होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

Top 7 TV Gossips: अविनाश को विवियन की पत्नी ने कहा धोखेबाज, करण-दिव्यांका के बीच आग लगाएंगी उर्वशी ढोलकिया

Top 7 TV Gossips 9 December 2024: टीवी का गलियारा हमेशा ही बड़ी खबरों से भरा रहता है। आज का हाल भी कुछ ऐसा ही नजर आ रहा है। जहां एक तरफ अविनाश मिश्रा पर विवियन डीसेना की पत्नी ने गुस्सा जाहिर किया है। वहीं दूसरी ओर सुनील पाल के किडनैपर्स की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है।

9 दिसंबर से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें 9 दिसंबर से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें
01 / 08
Share

9 दिसंबर से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें

Top 7 TV Gossips 9 December 2024: टीवी की दुनिया हमेशा ही बड़ी खबरों से भरी रहती है। आए दिन टीवी से जुड़ी बड़ी-बड़ी खबरें लोगों को सुनाई देती हैं। ऐसा ही हाल आज का भी नजर आ रहा है। जहां एक तरफ विवियन डीसेना की पत्नी ने अविनाश मिश्रा को धोखेबाज कहा है। वहीं दूसरी ओर करण पटेल और दिव्यांका त्रिपाठी के नए शो में उर्वशी ढोलकिया की एंट्री होने वाली है। इसी तरह की कई बड़ी खबरें लेकर आज हम आपके पास आए हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन खबरों पर-

रुपाली गांगुली ने बेटे पर लुटाया प्यार रुपाली गांगुली ने बेटे पर लुटाया प्यार
02 / 08
Share

रुपाली गांगुली ने बेटे पर लुटाया प्यार

रुपाली गांगुली ने अपने बेटे के साथ फोटो पोस्ट कर उसपर प्यार लुटाया है। रुपाली गांगुली ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, "मेरे जीवन की सबसे कीमती ट्रॉफी। मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा अवॉर्ड, मेरा गर्व और मेरी खुशी। मेरा रुद्रांश।"

03 / 08
Share

इस हसीना की गेम पर फिदा हुए रवि किशन

रवि किशन 'बिग बॉस 18' के कुछ एपिसोड्स का बतौर होस्ट हिस्सा बने थे। वहीं अब उन्होंने चुम दरांग के गेम की तारीफ की। रवि किशन का कहना है, "बहुत सारे ऐसे कंटेस्टेंट्स हैं जो फिनाले तक जा सकते हैं। चुम भी लोगों को हैरान कर सकती है। चुम का एक स्ट्रॉन्ग स्टैंड है। वो उत्तर-पूर्व की लड़की है और उसका मजबूत नजरिया बाहर आ रहा है।"

04 / 08
Share

सुनील पाल की फिरौती की रकम से किडनैपर्स ने खरीदी ज्वैलरी

सुनील पाल के किडनैपर्स की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है, जिसमें वे मेरठ की एक दुकान से 4 लाख की ज्वैलरी खरीदते नजर आए। इसके अलावा 2.25 लाख रुपये उन्होंने दूसरे स्टोर में खर्च किया। बताया जा रहा है कि किडनैपर्स ने बिल सुनील पाल के नाम का बनाने के लिए कहा था।

05 / 08
Share

गौहर खान ने किया विवियन डीसेना को सपोर्ट

'बिग बॉस 18' में गेम के बदलते रुख के बीच विवियन डीसेना को एक और स्टार का सपोर्ट मिला, जो कोई और नहीं बल्कि गौहर खान हैं। गौहर खान ने एक्टर के सपोर्ट में लिखा, "ये चीज अच्छी लगी कि विवियन डीसेना कितने समझदार, ईमानदार और सच्चे हैं।"

06 / 08
Share

अविनाश मिश्रा पर फूटा विवियन डीसेना की पत्नी का गुस्सा

'बिग बॉस 18' में अविनाश मिश्रा आज के एपिसोड में विवियन डीसेना को नॉमिनेट करते नजर आएंगे। इस बात पर एक दर्शक ने वीडियो शेयर कर कहा कि अगर अविनाश को करण और शिल्पा से परेशानी थी तो उन्हें नॉमिनेट करना चाहिए था। उस दर्शक की रील साझा कर नौरान अली ने अविनाश मिश्रा के लिए #धोखेबाज दोस्त, धोखेबाज अविनाश जैसे शब्द इस्तेमाल किये।

07 / 08
Share

जरूरतमंदों के मसीहा बने सनी आर्या

'बिग बॉस 17' से फेम बटोरने वाले सनी आर्या गरीबों के लिए मसीहा बने। उन्होंने 1 दिसंबर से करीब 5 दिसंबर तक दिल्ली के उत्तम नगर में फ्री आई चेकअप कैंप लगवाया, जिसमें करीब 700 लोगों ने अपनी आंखों की जांच कराई। यहां तक कि उन्होंने विकलांग लोगें के लिए व्हीलचेयर भी बांटी।

08 / 08
Share

दिव्यांका-करण के नए शो में हुई इस हसीना की एंट्री

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी और करण पटेल जल्द ही एकता कपूर के नए शो के साथ दस्तक देने वाले हैं। वहीं खबर ये भी आ रही है कि उनके नए शो में उर्वशी ढोलकिया की भी एंट्री होगी, जो शो में विलेन के तौर पर नजर आ सकती हैं।

लेटेस्ट न्यूज

Eid Wishes to Colleagues: दफ्तर के सहकर्मियों को देना चाहते हैं ईद की बधाई, तो सोशल मीडिया पर शेयर करें ये मुबारकबाद संदेश, यहां से डाउनलोड करें फोटोज

Gangaur Mehndi Design 2025: गोरे हाथों में सजाएं बन्ना-बन्नी तो मोर, कमल की ट्रेंडी मेहंदी, गणगौर के लिए सेलेक्ट करें, सिंपल, ईजी, लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन फोटो

Who Won Yesterday IPL Match (30 March 2025), RR vs CSK: कल का मैच कौन जीता? Rajasthan Royals vs Chennai Super Kings, राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स मैच में राजस्थान ने मारी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स

मेरठ सांसद अरुण गोविल ने सौरभ हत्याकांड के आरोपी मुस्कान और साहिल को भेंट की 'रामायण'

Happy Gangaur 2025 Wishes in Hindi: इन चुनिंदा मैसेज, कोट्स के जरिए अपनों को दें गणगौर पूजा की शुभकामनाएं, भेजें ये संदेश, कोट्स