Top 7 TV Gossips: गोदभराई पर ठुमके लगाती दिखीं श्रद्धा आर्या, गाउन के चक्कर में स्टेज पर गिरीं माहिरा शर्मा
Top 7 TV Gossips 6 October, 2024: टीवी की दुनिया से हमेशा ही बड़ी खबरें सुनाई देती हैं। ऐसा ही हाल कुछ आज का भी है। जहां श्रद्धा आर्या अपनी गोद भराई पर डांस करती नजर आईं। वहीं दूसरी ओर माहिरा शर्मा अपने गाउन के कारण स्टेज पर गिर गईं।
6 अक्टूबर से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें
Top 7 TV Gossips 6 October, 2024: टीवी के गलियारे से हमेशा ही बड़ी खबरें सुनाई देती हैं। आज का हाल भी कुछ ऐसा ही नजर आ रहा है। जहां एक तरफ अपने गाउन के कारण माहिरा शर्मा स्टेज पर गिर गईं। वहीं दूसरी ओर अपनी गोद भराई में श्रद्धा आर्या जमकर ठुमके लगाती नजर आईं। इससे इतर अभिनव शुक्ला ने भी अपनी बेटियों की तस्वीरें साझा की हैं। इसी तरह की कई बड़ी खबरें लेकर आज हम आपके पास आए हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं 6 अक्टूबर से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरों पर-
अभिनव शुक्ला ने शेयर की जुड़वा बेटियों संग फोटो
अभिनव शुक्ला ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक फोटो शेयर की, जिसमें वह और रुबीना दिलैक अपनी जुड़वा बेटियों एधा और जीवा के साथ नजर आए। फोटो में उनकी बेटियों की क्यूटनेस देखने लायक रही।
ट्रेडिश्नल लुक में प्यारी लगीं जैस्मिन भसीन
जैस्मिन भसीन ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह ट्रेडिश्नल लुक में नजर आईं। इन तस्वीरों में जैस्मिन भसीन का लुक देख फैंस भी उनपर दिल हार बैठे।
स्मृति खन्ना और गौतम गुप्ता ने किया बेटी का नामकरण
स्मृति खन्ना और गौतम गुप्ता ने अपनी दूसरी बेटी का नामकरण किया है। उन्होंने अपनी बेटी का नाम 'आयजा' रखा है। साथ ही स्मृति ने बेटी की तस्वीर भी साझा की है, जिसे देख फैंस भी नजर उतारते दिखाई दिये।
साड़ी में प्यारी लगीं रुपाली गांगुली
'अनुपमा' फेम रुपाली गांगुली ने हाल ही में कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वह अपनी गोद में बैठी बिल्ली पर प्यार लुटाती नजर आईं। फोटो में रुपाली गांगुली का लुक देखने लायक रहा।
आयशा सिंह के साथ रोमांस करेंगे अदनान खान
आयशा सिंह को लेकर खबर है कि वह कलर्स के नए शो में नजर आएंगी। उनका ये शो मुक्ता ढोंढ प्रोड्यूस करेंगे। बताया जा रहा है कि एक्टर अदनान शेख उनके साथ मुख्य भूमिका अदा करते दिखाई देंगे।
गाउन के चक्कर में स्टेज पर गिरीं माहिरा शर्मा
'बिग बॉस 13' फेम माहिरा शर्मा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने गाउन के कारण स्टेज पर चढ़ते वक्त लड़खड़ा गईं। हालांकि माहिरा शर्मा ने हार नहीं मानी और उन्होंने खुद को संभालते हुए स्टेज पर कदम रखा।
गोदभराई में ठुमके लगाते दिखीं श्रद्धा आर्या
श्रद्धा आर्या की गोदभराई से जुड़ी तस्वीरें और वीडियोज खूब वायरल हो रहे हैं। अपने एक वीडियो में श्रद्धा आर्या पति राहुल नागल संग ठुमके लगाते दिखाई दीं। हालांकि वह धीरे-धीरे डांस कर रही थीं।
ऐसा देश जिसकी नहीं है कोई राजधानी, जानें नाम
Jan 18, 2025
गुस्से में लाल-पीली होकर पार्टी से निकली सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर ने जल्दबाजी में कार में बैठाया
महिलाओं की प्रजनन क्षमता को बढ़ाने में कारगर साबित होते हैं ये 4 योगासन, बिना दिक्कत पूरा होगा मां बनने का सपना
मामू सैफ अली खान से मिलने पहुंची नन्ही सी इनाया, मम्मी सोहा की उंगली पकड़कर अस्पताल के अंदर दौडी
CBSE Board में इससे कम नंबर आने पर छात्र हो जाएंगे फेल, यहां देखें सब्जेक्ट वाइज पासिंग मार्क्स
भूलकर भी ना छोड़ें मौका, हर हाल में लगाएं महाकुंभ में डुबकी, मान लें जया किशोरी की बात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited