Top 7 TV Gossips: 'कुंडली भाग्य' का टीवी से कटेगा पत्ता, BB 18 में सारा के बाद एक और शख्स पर गिरी गाज

Top 7 TV Gossips 8 November, 2024: टीवी की दुनिया हमेशा ही बड़ी खबरों से भरी रहती है। आज का हाल भी कुछ ऐसा ही नजर आ रहा है। जहां एक तरफ मुनव्वर फारूकी लॉरेंस विश्नोई से धमकी मिलने के बाद कड़ी सुरक्षा में नजर आए। वहीं दूसरी ओर 'बिग बॉस 18' से एक और कंटेस्टेंट का पत्ता कटा है।

8 नवंबर से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें
01 / 08

8 नवंबर से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें

Top 7 TV Gossips 8 November, 2024: टीवी इंडस्ट्री को भले ही छोटा पर्दा कहा जाता है, लेकिन हमेशा यहां से बड़ी-बड़ी खबरें ही सुनाई देती हैं। आए दिन इंडस्ट्री के सितारों या फिर इसके शोज के बारे में कुछ न कुछ सुनने को जरूर मिलता है। आज का हाल भी कुछ ऐसा ही नजर आ रहा है। जहां एक तरफ सुंबुल तौकीर खान ने ट्रोल्स का मुंह बंद करा दिया है। वहीं दूसरी ओर 'कुंडली भाग्य' को लेकर अटकलें लग रही हैं कि शो जल्द ही बंद होने वाला है। तो चलिए एक नजर डालते हैं टीवी से जुड़ी आज की 7 बड़ी खबरों पर-और पढ़ें

सुंबुल तौकीर खान ने ट्रोल्स का किया मुंह बंद
02 / 08

सुंबुल तौकीर खान ने ट्रोल्स का किया मुंह बंद

सुंबुल तौकीर खान पर ट्रोल ने आरोप लगाया था कि उन्होंने हाइप बनाने के लिए #Sumaan (सुंबुल तौकीर खान और फहमान खान) का इस्तेमाल किया था। साथ ही ये तक कहा था कि उन्हें हमेशा ही अपने को-स्टार्स की जरूरत पड़ती है। इसपर सुंबुल तौकीर खान ने जवाब दिया, "मैं समझती हूं कि आपकी जिंदगी बोरिंग है, लेकिन मेरे बारे में बकवास किसी भी चीज को रोचक नहीं बनाएगा। काम धंधा करो, पैसे कमाओ, जियो और जीने दो।"और पढ़ें

कुंडली भाग्य होगा बंद
03 / 08

'कुंडली भाग्य' होगा बंद?

जीटीवी पर जल्द ही 'जाने अनजाने हम मिले' शुरू होने वाला है, जिसे लेकर खबर आ रही है कि शो 'कुंडली भाग्य' को रिप्लेस करने वाला है। इससे अटकलें लगने लगी थीं कि 'कुंडली भाग्य' बंद होने वाला है। हालांकि ऐसा कुछ नहीं है। जहां अब 'जाने-अनजाने हम मिले' 9:30 बजे रात में आएगा तो वहीं 'कुंडली भाग्य' 10:00 बजे रात में टेलीकास्ट होगा।और पढ़ें

रजत दलाल के व्यवहार पर फूटा इस कंटेस्टेंट का गुस्सा
04 / 08

रजत दलाल के व्यवहार पर फूटा इस कंटेस्टेंट का गुस्सा

'बिग बॉस 18' के रजत दलाल के व्यवहार को लेकर रिंकू धवन ने तंज कसा है। रिंकू धवन ने रजत दलाल के व्यवहार पर कहा, "हे भगवान, उनका इतना गुस्से वाला व्यवहार है। हमने दूसरे कंटेस्टेंट्स को भी देखा है। लेकिन जिस तरह से वो बर्ताव कर रहे हैं, वो बहुत गुस्से वाला है।"

बिग बॉस 18 से कटा एक और कंटेस्टेंट का पत्ता
05 / 08

'बिग बॉस 18' से कटा एक और कंटेस्टेंट का पत्ता

'बिग बॉस 18' से कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि एक्ट्रेस सारा अरफीन खान को बाहर कर दिया गया है। वहीं हाल ही में एक और कंटेस्टेंट एविक्ट हो गया। वह कोई और नहीं बल्कि अरफीन खान हैं। उनके एविक्शन से फैंस भी हैरान हैं।

नीति टेलर ने स्वैग के साथ मनाया अपना जन्मदिन
06 / 08

नीति टेलर ने स्वैग के साथ मनाया अपना जन्मदिन

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस नीति टेलर का आज जन्मदिन है, जिसे उन्होंने धूमधाम से सेलिब्रेट किया है। नीति टेलर ने अपने बर्थडे सेलिब्रेशन से जुड़ा वीडियो भी शेयर किया है, जो खूब सुर्खियां बटोर रहा है।

लॉरेंस विश्नोई से धमकी मिलने के बाद कड़ी सुरक्षा में दिखे मुनव्वर फारूकी
07 / 08

लॉरेंस विश्नोई से धमकी मिलने के बाद कड़ी सुरक्षा में दिखे मुनव्वर फारूकी

'बिग बॉस 17' के विजेता मुनव्वर फारूकी को भी लॉरेंस विश्नोई से जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। इन धमकियों के बाद मुनव्वर फारूकी पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच नजर आए। मुनव्वर से जुड़ी कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिसमें वह अंधेरी में पुलिसवालों के साथ नजर आए।

नितिन चौहान का हुआ निधन
08 / 08

नितिन चौहान का हुआ निधन

'स्प्लिट्सविला' विजेता और 'क्राइम पैट्रोल' एक्टर नितिन चौहान का निधन हो गया है। वह अपने मुंबई स्थित फ्लैट पर मृत पाए गए थे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नितिन चौहान ने खुदकुशी की थी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited