Top 7 TV Gossips: 'अनुपमा' का जीना मुहाल करने एंट्री मारेगी ये हसीना, काम्या ने फिर लगाई विवियन को लताड़
Top 7 TV Gossips 8 January, 2025: टीवी का गलियारा रोज की तरह आज भी बड़ी खबरों से भरा हुआ है। जहां एक तरफ काम्या पंजाबी ने विवियन डीसेना को एक बार फिर लताड़ लगाई है। वहीं दूसरी ओर 'अनुपमा' में नई एक्ट्रेस की एंट्री होने वाली है।
Updated Jan 8, 2025 | 04:38 PM IST
टीवी की 8 जनवरी से जुड़ी 7 बड़ी खबरें
Top 7 TV Gossips 8 January, 2025: टीवी स्टार्स और इसके शोज हमेशा ही चर्चा में बने रहते हैं। आए दिन कोई न कोई स्टार चर्चा में आ जाता है। आज का हाल भी कुछ ऐसा ही नजर आ रहा है। जहां एक तरफ 'अनुपमा' में नई एंट्री होने वाली है, जो शो में अनुपमा का जीना मुहाल कर सकती है। वहीं दूसरी ओर काम्या पंजाबी ने एक बार फिर से विवियन डीसेना को लताड़ लगाई है। इससे इतर हिना खान ने ब्राउन ड्रेस में अपनी फोटो पोस्ट की है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लगीं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन फोटोज पर-
काम्या पंजाबी ने विवियन डीसेना पर कसा तंज
काम्या पंजाबी की फटकार के बाद विवियन डीसेना ने उनकी दोस्ती पर सवाल उठा दिया। यहां तक कि मेकर्स को भी चुनौती दी। लेकिन अब काम्या पंजाबी ने विवियन डीसेना को फटकारते हुए लिखा, "अरे मैं वही थी ना, तुम्हारे सामने खड़ी थी। मुझे मुंह पर बोल देते ये सब। पर नहीं बोल पाए। जहां खेलनी चाहिए, वहां खेलो गेम प्यारे।"
उर्फी जावेद की आंख पर लगी चोट
टीवी की मशहूर एक्ट्रेस उर्फी जावेद पर मुसीबत आ पड़ी है। उनकी आंख पर बुरी तरह चोट लग गई और आंख के चारों ओर काला घेरा हो गया है। एक्ट्रेस ने इससे जुड़ी अपनी तस्वीरें भी शेयर कीं जिसमें उन्होंने लिखा, "मैंने अपने आप को बुरी तरह माल लिया। मेरी आंख के पास मौजूद एरिया पूरी तरह काला पड़ गया है।"
ब्राउन ड्रेस में कातिलाना लगीं हिना खान
हिना खान ने कैंसर के बीच भी अपने आप को झुकने नहीं दिया। एक्ट्रेस ने हाल ही में एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह ब्राउन ड्रेस में नजर आईं। फोटो में हिना खान का कातिलाना अंदाज तारीफ के लायक रहा।
इस टीवी शो के साथ छोटे पर्दे पर तूफान मचाएंगे शब्बीर आहलुवालिया
टीवी के मशहूर एक्टर शब्बीर आहलुवालिया जल्द ही छोटे पर्दे पर वापसी करने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शब्बीर आहलुवालिया का नया शो सोनी सब पर रिलीज होगा, जिसका नाम है, "फैमिलीपंती: मैडनेस का नया एड्रेस।"
'अनुपमा' में होगी इस हसीना की एंट्री
'अनुपमा' में एक साथ कई नए सितारों की एंट्री होने वाली है। जल्द ही रुपाली गांगुली के शो में अल्का कौशल कदम रखती नजर आएंगी। माना जा रहा है कि वह प्रेम की दादी का रोल निभा सकती हैं।
इस दिन शुरू होगा 'लाफ्टर शेफ 2'
'लाफ्टर शेफ' अपने नए सीजन के साथ तूफान मचाने के लिए तैयार है। खास बात तो यह है कि इसकी रिलीज डेट भी सामने आ गई है। बताया जा रहा है कि 25 जनवरी से कलर्स टीवी पर शुरू होगा और बिग बॉस 18 को रिप्लेस करेगा।
समलैंगिक विवाह पर पुनर्विचार याचिका खारिज, सुप्रीम कोर्ट अपने फैसले पर नहीं करेगा विचार
मेरठ में 5 लोगों की हत्या, बेड के अंदर मिलीं डेडबॉडी; एक दिन से लापता था पूरा परिवार
'दिल्ली चुनाव में केजरीवाल को सता रहा हार का डर, बिहार के लोगों का कर रहे अपमान', नड्डा ने शेयर किया Video
Shocking! 'उसके दोस्त मेरा बलात्कार करते हैं, वह सऊदी अरब से देखता है', महिला ने पति पर लगाया आरोप
Delhi: मानसरोवर मेट्रो स्टेशन के पास कारखाने में लगी आग, जिंदा जल गया युवक
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited