Top 7 TV Gossips: 'लव जिहाद' के आरोप पर विवियन की पत्नी का करारा जवाब, मुंबई से बेटियों को दूर रखेंगी रुबीना
Top 7 TV Gossips 6 January, 2025: टीवी का गलियारा रोज की तरह आज भी बड़ी खबरों से भरा हुआ है। जहां एक तरफ विवियन डीसेना की पत्नी नौरान अली ने लव जिहाद के आरोप पर करारा जवाब दिया है। वहीं रुबीना दिलैक ने तय कर लिया है कि वह बेटियों को मुंबई की गंदी हवा से दूर रखेंगी।
6 जनवरी से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें
Top 7 TV Gossips 6 January, 2025: टीवी की दुनिया हमेशा ही बड़ी खबरों से भरी रहती है। आए दिन टीवी का कोई न कोई स्टार या शो चर्चा में रहता है। आज का हाल भी कुछ ऐसा ही नजर आ रहा है। जहां एक तरफ विवियन डीसेना की पत्नी नौरान अली ने लव जिहाद का आरोप लगाने वालों को करारा जवाब दिया है। वहीं दूसरी ओर चाहत पांडे को लेकर खबर आ रही है कि उन्होंने बॉयफ्रेंड की मुलाकात मम्मी से कराई थी, लेकिन उसे रिजेक्ट कर दिया गया। इसी तरह की कई बड़ी खबरें लेकर आज हम आपके पास आए हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन खबरों पर-और पढ़ें
बेटियों को लेकर हिमाचल प्रदेश शिफ्ट हुईं रुबीना दिलैक
रुबीना दिलैक अपनी बेटियों की परवरिश हिमाचल प्रदेश में करना चाहती हैं। ऐसे में वह बेटियों को लेकर हिमाचल की वादियों शिफ्ट हो गईं। उन्होंने इस बारे में कहा, "हमें उन्हें साफ वातावरण देना है। वो मिट्टी में खेलें, सादे बैकग्राउंड में पले बढ़ें। वो जितना हो सके गांव से जुड़े रहें और उन्हें खुद की खेती से उगाया हुआ खाना मिले।"और पढ़ें
'लव जिहाद' का आरोप लगने पर नौरान अली ने तोड़ी चुप्पी
विवियन डीसेना ने शादी के बाद अपना धर्म बदल लिया और इस्लाम अपना लिया। इस बात के लिए अब विवियन डीसेना की पत्नी नौरान अली को ट्रोल किया जा रहा है, साथ ही उनपर 'लव जिहाद' के भी आरोप लग रहे हैं। लेकिन नौरान ने इसका मुंह तोड़ जवाब देते हुए कहा, "मैंने ट्रोलिंग का सामना किया। लोगों ने लव जिहाद जैसे आरोप लगाए। लेकिन ये साफ कर दूं कि विवियन हिंदू नहीं थे। वो क्रिश्चन थे। क्रिश्चन और इस्लाम अब्राहमिक धर्म हैं और उनका मूल समान है। लेकिन मेरे धर्म में महिलाएं धर्म परिवर्तन नहीं करतीं।"और पढ़ें
सीआईडी में वापसी के लिए तैयार है ये हसीना
'सीआईडी' को लेकर अटकलें लग रही हैं कि शो में एक्ट्रेस श्रद्धा मुसाले यानी डॉक्टर तारिका जल्द ही एंट्री मारने वाली हैं। दरअसल, लेटेस्ट एपिसोड में अभिजीत डॉक्टर सालुंखे से पूछते दिखे कि डॉक्टर तारिका कब आने वाली हैं, क्योंकि वो लंबी छुट्टी पर हैं। ऐसे में डॉक्टर सालुंखे ने बताया कि वह जल्द ही वापसी करेंगी।और पढ़ें
करण वीर मेहरा को मिला बिग बॉस के एक और विजेता का सपोर्ट
'बिग बॉस 18' में करण वीर मेहरा के गेम की तारीफ लगभग सभी कर रहे हैं। वहीं अब उन्हें 'बिग बॉस 10' के विजेता मनवीर गुर्जर का भी समर्थन मिला है, जिन्होंने कहा है कि करण वीर मेहरा शो जीतने के लायक हैं। और पढ़ें
चाहत पांडे की मम्मी ने उनके बॉयफ्रेंड को किया था रिजेक्ट
'बिग बॉस 18' में बीते दिन वीकेंड का वार पर सलमान खान ने चाहत पांडे को एक गुजराती लड़के के नाम से छेड़ने की कोशिश की, जिसपर चाहत ने बोला कि उनका कोई बॉयफ्रेंड नहीं है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो चाहत ने एक पार्टी में बॉयफ्रेंड से मां की मुलाकात करवाई थी। लेकिन उनकी मम्मी ने बॉयफ्रेंड को स्वीकारने से मना कर दिया, क्योंकि वह चाहती हैं कि चाहत पांडे अपनी कास्ट में ही शादी करें।और पढ़ें
क्राइम पैट्रोल फेम राघव तिवारी पर हुआ हमला
क्राइम पैट्रोल फेम राघव तिवारी पर मुंबई के वरसोवा में एक बाइक सवार ने हमला कर दिया। एक्टर का दावा है कि बाइक सवार ने राघव तिवारी को दो बार लोहे की रॉड से सिरग पर मारा। राघव का कहना है कि उन्होंने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराी, लेकिन कोई खास एक्शन नहीं लिया गया। और पढ़ें
झील मेहता ने शादी की रस्मों की झलक
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम झील मेहता ने अपनी शादी की रस्मों से जुड़ी तस्वीरें शेयर की हैं। उन्होंने लगन लेखन, मामेरा, आवता जाता और गरबा नाइट की फोटोज शेयर कीं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लगीं। वहीं पति आदित्य के साथ भी झील की तस्वीरें देखने लायक थीं।और पढ़ें
पलक तिवारी को छोड़ साउथ की इस हसीना को गले लगाकर घूम रहे हैं इब्राहिम, लोगों ने कहा सैफ का लड़का सही जा रहा
एक्सीडेंट में फट गया हेमा मालिनी का माथा, अमिताभ बच्चन-अजीत समेत इन सितारों को भी एक्सीडेंट में हुए यमराज के दर्शन
महाकुम्भ में देवलोक की अनुभूति कराएंगे ये 30 पौराणिक तोरण द्वार, अब है आपका इंतजार
पत्नी जया संग कभी रोमांटिक नहीं थे अमिताभ बच्चन, बात करना लगता था समय की बर्बादी, 52 साल की शादी में आज ये है बीवी का स्थान
GHKKPM 7 Maha Twist: अर्श का मुंह काला कर तमाशा बनाएगी सवि, अतीत का पन्ना खुलते ही बहाएगी आंसुओं की नदी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited