Top 7 TV Gossips: शुरू हुईं हर्षद अरोड़ा-मुस्कान की शादी की रस्में, TV पर फिर लौटेगा 'इस प्यार को क्या नाम दूं'

Top 7 TV Gossips 6 December, 2024: टीवी की दुनिया हर बार की तरह इस बार भी बड़ी खबरों से भरी पड़ी है। जहां एक तरफ हर्षद अरोड़ा और मुस्कान राजपूत की शादी की रस्में शुरू हो गई हैं। वहीं दूसरी ओर 'कुंडली भाग्य' का आखिरी एपिसोड देख दर्शकों का दिमाग घूम गया है।

6 दिसंबर से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें
01 / 08

6 दिसंबर से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें

Top 7 TV Gossips 6 December, 2024: टीवी की दुनिया से हमेशा ही बड़ी खबरें सुनाई देती हैं। आज का हाल भी ऐसा ही नजर आ रहा है। टीवी का पूरा गलियारा चटपटी और मजेदार खबरों से भरा हुआ है। जहां एक तरफ हर्षद चोपड़ा और मुस्कान राजपूत की शादी की रस्में शुरू हो गई हैं। वहीं दूसरी ओर 'कुंडली भाग्य' का आखिरी एपिसोड देखकर दर्शकों का माथा घूम गया है। लोगों ने एकता कपूर को फटकार लगानी शुरू कर दी है। तो चलिए एक नजर डालते हैं टीवी की बड़ी खबरों पर-

टीवी से कटा कुंडली भाग्य का पत्ता
02 / 08

टीवी से कटा कुंडली भाग्य का पत्ता

'कुंडली भाग्य' का पत्ता टीवी से कट चुका है। लेकिन शो का आखिरी एपिसोड देख दर्शकों का माथा घूम गया। दरअसल, 'कुंडली भाग्य' के आखिरी एपिसोड में दिखाया गया कि राजवीर का सच बाहर आ जाता है। लेकिन प्रीता दिमाग पर जोर पड़ने के कारण कोमा में चली जाती है।

टीवी पर लौटेगा इस प्यार को क्या नाम दूं
03 / 08

टीवी पर लौटेगा 'इस प्यार को क्या नाम दूं'

सनाया ईरानी और बरुण सोब्ती स्टारर 'इस प्यार को क्या नाम दूं' को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया था। खास बात तो यह है कि इस शो को टीवी पर अब दोबारा टेलीकास्ट किया जाएगा। इससे लोगों की खुशी सातवें आसमान पर है।

बीमारी में भी काम कर रही हैं मनीषा रानी
04 / 08

बीमारी में भी काम कर रही हैं मनीषा रानी

मनीषा रानी से जुड़े करीबी सूत्र ने टेली टॉक संग बातचीत में बताया कि एक्ट्रेस बीमारी में भी काम से पीछे नहीं हट रही हैं। मनीषा रानी अपनी तकलीफ के कारण बोल भी नहीं पा रही हैं। उनसे जुड़े सूत्रों ने इस बारे में कहा, "मनीषा को वक्त की कीमत पता है। वो नहीं चाहतीं कि उनकी वजह से किसी को परेशानी हो। उनका कहना है कि मेरे फैंस मेरा इंतजार कर रहे हैं और मैं उन्हें इंतजार नहीं करा सकती।"

2025 में इस दिन शुरू होगा शार्क टैंक इंडिया सीजन 4
05 / 08

2025 में इस दिन शुरू होगा 'शार्क टैंक इंडिया सीजन 4'

सोनी टीवी पर जल्द ही 'शार्क टैंक इंडिया' अपने सीजन 4 के साथ दस्तक देने वाला है। शो की शुरुआत साल 2025 में 6 जनवरी से होने वाली है। बता दें कि 'शार्क टैंक इंडिया 4' को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट भी सातवें आसमान पर है।

शुरू हुईं हर्षद अरोड़ा-मुस्कान राजपूत की शादी की रस्में
06 / 08

शुरू हुईं हर्षद अरोड़ा-मुस्कान राजपूत की शादी की रस्में

हर्षद अरोड़ा जल्द ही मुस्कान राजपूत के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। दोनों की शादी का फैंस भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। खास बात तो यह है कि उनकी शादी की रस्में शुरू हो गई हैं। हाल ही में हल्दी सेरेमनी से एक फोटो भी वायरल हो रही है, जिसमें होने वाली दुल्हन काफी प्यारी लगी।

लाल साड़ी पहन बेहद खूबसूरत लगीं अंकिता लोखंडे
07 / 08

लाल साड़ी पहन बेहद खूबसूरत लगीं अंकिता लोखंडे

अंकिता लोखंडे ने हाल ही में कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह रेड साड़ी पहन सोलह श्रंगार कर बेहद खूबसूरत लगीं। अंकिता लोखंडे ने इन तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा, "मैं अपनी दुनिया की रानी हूं।"

बिग बॉस 18 में होगी सान्या मल्होत्रा की एंट्री
08 / 08

'बिग बॉस 18' में होगी सान्या मल्होत्रा की एंट्री

'बिग बॉस 18' के वीकेंड का वार पर एंटरटेनमेंट का तड़का लगाने के लिए एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा की एंट्री होने वाली है। वह सुनिधि चौहान के साथ अपने गाने 'आंख' के प्रमोशन के लिए नजर आएंगी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited