Top 7 TV Gossips: रुपाली गांगुली पर लगे सौतन के जेवर चुराने का आरोप, विवियन को BB 18 का विजेता मान बैठी ये हसीना

Top 7 TV Gossips 5 November, 2024: आज की टीवी की दुनिया भी बड़ी-बड़ी खबरों से भरी पड़ी है। रुपाली गांगुली पर उनकी सौतेली बेटी ने फिर से कई आरोप लगाए हैं। वहीं दूसरी ओर देवोलीना भट्टाचार्जी ने 'बिग बॉस 18' में विवियन डीसेना की तारीफ की है।

टीवी की 5 नवंबर से जुड़ी 7 बड़ी खबरें
01 / 08

टीवी की 5 नवंबर से जुड़ी 7 बड़ी खबरें

Top 7 TV Gossips 5 November, 2024: टीवी की दुनिया हमेशा ही बड़ी खबरों से भरी रहती है। रोज की तरह आज भी टीवी का गलियारा कई बड़ी खबरों से भरा नजर आ रहा है। जहां एक तरफ रुपाली गांगुली की सौतेली बेटी ने उनके दामन पर फिर से दाग लगाए हैं। वहीं दूसरी ओर 'बिग बॉस 18' को देखकर एक टीवी एक्ट्रेस विवियन डीसेना को विजेता मान बैठी है। इससे इतर राहुल वैद्य-दिशा परमार की बेटी नव्या ने चलना सीख लिया है। तो चलिए एक नजर डालते हैं टीवी की आज से जुड़ी 7 बड़ी खबरों पर-और पढ़ें

करणवीर मेहरा को टॉप 2 में मान बैठे हैं ये राजीव अदातिया
02 / 08

करणवीर मेहरा को टॉप 2 में मान बैठे हैं ये राजीव अदातिया

'बिग बॉस 18' के करणवीर मेहरा पर राजीव अदातिया ने ट्वीट किया है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, "करण वीर मेहरा टॉप 2 में नजर आएंगे। मुझे लगता है कि उनका मनोबल गिराया जा रहा है और वो लगातार लक्ष्य बनाए जाने पर अजीब महसूस कर रहे हैं। वह इस घर में बेस्ट प्लेयर हैं।"

विवियन डीसेना को विजेता मान बैठी हैं देवोलीना भट्टाचार्जी
03 / 08

विवियन डीसेना को विजेता मान बैठी हैं देवोलीना भट्टाचार्जी

विवियन डीसेना को लेकर देवोलीना भट्टाचार्जी ने ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, "बिग बॉस 18' में अभी कोई नहीं लेकिन विवियन डीसेना कमाल हैं।" बता दें कि देवोलीना भट्टाचार्जी ने कुछ दिनों पहले करणवीर मेहरा की गेम पर सवाल उठाए थे।

राहुल-दिशा की बेटी ने बढ़ाया अपना पहला कदम
04 / 08

राहुल-दिशा की बेटी ने बढ़ाया अपना पहला कदम

राहुल वैद्य और दिशा परमार की बेटी नव्या चलना सीख रही है। राहुल वैद्य ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह धीरे-धीरे नन्हे कदम बढ़ाती नजर आई।

दिव्यांका त्रिपाठी ने शेयर की कतर से जुड़ी फोटोज
05 / 08

दिव्यांका त्रिपाठी ने शेयर की कतर से जुड़ी फोटोज

दिव्यांका त्रिपाठी ने अपनी फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वह समंदर किनारे पोज देती नजर आईं। दिव्यांका त्रिपाठी की ये फोटोज दोहा, कतर से जुड़ी हुई है। फोटोज में एक्ट्रेस के चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान नजर आई

निया शर्मा के अंदर जागा बचपना
06 / 08

निया शर्मा के अंदर जागा बचपना

निया शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से रील वीडियो शेयर की है, जिसमें वह बाइक चलाती नजर आईं। इस वीडियो में निया शर्मा की खुशी सातवें आसमान पर थी। एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "रोड रेजर, हट जाओ कुचल दूंगी।"

रुपाली गांगुली पर सौतेली बेटी का गंभीर आरोप
07 / 08

रुपाली गांगुली पर सौतेली बेटी का गंभीर आरोप

'अनुपमा' एक्ट्रेस रुपाली गांगुली पर सौतेली बेटी ईशा वर्मा ने गंभीर आरोप लगाए हैं। ईशा वर्मा ने कहा, "रुपाली गांगुली न्यू जर्सी में मेरे घर आती थीं और मेरे मम्मी-पापा के बेडरूम में रुकती थीं। वह मेरी मां के जेवर चुरा लेती थीं और जब हम मुंबई अपने दादा-दादी से मिलने आते तो वो हमारे घर आकर मेरी मां को गालियां देती थीं।"और पढ़ें

सना सुल्तान ने दिखाई पति मोहम्मद वाजिद की झलक
08 / 08

सना सुल्तान ने दिखाई पति मोहम्मद वाजिद की झलक

'बिग बॉस ओटीटी 3' फेम सना सुल्तान ने अपने निकाह का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके पति मोहम्मद वाजित भी नजर आए। वीडियो देख लोग उन्हें बधाइयां देते नहीं थक रहे।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited