Top 7 TV Gossips: कैंसर ग्रस्त हिना खान ने साड़ी पहन दिखाई नजाकत, सौतन का मुंह खरोंच चुकी हैं रुपाली गांगुली!

Top 7 TV Gossips 9 November 2024: टीवी का गलियारा हमेशा ही बड़ी खबरों से भरा रहता है। 'अनुपमा' फेम रुपाली गांगुली की सौतेली बेटी ने उनपर फिर से आरोप लगाए हैं। साथ ही कहा है कि उन्होंने अश्विन के वर्मा की एक्स पत्नी पर हमला किया था। वहीं हिना खान ने अपनी एक फोटो शेयर की है।

9 नवंबर से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें
01 / 08

9 नवंबर से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें

Top 7 TV Gossips 9 November 2024: टीवी इंडस्ट्री में आए दिन इसके सितारे या शोज चर्चा में बने रहते हैं। हमेशा ही टीवी इंडस्ट्री से बड़ी-बड़ी खबरें ही सुनने को मिलती हैं। आज का हाल भी कुछ ऐसा ही दिखाई दे रहा है। जहां एक तरफ हिना खान ने साड़ी पहनकर अपनी नजाकत दिखाई है। वहीं दूसरी ओर ईशा वर्मा ने रुपाली गांगुली पर अश्विन के वर्मा की एक्स पत्नी पर हमला करने का आरोप लगाया है। इसी तरह की कई बड़ी खबरें लेकर आज हम आपके पास आए हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन खबरों पर-और पढ़ें

डिप्रेशन से जूझ रहे थे नितिन चौहान
02 / 08

डिप्रेशन से जूझ रहे थे नितिन चौहान

एक्टर नितिन चौहान बीते दिन अपने मुंबई वाले फ्लैट पर मृत पाए गए। उनकी जांच में लगी पुलिस ने इस बात का खुलासा किया है कि वह इंडस्ट्री में काम न मिलने की वजह से डिप्रेशन से जूझ रहे थे।

हिना खान ने साड़ी में दिखाई नजाकत
03 / 08

हिना खान ने साड़ी में दिखाई नजाकत

हिना खान ने अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह साड़ी पहन नजाकत दिखाती नजर आईं। हिना खान की तस्वीर देख फैंस उनकी तारीफें करते नहीं रुक रहे हैं।

बीवी को उमरा कराने ले गए आदिल खान दुर्रानी
04 / 08

बीवी को उमरा कराने ले गए आदिल खान दुर्रानी

आदिल खान दुर्रानी अपनी बीवी सोमी खान के साथ उमरा करने मक्का शरीफ पहुंचे हैं। आदिल खान दुर्रानी ने इससे जुड़ा वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि एक ये वादा मैंने किया था।

सुरभि ज्योति ने शेयर किया हल्दी का वीडियो
05 / 08

सुरभि ज्योति ने शेयर किया हल्दी का वीडियो

सुरभि ज्योति लगातार अपनी शादी से जुड़े वीडियोज और फोटोज शेयर कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने अपने हल्दी का वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह बेहद खुश नजर आईं। सुरभि ज्योति ने हल्दी में जमकर डांस भी किया।

अश्विन के वर्मा की पहली पत्नी संग मारपीट कर चुकी हैं रुपाली गांगुली
06 / 08

अश्विन के वर्मा की पहली पत्नी संग मारपीट कर चुकी हैं रुपाली गांगुली

रुपाली गांगुली की सौतेली बेटी ईशा वर्मा ने फिर एक इंटरव्यू दिया। उन्होंने बताया कि जब वह अपनी मां के साथ मुंबई में दादा-दादी से मिलने गई थीं। लेकिन तभी वहां पर रुपाली गांगुली आ गईं और उनकी मां से लड़ने लगीं। ईशा वर्मा ने कहा, "उन्होंने मेरी मां के चेहरे को खरोंचा। मुझे आज भी अच्छे से याद है कि मैं बहुत डरी हुई थी।"और पढ़ें

नो फिल्टर लुक में भी कमाल लगीं जैस्मिन भसीन
07 / 08

नो फिल्टर लुक में भी कमाल लगीं जैस्मिन भसीन

जैस्मिन भसीन ने अपना एक वीडियो इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया, जिसमें वह बगैर मेकअप और फिल्टर के भी प्यारी लगीं। जैस्मिन भसीन हाल ही में पंजाबी मूवी में नजर आई थीं।

सना सुल्तान ने पति संग की मक्का शरीफ की जियारत
08 / 08

सना सुल्तान ने पति संग की मक्का शरीफ की जियारत

सना सुल्तान ने मोहम्मद वाजिद संग मदीना शरीफ में निकाह पढ़ा था। खास बात तो यह है कि उन्होंने हाल ही में पति के साथ मक्का शरीफ की जियारत भी की। उन्होंने ये तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited