Top 7 TV News 22 July: गोविंद संग अपने रिश्ते पर बोलीं आरती सिंह, टीवी इंडस्ट्री को बाय-बाय बोल गईं कविता कौशिक

Top 7 TV News 22 July: आज टीवी की दुनिया में कई खबरें सुनने को मिली। जहां एक तरह आरती सिंह ने गोविंदा संग अपने रिश्ते पर बात की वहीं कविता कौशिक टीवी की दुनिया को टाटा बाय-बाय बोल चुकी हैं। आइए पढ़ते हैं।

22 जुलाई से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें
01 / 08

22 जुलाई से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें

Top 7 TV News 22 July: आज टीवी की दुनिया में कई खबरें सुनने को मिली। जहां एक तरह आरती सिंह ने गोविंदा संग अपने रिश्ते पर बात की वहीं कविता कौशिक टीवी की दुनिया को टाटा बाय-बाय बोल चुकी हैं। इसके अलावा और भी बड़ी खबरों ने दर्शकों को टीवी की दुनिया से जोड़े रखा है। आइए पढ़ते हैं।

गोविंद संग अपने रिश्ते पर आरती सिंह
02 / 08

गोविंद संग अपने रिश्ते पर आरती सिंह

आरती सिंह ने मामा गोविंदा को लेकर कहा की, "उनका मेरे साथ तो कभी कुछ था ही नहीं। मैं उनसे बहुत प्यार करती हूं। मैं हमेशा से ही सबको बोलती थी कि मतलब उन्हें बहुत ख्याल रखा है और प्यार किया है।"

महाकाली के 7 सात साल पूरे होने पर सौरभ जैन ने मनाया जश्न
03 / 08

महाकाली के 7 सात साल पूरे होने पर सौरभ जैन ने मनाया जश्न

सौरभ जैन ने आज अपने इंस्टाग्राम पर महाकाली के ​7 सात साल पूरे होने का जश्न मनाया है। तस्वीरें शेयर कर लिखा "शो की शूटिंग के दौरान कुछ खूबसूरत लोगों के साथ कुछ अनदेखी, यादृच्छिक/आकस्मिक तस्वीरें।"

आसिम रियाज़ के साथ नियति फतनानी का झगड़ा
04 / 08

आसिम रियाज़ के साथ नियति फतनानी का झगड़ा

बता दें कि खतरों के खिलाड़ी 14 शूटिंग के दौरान नियति ने आसिम का मजाक उड़ाया था, जो बिग बॉस स्टार को पसंद नहीं आया था।

कविता कौशिक ने टीवी इंडस्ट्री से ली विदाई
05 / 08

​कविता कौशिक ने टीवी इंडस्ट्री से ली विदाई

एक्ट्रेस कविता कौशिक ने टीवी इंडस्ट्री को छोड़ दिया है। इस पर बात करते हुए अभिनेत्री ने बताया कि 'टीवी तो मुझे करना ही नहीं है और मैं 30 दिनों तक लगातार काम नहीं कर सकती।

फहमान खान मारते थे खुदको थप्पड़
06 / 08

फहमान खान मारते थे खुदको थप्पड़

फहमान ने बताया कि इश्क में मरजावां के दौरान निर्देशक उनकी एक्टिंग से खुश नहीं रहते थे, इसलिए उनके साथ सेट पर बुरे तरीके से व्यवहार किया जाता था। उन्होंने यह भी बताया की वह खुद को मारते थे इसके लिए।

शहनाज गिल ने पिंक कुर्ते में ढाया कहर
07 / 08

शहनाज गिल ने पिंक कुर्ते में ढाया कहर

बिग बॉस 13 की प्रतियोगी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर गुलाबी कुर्ता सेट में एक मनमोहक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह पिंक कुर्ते में बिल्कुल बार्बी लग रही हैं।

दलजीत कौर ने बेटे के साथ तस्वीरें शेयर की
08 / 08

दलजीत कौर ने बेटे के साथ तस्वीरें शेयर की

टीवी की मशहूर अभिनेत्री दलजीत कौर इस समय अपने बेटे के साथ अकेले ज़िंदगी गुजार रही हैं, आज बेटे के साथ अभिनेत्री ने कुछ तस्वीरें साझा की हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited