Top 7 TV Gossips: TMKOC में दयाबेन की वापसी का सच आया सामने, BB 18 में अविनाश ने कही ईशा से दिल की बात

Top 7 TV Gossips 7 November, 2024: टीवी से आज भी कई बड़ी और दिलचस्प बातें सुनने को मिल रही हैं। जहां एक तरफ असित मोदी ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन की वापसी का सच जाहिर किया है। वहीं 'बिग बॉस 18' में अविनाश मिश्रा ने ईशा सिंह से दिल की बात कही है।

7 नवंबर से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें
01 / 08

7 नवंबर से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें

Top 7 TV Gossips 7 November, 2024: टीवी का गलियारा रोज की तरह आज भी बड़ी खबरों से भरा पड़ा है। इसके सितारों से लेकर टीवी शोज तक चर्चा में बने हुए हैं। जहां एक तरफ दिव्या अग्रवाल का गुस्सा सुर्खियों में आ गया है तो वहीं 'बिग बॉस 18' में अविनाश मिश्रा ने ईशा सिंह से अपने दिल की बात कही है। इससे इतर सुरभि ज्योति ने अपनी मेहंदी से जुड़ी जलक साझा की है जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। तो चलिए एक नजर डालते हैं टीवी से जुड़ी इन 7 बड़ी खबरों पर-और पढ़ें

पंड्या स्टोर एक्ट्रेस ने बताया कंवर ढिल्लों और एलिस कौशिक के रिश्ते का सच
02 / 08

'पंड्या स्टोर' एक्ट्रेस ने बताया कंवर ढिल्लों और एलिस कौशिक के रिश्ते का सच

'पंड्या स्टोर' एक्ट्रेस शिल्पा एस राव ने टेली चक्कर संग बातचीत में कंवर ढिल्लों और एलिस कौशिक के रिश्ते का सच बताया है। उन्होंने कहा, "मुझे वो दो गुड-लुकिंग लोग हैं, जो एक-दूजे की ओर आकर्षित हैं। एलिस ने अपनी जिंदगी में बहुत कुछ गंवाया है, लेकिन वो अब अपनी जिंदगी में चीजें चाह रही है। कंवर ने यही बोला था एलिस से कि मैं आप जैसी लड़की को डेट करना चाहूंगा और ऐसे ही बोला भी गया था। कंवर ने एलिस का हर तरीके से बहुत ख्याल रखा है।"और पढ़ें

टीवी स्टार्स के साथ बॉलीवुड में होता है भेदभाव
03 / 08

टीवी स्टार्स के साथ बॉलीवुड में होता है भेदभाव

रिद्धी डोगरा ने बॉलीवुड में टीवी स्टार्स के साथ होने वाले भेदभाव पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा, "वो लोग आपको कहेंगे कि आप बहुत अच्छे कलाकार हैं। लेकिन जब आप रूम से चले जाएंगे और आपको अगले दिन पता चलेगा कि वो लोग आपको नहीं लेंगे, क्योंकि आपने टीवी किया हुआ है।"

शहजादा धामी की आंखों में खोईं प्रतीक्षा होनमुखे
04 / 08

शहजादा धामी की आंखों में खोईं प्रतीक्षा होनमुखे

'बिग बॉस 18' से शहजादा धामी की छुट्टी हो चुकी है। लेकिन इस घड़ी में उनकी खास दोस्त प्रतीक्षा होनमुखे ने उनका साथ बिल्कुल भी नहीं छोड़ा। प्रतीक्षा होनमुखे ने शहजादा धामी संग फोटो शेयर की, जिसमें वह शहजादा की ओर देखती नजर आईं। प्रतीक्षा ने फोटो के कैप्शन में लिखा, "तुमने बहुत अच्छा किया था।"

शार्दुल पंडित के पॉडकास्ट को बीच में ही छोड़कर चली गईं दिव्या अग्रवाल
05 / 08

शार्दुल पंडित के पॉडकास्ट को बीच में ही छोड़कर चली गईं दिव्या अग्रवाल

दिव्या अग्रवाल से जुड़ा हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह शार्दुल पंडित के एक सवाल पर बुरी तरह भड़क गईं और उसे बीच में ही छोड़कर चली गईं। वहीं शार्दुल के चेहरे पर भी गुस्सा नजर आया। इस वीडियो को देख कई यूजर्स ने लिखा कि ये पब्लिसिटी स्टंट है और वीडियो पर व्यूज पाने का तरीका है।

सुरभि ज्योति ने दिखाई मेहंदी की झलक
06 / 08

सुरभि ज्योति ने दिखाई मेहंदी की झलक

सुरभि ज्योति ने अपनी मेहंदी से जुड़ा वीडियो शेयर किया है, जो कि देखते ही देखते वायरल हो गया। जहां एक तरफ सुरभि ज्योति पिया के नाम की मेहंदी लगवाती नजर आईं तो वहीं सब उनकी खुशी में खुश होते नजर आए।

बिग बॉस 18 में अविनाश मिश्रा ने कहा ईशा सिंह को दिल की बात
07 / 08

'बिग बॉस 18' में अविनाश मिश्रा ने कहा ईशा सिंह को दिल की बात

'बिग बॉस 18' का एक प्रोमो वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह से दिल की बात कहते नजर आए। यहां तक कि अविनाश ने एलिस के लिए पंजाबी भाषा भी सीखी। उन्होंने पंजाबी में ही ईशा सिंह से कहा, "तू बड़ी सोहनी लगदी है, तेरी अखियां बड़ी प्यारी हैं। त्वाडा दिल चंगा है।" अविनाश की ये बातें सुनकर ईशा सिंह शर्मा जाती हैं।और पढ़ें

टीवी स्टार्स के साथ बॉलीवुड में होता है भेदभाव
08 / 08

टीवी स्टार्स के साथ बॉलीवुड में होता है भेदभाव

रिद्धी डोगरा ने बॉलीवुड में टीवी स्टार्स के साथ होने वाले भेदभाव पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा, "वो लोग आपको कहेंगे कि आप बहुत अच्छे कलाकार हैं। लेकिन जब आप रूम से चले जाएंगे और आपको अगले दिन पता चलेगा कि वो लोग आपको नहीं लेंगे, क्योंकि आपने टीवी किया हुआ है।"

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited