से दान करने के लिए कहें।" पायल की ये पोस्ट लोगों को हजम नहीं हुई। बता दें कि पायल रोहतगी अपने पिता के इलाज के लिए आर्थिक मदद मांग रही हैं।
RCB ने मैदान के बाहर भी बिखेरा जलवा, CSK को दे दी मात
फाल्गुन के महीने में खिलने वाला ये लाल फूल है औषधिय गुणों की खान, गर्मी की बीमारियों को रखता है दूर
EID 2025: ईद पर हिना खान बनी सूरजमुखी का फुल, सना खान ने अपनी दोनों औलाद के साथ मनाया जश्न, इन स्टार्स ने भी दी बधाई
Sunny Deo Net Worth: साल में मुश्किल से एक फिल्म करते हैं सनी देओल, फिर भी घर में झोले भरकर रखी हुई हैं नोटों कि गड्डियां
Bollywood Biggest Opener: टॉप ओपनर की लिस्ट में जगह नहीं बना पाई 'सिंकदर', इन फिल्मों ने पहले दिन मचाया था धमाल
CBI Credit Officer Recruitment 2025: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने क्रेडिट ऑफिसर भर्ती परीक्षा के लिए जारी किए एडमिट कार्ड, जानें कब है परीक्षा
Greater Noida: कूलर बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग, काबू पाने में जुटी दमकल की टीम
महेश बाबू की बेटी सितारा 12 साल की उम्र में करेगी साउथ फिल्मों में डेब्यू!! नम्रता शिरोडकर ने किया खुलासा
यमुना एक्सप्रेसवे पर अब बढ़ गई है सड़क सुरक्षा, YEIDA ने सारे मानकों को किया पूरा, IIT दिल्ली ने सर्वे के बाद सुझाए थे उपाय
सलमान-आमिर की 'अंदाज अपना-अपना' इस दिन होगी री-रिलीज, Emraan Hashmi की 'ग्राउंड जीरो' से होगा तगड़ा क्लैश
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited