Top 7 TV Gossips: डिप्रेशन में चली गई थीं रागिनी खन्ना, बुर्का विवाद के बीच संभावना बोलीं 'हिंदू होने पर गर्व है'
Top 7 TV Gossips 5 March 2025: टीवी की दुनिया आज कई बड़ी खबरों से भरी हुई है। जहां एक तरफ रागिनी खन्ना ने बताया कि डेली सोप की वजह से उनका मानसिक स्वास्थ्य खराब हो गया था। वहीं दूसरी ओर संभावना सेठ ने भी बुर्का विवाद पर चुप्पी तोड़ी है।

5 मार्च से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें
Top 7 TV Gossips 5 March 2025: टीवी की दुनिया हर रोज की तरह आज भी कई बड़ी खबरों से भरी हुई है। संभावना सेठ से लेकर रागिनी खन्ना जैसे कई सितारे सुर्खियों में आ गए हैं। जहां एक तरफ रागिनी खन्ना ने बताया है कि डेली सोप की वजह से उनके मानसिक स्वास्थ्य पर असर पड़ा था। वहीं दूसरी ओर संभावना सेठ ने सना खान संग बुर्का विवाद पर चुप्पी तोड़ी है और खुद को गर्वित हिंदू बताया है। इसी तरह की कई बड़ी खबरें लेकर आज हम आपके पास आए हैं।

टीवी इंडस्ट्री में काम कर खराब हुई थी रागिनी खन्ना की मेंटल हेल्थ
रागिनी खन्ना ने बताया कि टीवी इंडस्ट्री का हिस्सा रहते हुए उन्हें 9-9 शिफ्ट करनी पड़ी थी। डेली सोप की शूटिंग के अलावा किसी अवॉर्ड शो की प्रैक्टिस, होस्टिंग की प्रैक्टिस और भी कई काम करने पड़ते थे। रागिनी खन्ना ने बताया कि इससे उनकी मेंटल हेल्थ पर असर पड़ने लगा था और वह डिप्रेशन में चली गई थीं।

बेटे से दूर होते ही भावुक हुईं इशिता दत्ता
इशिता दत्ता ने हाल ही में वीडियो शेयर कर बताया कि वो अपने बेटे वायु से 25 दिनों से दूर हैं। एक्ट्रेस ने इस बात पर कहा, "पहली बार हुआ है जब मैंने वायु को इतने दिनों के लिए छोड़ा है। हम दोनों के लिए ये चीज बहुत मुश्किल ती। लेकिन हमने किसी तरह से मैनेज किया। मैं इस बात से खुश हूं कि मेरे पास इतना समर्थन करने वाला परिवार है।"

तो इसलिए समर्थ जुरेल ने छोड़ दिया टीवी सीरियल
समर्थ जुरेल हाल ही में एल्विश यादव के पॉडकास्ट का हिस्सा बने, जहां उन्होंने बताया कि एक्टर ने अचानक टीवी सीरियल्स क्यों छोड़ दिये। समर्थ जुरेल ने कहा, "मैंने काफी कम सीरियल में काम किया है और जब शुरू ही किया था, जब लगा कि क्रिएटिवली सैटिस्फैक्शन नहीं मिल रहा है। तो मैंने छोड़ दिया।" समर्थ जुरेल ने बताया कि उन्हें 'उडारियां' के लिए प्रतिदिन 5000 रुपये मिलते थे।

सना खान संग बुर्के वाले विवाद पर संभावना सेठ ने तोड़ी चुप्पी
सना खान ने अपने पॉडकास्ट में मजाक में संभावना सेठ को बुर्का पहनने के लिए कहा, जिसपर एक्ट्रेस बुरी तरह ट्रोल हो गईं। लेकिन अब मामले पर संभावना सेठ ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा, "वो हमारे बीच मजाक था, हम सालों से दोस्त हैं। कोई भी मुझपर बुर्का पहनने या दूसरे पहनावे के लिए दबाव नहीं बना सकता है। मैं सभी धर्मों की इज्जत करती हूं। मैं हिंदू हूं और बुर्का नहीं पहनूंगी।"

सुंबुल तौकीर खान के सपोर्ट में आईं रुपाली गांगुली
सुंबुल तौकीर खान ने बीते दिन बॉडीशेमिंग करने वालों को इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर कर फटकार लगाई। वहीं अब इस मामले में रुपाली गांगुली ने सुंबुल तौकीर खान का समर्थन किया है. रुपाली गांगुली ने सुंबुल का साथ देते हुए लिखा, "बहुत गर्व है मुझे तुमपर सुंबुलिया...।"

राहुल वैद्य ने 'इंडियन आइडल' के पलों को किया याद
राहुल वैद्य ने 'इंडियन आइडल' में हाथ आजमाया था। हाल ही में उनक पलों को याद करते हुए राहुल वैद्य ने अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह बतौर कंटेस्टेंट नजर आए। राहुल वैद्य ने कैप्शन में लिखा, "इस शो को 20 साल पूरे हो गए, जिसने मुझे मेरा करियर दिया। इंडियन आइडल 1 2005 में इसी तारीख पर रिलीज हुआ था।"

ईशा मालवीय ने बीच पर दिखाई अदाएं
ईशा मालवीय ने हाल ही में अपनी फोटोज पोस्ट की हैं, जिसमें वह ब्लू प्रिंटेड ड्रेस में नजर आईं। ईशा मालवीय फोटोज में बीच पर एक से एक पोज देकर अदाएं दिखाती नजर आईं। इन फोटोज को पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, "सनसेट ग्लो।"

मीन राशि में बनने जा रहा पंचग्रही योग इन 3 राशियों को बनाएगा धनवान, धन-दौलत की नहीं होगी कमी

GHKKPM 7 Maha Twist: अरमानों को दफन कर बहन को दुल्हन बनाएगी जूही, नील के बाद ऋतुराज को ठुकराएगी तेजस्विनी

10 छक्के 6 चौके और 38 गेंदें, टिम सीफर्ट ने पाकिस्तान के खिलाफ खेली विश्व रिकॉर्ड पारी

ANUPAMA 7 TWIST: राही को गुंडों से बचाएगा प्रेम का सौतेला भाई, राघव और उसकी मां का मिलन करवाएगी अनुपमा

एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर ने उजाड़कर रख दिया घर इन स्टार्स का घर, पार्टनर होते हुए भी करने चले थे अय्याशी

CSK vs RCB: चेन्नई के खिलाफ मुकाबले से पहले CSK के पूर्व खिलाड़ी ने दी RCB को चेतावनी

Bihar Board 10th Result 2025: बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट कब आएगा, कैसे करें चेक

Tariff War: भारतीय इंडस्ट्री अमेरिका के जवाबी टैरिफ से चिंतित, बहुत सारी नौकरियां दांव पर!

Eid 2025 Essay in Hindi: ईद पर इस तरह लिखें शानदार और धमाकेदार निबंध, क्लास के हीरो बन जाएंगे आप

नेपोटिज्म को लेकर पत्रकार ने Salman Khan से पूछा सवाल, सिकंदर ने कहा 'अब कंगना की बेटी आएगी, तो उनकी...'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited