Top 7 TV Gossips: ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रहीं हिना खान को फिर मिला धोखा? श्रद्धा आर्या की हुई गोद भराई की रस्म

Top 7 TV Gossips 5 October 2024: टीवी की दुनिया हमेशा ही बड़ी खबरों से भरी रहती है। आज का हाल भी कुछ ऐसा ही दिखाई दे रहा है। जहां हिना खान ने हाल ही में क्रिप्टिक पोस्ट शेयर कर लोगों को हैरान कर दिया है। वहीं दूसरी ओर श्रद्धा आर्या की गोद भराई की रस्म हुई है, जिससे जुड़ी तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं।

5 अक्टूबर से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें
01 / 08

5 अक्टूबर से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें

Top 7 TV Gossips 5 October 2024: टीवी का गलियारा रोजाना की तरह आज भी कई बड़ी खबरों से भरा हुआ है। आए दिन की तरह आज भी हैरान करने वाली और खुश करने वाली खबरें सुनाई दे रही हैं। हिना खान ने एक बार फिर से सोशल मीडिया पर क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की है, जिसे देख कोई भी हैरान हो जाएगा। वहीं दूसरी ओर जेनिफर विंगेट ने पिंक आउटफिट पहन पोज दिये हैं, जिसमें उनका लुक बेहद कमाल का लगा। इसी तरह की सात बड़ी खबरें लेकर आज हम आपके पास आए हैं।और पढ़ें

सिद्धार्थ शुक्ला के लिए पजेसिव थीं शहनाज गिल
02 / 08

सिद्धार्थ शुक्ला के लिए पजेसिव थीं शहनाज गिल

शहनाज गिल ने फराह खान के कुकिंग व्लॉग्स में सिद्धार्थ शुक्ला के बारे में बात की। शहनाज गिल ने सिद्धार्थ शुक्ला के लिए खुद को पजेसिव बताया। उन्होंने कहा, "भाई वो हैंडसम भी था ना, जाहिर है कि आप पजेसिव हो कि कोई छुए भी ना। लेकिन मुझे लगता है कि अगर मुझे कोई मिलेगा तो अच्छा ही मिलेगा।"

ऋत्विक धंजानी संग ब्रेकअप के बाद आशा नेगी को सुनने पड़े थे अपशब्द
03 / 08

ऋत्विक धंजानी संग ब्रेकअप के बाद आशा नेगी को सुनने पड़े थे अपशब्द

ऋत्विक धंजानी संग ब्रेकअप के बाद आशा नेगी को काफी नफरत का सामना करना पड़ा था। आशा नेगी ने इस सिलसिले में कहा, "बहुत से लोग हैं, बहुत से फैन क्लब हैं। मुझे अभी भी गालियां सुनने को मिलती हैं।"

फलक नाज ने प्रोड्यूसर शादमान खान पर लगाए आरोप
04 / 08

फलक नाज ने प्रोड्यूसर शादमान खान पर लगाए आरोप

फलक नाज ने हाल ही में प्रोड्यूसर शादमान खान पर उनकी मेहनत की कमाई अदा न करने का आरोप लगाया है। फलक नाज ने बताया कि 'गिल्टी और नॉट गिल्टी' वेब सीरीज के लिए उन्हें पैसे तक नहीं मिले, जिसके लिए उन्हें इतनी मेहनत की थी। फलक का कहना है कि शादमान ने भुगतान के बार-बार वादे किये, लेकिन अभी तक पैसे नहीं दिये।और पढ़ें

श्रद्धा आर्या की हुई गोद भराई
05 / 08

श्रद्धा आर्या की हुई गोद भराई

श्रद्धा आर्या जल्द ही मम्मी बनने वाली हैं। हाल ही में उनके वीडियो और फोटोज वायरल हो रहे हैं, जिसमें उनकी गोद-भराई की रस्म होती नजर आई। इन तस्वीरों और वीडियो में श्रद्धा आर्या का अंदाज देखने लायक रहा।

टीवी पर लौटने के लिए तैयार हैं नकुल मेहता
06 / 08

टीवी पर लौटने के लिए तैयार हैं नकुल मेहता

नकुल मेहता को लेकर खबर है कि वह गुल खान के नए शो के साथ टीवी पर लौटने के लिए तैयार हैं। नकुल मेहता गुल खान के नए शो में अदिति शर्मा के साथ मुख्य भूमिका अदा कर सकते हैं।

जेनिफर विंगेट ने स्लिट ड्रेस पहन दिये पोज
07 / 08

जेनिफर विंगेट ने स्लिट ड्रेस पहन दिये पोज

जेनिफर विंगेट ने हाल ही में अपनी तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह पर्पल स्लिट ड्रेस पहन पोज दिये। इस आउटफिट में जेनिफर विंगेट का लुक देखने लायक रहा।

हिना खान ने शेयर की क्रिप्टिक पोस्ट
08 / 08

हिना खान ने शेयर की क्रिप्टिक पोस्ट

हिना खान ने हाल ही में इंस्टाग्राम स्टोरी पर क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की, जिसमें लिखा नजर आया, ""तुम मुझे हमेशा के लिए भुला सकते हो, लेकिन मैं तुम्हें जिंदगी की आखिरी सांस तक याद रखूंगा। तुम दुनिया के किसी भी कोने में जा सकते हो, लेकिन मैं वहां भी तुम्हारे साथ रहने के लिए आऊंगा। तुम हमारी सारी यादों को मिटा सकते हो। लेकिन तुम्हारी आंखें अभी भी मेरे जेहन में जिंदा हैं।"और पढ़ें

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited