Top 7 TV Gossips: 'कुमकुम भाग्य' के बंद होने पर अबरार काजी ने तोड़ी चुप्पी, मुनव्वर की याद में बेताब हुईं मेहजबीन

Top 7 TV Gossips 8 February, 2o25: टीवी की दुनिया से आज कई बड़ी खबरें सुनाई दे रही हैं। जहां एक तरफ सोनी टीवी पर जल्द ही गणेश भगवान और कार्तिकेय की गाथा शुरू होने वाली है। वहीं दूसरी ओर उर्वशी ढोलकिया ने बताया है कि तलाक के बाद उन्होंने खुद को दुनिया से दूर कर लिया था।

8 फरवरी से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें
01 / 08

8 फरवरी से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें

Top 7 TV Gossips 8 February, 2o25: टीवी की दुनिया हमेशा ही बड़ी खबरों से भरी रहती है। आज भी मुनव्वर फारूकी-मेहजबीन कोटवाला से लेकर उर्वशी ढोलकिया जैसे कई सितारे इसके चर्चा में बने हुए हैं। जहां मेहजबीन कोटवाला को अपने पति मुनव्वर फारूकी की याद सता रही है। वहीं उर्वशी ढोलकिया ने बताया कि कैसे 18 साल की उम्र में तलाक होने के बाद उन्होंने खुद को दुनिया से अलग कर लिया था। इससे इतर 'कुमकुम भाग्य' के बंद होने पर अबरार काजी ने चुप्पी तोड़ी है। तो चलिए एक नजर डालते हैं इन खबरों पर-

मेघा बरसेंगे में होई नई एंट्री
02 / 08

'मेघा बरसेंगे' में होई नई एंट्री

'मेघा बरसेंगे' में जल्द ही स्नेहा जैन की एंट्री होने वाली है। लेकिन वह शो में बतौर विलेन नजर आएंगी, जो मेघा और अर्जुन की जिंदगी में तूफान मचाने की कोशिश करेंगी।

तलाक के बाद टूट गई थीं उर्वशी ढोलकिया
03 / 08

तलाक के बाद टूट गई थीं उर्वशी ढोलकिया

उर्वशी ढोलकिया ने बताया कि उनकी शादी 16 साल की उम्र में हो गई थी और दो साल में उनका तलाक हो गया था। इस बात से उर्वशी ढोलकिया टूट गई थीं। एक्ट्रेस ने मामले पर कहा, "एक वक्त था, जब मैंने खुद को कमरे में बंद कर लिया था। मैंने खुद को कैद कर लिया था और किसी से भी बात नहीं की थी।

कॉन्सर्ट में चोटिल हुए अली मर्चेंट
04 / 08

कॉन्सर्ट में चोटिल हुए अली मर्चेंट

अली मर्चेंट हाल ही में अपने एक कॉन्सर्ट के दौरान चोटिल हो गए। अली मर्चेंट ने इस बारे में बताया कि मैं एक शो में था, तभी मुझे बैक में कुछ अजीब सा महसूस हुआ। मेरी मांसपेशियों में तकलीफ बढ़ गई। दर्द इतना ज्यादा था कि मैं हिल भी नहीं पा रहा था। मुझे एक ही पॉजिशन में रहना पड़ा, क्योंकि जरा सी हरकत भी तकलीफ दे रही थी।

टीवी पर वापसी करेंगे आशीष चौधरी
05 / 08

टीवी पर वापसी करेंगे आशीष चौधरी

टीवी पर आशीष चौधरी जल्द ही वापसी करने वाले हैं। बताया जा रहा है कि उन्होंने जीटीवी के अपकमिंग शो के लिए मॉकशूट किया है। हालांकि अभी तक उस शो का नाम सामने नहीं आया है।

कुमकुम भाग्य से एग्जिट पर बोले अबरार काजी
06 / 08

'कुमकुम भाग्य' से एग्जिट पर बोले अबरार काजी

'कुमकुम भाग्य' से अबरार काजी की छुट्टी होने वाली है। इस बात पर एक्टर ने कहा, "मेरा शो में अनुभव अच्छा रहा है। मुझे लग रहा था कि फैसला आईपीएल के बाद होगा, लेकिन अब ये लिया जा चुका है। मुझे खुशी है कि मैंने अपने किरदार के साथ न्याय किया है।"

सोनी टीवी पर जल्द शुरू होगा नया पौराणिक शो
07 / 08

सोनी टीवी पर जल्द शुरू होगा नया पौराणिक शो

सोनी टीवी ने हाल ही में नए शो का ऐलान किया है। दरअसल, सोनी टीवी पर जल्द ही 'गणेश कार्तिकेय' शुरू होने वाला है। इस ऐलान के बाद से ही दर्शकों में भी काफी उत्साह है।

मेहजबीन कोटवाला को सताई मुनव्वर फारूकी की याद
08 / 08

मेहजबीन कोटवाला को सताई मुनव्वर फारूकी की याद

मुनव्वर फारूकी इन दिनों विदेश में मौजूद हैं। वहीं उनकी फैमिली मुंबई में है। लेकिन उनकी पत्नी मेहजबीन कोटवाला को पल-पल मुनव्वर फारूकी की याद सता रही है। उन्होंने परिवार संग मुनव्वर फारूकी को वीडियो कॉल किया, जिसका स्क्रीनशॉट शेयर कर मेहजबीन कोटवाला ने लिखा, "मिस यू एम।"

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited